• Home  /  
  • Learn  /  
  • बॉलीवुड एक्ट्रेस असिन को मिला प्यारा बर्थ डे गिफ़्ट घर आयी नन्ही परी
बॉलीवुड एक्ट्रेस असिन को मिला प्यारा बर्थ डे गिफ़्ट घर आयी नन्ही परी

बॉलीवुड एक्ट्रेस असिन को मिला प्यारा बर्थ डे गिफ़्ट घर आयी नन्ही परी

8 Apr 2022 | 1 min Read

Tinystep

Author | 2574 Articles

सोहा अली खान और एशा देओल के बाद एक और एक्ट्रेस बॉलीवुड मॉम के लिस्ट में जुड़ चुकी है। गजनी की एक्ट्रेस असिन ने मंगलवार 24 अक्टूबर को एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया। असिन 19 जनवरी 2016 में माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा के साथ परिणय सूत्र में बंधी थी।असिन और राहुल ने अपने घर आयी नन्ही परी की इस खुशखबरी को सोशल मीडिया के ज़रिये सब तक पहुंचाकर अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की। और एक और बड़ी बात यह है की कल 26 अक्टूबर को असिन का जन्मदिन भी है और किसी भी महिला के लिए इससे अच्छा जन्मदिन का तोहफा नहीं हो सकता।

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार, अक्षय कुमार असिन-राहुल और उनके घर के नन्ही परी से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे। अक्षय की गोद में असिन की प्यारी बेटी की पिक्स सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। आप भी देखिये अक्षय और असिन की बेटी की यह तस्वीर।

 

 हमारे टीम टाइनीस्टेप के तरफ से भी असिन और राहुल को ढ़ेर सारी बधाई !

A

gallery
send-btn