22 Apr 2022 | 1 min Read
Tinystep
Author | 2578 Articles
एक शादीशुदा महिला के लिए माँ के साथ साथ एक कामकाजी महिला का भी फर्ज़ निभाना एक मुश्किल जिम्मेदारी है | आप इसे केवल अपने पति के सहयोग और प्यार के मजबूत सहारे के साथ ही इसे सम्पूर्णता से निभा पातीं हैं | आपके पति आपको हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं और कदम कदम पर आपका साथ निभाते हैं|
ये हैं वो 7 चीज़ें जिन बातों से पता चलता है कि आपके पति आपके लिए एक आधार स्तम्भ है:
आपको याद है न हर वो दिन ,जब काम का भार आपके लिए असहनीय था? ऐसा लगा था कि काम कभी ख़त्म नहीं होगा? और घर जाते समय आपको अपने परिवार के खाने की चिंता ने परेशान कर दिया था| वो किसी भी तरह पूरे परिवार के लिया खाना बना कर आपको खुश कर देते हैं| आपको पता है कि आप उनपर हर समय निर्भर रह सकती हैं| धुप हो या छाँव, आपके पति हमेशा, हर घड़ी आपके साथ हैं|
वो ये बात अच्छे से समझते हैं कि आपका काम उनके काम जितना ही महत्त्वपूर्ण और कठिन है| वो कभी तुलना नहीं करते| अपना काम आपसे बेहतर दिखाने की कोशिश नहीं करते पर आपके काम को समझते हैं|
वो कभी आपकी समस्याओं छोटा और बेमतलब नहीं समझते| वो आपकी बातें सुनने के लिए समय निकालते हैं और आपको सही और गलत में फ़र्क समझाते हैं पर ज़्यादातर समय आपका साथ देते हैं क्योंकि वो आपके प्यार करते हैं|
वो आपके काम और लोगों के बारे में आपकी चपड़-चपड़ सुनते हैं और कभी शिकायत नहीं करते| वो जानते हैं कि आप हताश हैं और अभी आपको बस कोई आपकी बात सुनने वाला चाहिए| वो हमेशा आपके साथ हैं|
जब भी आपको अपने काम पर ध्यान देने के लिए थोड़ी शांति की ज़रूरत होती है, तब आप बिना किसी चिंता के बच्चों का अच्छे से ध्यान रखने के लिए पति पर भरोसा कर सकती हैं|
जब भी आप अपने ज़रूरी कागज़ घर पर भूली हैं, कोई स्विच बंद करना भूल गई हों, या कोई भी काम करना भूल गई हों, वो आपकी जान बचा लेते हैं, बिलकुल एक हीरो की तरह|
दिन के अंत में, जब आप थक हार कर घर पहुँचती है तब आप जानती हैं कि वो आपका इंतज़ार कर रहे होंगे, और ये शायद उनकी सबसे अच्छी आदत है, बस आपके साथ रहना और हमेशा आपको सहारा देना|
आप भी जानतीं है कि आपके पति न सिर्फ आपके अच्छे दोस्त है बल्कि ऐसा कन्धा भी है, जिसपर आप थककर अपना सर रख सकतीं है | वह आपके जिंदगी में एक विश्वास लेकर आये है कि “मैं तुम्हारे साथ हर कदम पर हूं “और आप इस मूल मंत्र को जानकर अपना हर कदम मजबूती और विश्वास से उठाती हैं |
0
Like
0
Saves
0
Shares
A