5 Apr 2022 | 1 min Read
Tinystep
Author | 2578 Articles
अगर गर्भावस्था में आप की त्वचा मे भारी बदलाव नज़र आ रहा है तो घबराइए नहीं । ये एक प्राकृतिक प्रक्रिया है जो हर एक महिला में होती है । क्या आपने मेलास्मा या त्वचा की भूरी रंगत के बारे में सुना है ? वैसे ये एक प्रकार का त्वचा संबन्धित रोग है जो ज़्यादातर डिलीवरी के बाद अपने आप ठीक हो जाता है । इसमें कई बार चेहरे की त्वचा प्रभावित होती है । चेहरे पर भूरे या काले धब्बे नज़र आते हैं । इसमें माथे, नाक के आस-पास और कभी-कभी दाँतों के आस-पास त्वचा प्रभावित होती है । इनमें खुजली तो नहीं होती परन्तु आपके आकर्षण में थोड़ी कमी ज़रूर आ सकती है । कुछ महिलाओं को हीन-भावना आ जाती है ।
कारण
सूरज के सामने ज़्यादा वक्त बिताना
आप की जानकारी के लिए हम ये बताना चाहेंगे की मेलानोसाइट्स नामक एक ख़ास प्रकार की कोशिका हमारे शरीर में पाई जाती है । इनसे शरीर में मेलानिन नामक रसायन पदार्थ उत्पन्न होता है । इससे त्वचा को उसकी रंगत मिलती है । अगर आप के शरीर में मेलानिन की मात्रा ज़्यादा है तो आप का रंग भूरा होता जायेगा । गर्भावस्था में मेलानोसाइट्स ज़रूरत से ज़्यादा मेलानिन को जन्म देते हैं । इसके साथ आपका धूप मे बाहर जाना मेलानोसाइट्स को और भी उत्तेजित कर देता है ।
इसके अन्य कारण हो सकते हैं, परिवार में किसी महिला का पूर्व बिगड़ा स्वास्थय या फिर हॉर्मोनल असंतुलन ।
वेरीकोज वेन्स जिसे मकड़ी नस भी कहते हैं , वे नसें होती हैं जो त्वचा की ऊपरी सतह से उभरी हुयी दिखाई देती हैं। अधिक दबाव पड़ने के कारण ये ऐसी नज़र आती हैं । इनकी नीली-बैगनी रंगत के कारण ये देखने में डरावनी नज़र आती हैं । परन्तु छूने में दर्द नहीं देती ।
चूँकि आप त्वचा में आये बदलाव के बारे में जान गए हैं , तो हम आपको इनसे निजात पाने के लिए कुछ नुस्खे भी बताएँगे ।
घर से बाहर निकलने से पहले चेहरे और हाथों पर सनस्क्रीन एस.पी.एफ लगाना मत भूलियेगा । हाथों को पूरी बाहों वाले कपड़े पहन कर ढके रखें ।
– प्रभावित त्वचा पर घृतकुमारी / अलो-वेरा जेल लगाएं और 10 -15 मिनट मालिश करें ।
– कठोर साबुन का प्रयोग न करें । कोमल साबुन प्रयोग करें ।
– आप केले को पीस कर उसे चेहरे पर लगा सकती हैं ।
आप चिंता न करें । ये परिवर्तन अस्थायी हैं । डिलीवरी के कुछ दिनों बाद आप अपनी पुरानी युवा त्वचा पा सकेंगी । लेकिन अपना ध्यान ज़रूर रखियेगा ।
0
Like
0
Saves
0
Shares
A