5 Apr 2022 | 1 min Read
Tinystep
Author | 2578 Articles
अपने बच्चे को जन्म देने के कुछ दिनों बाद जब आपने अपने बच्चे के साथ कुछ समय बिता लिए होंगे तो आपको अपने बच्चे के सर का अनोखा आकर नज़र आएगा जो की कुछ टेढ़ा-मेढ़ा रहेगा| परेशान ना हों!
आमतौर पर नवजात शिशुओं की खोपड़ी पूरी तरह कड़क नहीं होती और इसी कारण उन्हें माँ की कोक से निकालने में दिक्कतें नहीं आती क्योंकि बच्चे के निकलने का रास्ता काफ़ी पतला होता है और कड़क खोपड़ी के होने से बच्चे का निकलना मुश्किल हो सकता था| बच्चे की खोपड़ी पर दो मुलायम स्पॉट को फोंटनेल कहते हैं जो की बच्चे के दिमाग का विकास करने में मदद करते हैं| बच्चों की खोपड़ी को सही आकर लेने में कम से कम 9-18 महीने लग जाते हैं|
अगर आप ध्यान से देखें तो आपके बच्चे की खोपड़ी का पिछला और साइड का हिस्सा बाकी हिस्सों से चपटा दिखेगा, इसे पोज़िशनल प्लेजिओसेफाली(positional plagiocephaly) कहते हैं| इसके होने की कई सारी वजह हैं, सबसे सामान्य वजह है की बच्चे अधिक समय के लिए एक ही पोज़िशन में सोये रहते हैं| जब आप बच्चे को सोने के लिए लिटाती हैं तो उससे उसकी खोपड़ी की विशेष जगह पर दबाव पड़ता है और वो हिस्सा बाकी हिस्सों के मुकाबले चपटा हो जाता है| इसका दिमाग़ी विकास पर कोई असर नहीं होता, बच्चे का सर ज़्यादातर ऊपर की तरफ़ से चिपटा दीखता है, कुछ समय दें और उसका सर खुदसे अपना सही आकार ले लेगा|
पहली चीज़ जो आप कर सकती हैं वो अपने बच्चे के सोने के पोज़िशन को बदलते रहना| ध्यान दें की वो एक ही करवट में लम्बे समय के लिए ना रहें| आप अपने बच्चे को उनके पेट पर भी सुला सकती हैं ताकि उनके सर से कुछ प्रेशर कम हो| अगर बच्चे के 4 महीने होने के बाद भी उसका सर ठीक आकार में ना आये तो डॉक्टर का सुझाव होगा की आप बच्चे को हेलमेट पहनाएं| ये एक ऐसा हेलमेट होता है जिसे दिन के 23 घंटे पहन कर रहना पड़ता है जो बच्चे के सर को पुराना आकार दे सकता है लेकिन ये हेलमेट बच्चे के 1 साल होने के बाद काम नहीं करता|
क्रानिओसिनोस्टोसिस(Craniosynostosis)
कुछ केस में, बच्चों की खोपड़ी की हड्डियों के बीच सुटुरेस(sutures) जल्दी भर जाती हैं और ये कारण बच्चे की खोपड़ी को अजीब तरीके का आकर देता है जिससे वो क्रानिओसिनोस्टोसिस के शिकार हो जाते हैं| क्रानिओसिनोस्टोसिस होने से दिमाग का विकास आहिस्तगी से होता है, इसे डॉक्टर को दिखाना बेहद ज़रूरी है|
टॉर्टिकॉलिस(torticollis)
कभी कभार कुछ माँसपेशियों का डिफेक्ट आपके बच्चे के सर को एक तरफ झुका देता है जिसके कारण उनका सर का स्तन अजीब हो जाता है| ये फिज़िकल थेरेपी से ठीक किया जा सकता है|
0
Like
0
Saves
0
Shares
A