12 Apr 2022 | 1 min Read
Tinystep
Author | 2578 Articles
“जब तुम माँ बनोगी तब तुम्हें समझ आएगा” ये लाइन लकभग सारी मायें अपने बच्चों को बोलती आ रही हैं और जब भी बच्चे ये सुनते हैं वो चीड़ जाते हैं| आपकी माँ ने भी आपसे ये बात कभी ना कभी तो कही ही होगी, पहले ना सही लेकिन इस बात का सही मतलब आपको माँ बनने के बाद ही समझ आता है| तब आपको समझ आएगा की आपकी माँ ने आपके लिए जो कुछ भी किया और आपकी जितना परवाह की वो सब सही था|
1. “हे भगवान मैं तो बिलकुल अपनी माँ की तरह बात कर रही हूँ”
हर माँ के जीवन में ऐसा लम्हा ज़रूर आता है जब उसे एहसास होता है की जिस तरह से वो अपने बच्चे से बात कर रही है वो बिलकुल उसी तरह कर रही हैं जैसे उनकी माँ उनसे किया करती थीं और फ़िर उन्हें एहसास होता है की वो बिलकुल अपनी माँ की तरह बात कर रही हैं|
2. “लोगों के सामने खुजली करना बंद करो”
बच्चों को इस बात की बिलकुल समझ नहीं होती की वो क्या कर रहे हैं और क्यों कर रहे हैं, और यही कारण है की वो बिना किसी शर्म और लेहाज़ के सब लोगों के बीच में खुजली करते शर्माते नहीं| उनके ये आदत से आपको सबके सामने शर्मिंदा होना पड़ता है और इसी वजह से आपको उन्हें ये करने से रोकने के लिए उन्हें समझाना पड़ता है|
3. “जब मैं तुम्हारी उम्र की थी….”
ये पुरानी लाइन आपकी माँ ने आपसे कई बार बोली होगी और आपको इसे सुनकर चीड़ मचती होगी लेकिन अब जब आप खुद एक माँ हैं आपको समझ में आता होगा की आपकी माँ ऐसा क्यों बोलती थीं|
4. “मुझे उस दिन के बारे में नहीं सोचना जब तुम पैदा हुए थे”
बच्चे जो की इतने मासूम और प्यारे होते हैं, कभी-कभी अपनी माओं के लिए आफ़त बन जाते हैं| कभी-कभी तो ऐसा लगता है की उन्हें अपनी माओं को सताना और उनके धीरज का इम्तेहान लेना बहुत भाता है| तो अपने बच्चे से ऐसा कहना आपके लिए आम बात है और हमें पता है ये बातें आप गुस्से में कहती हैं|
5. “मुझे बिलकुल यकीन नहीं होता की तुमने मेरी कोक से जन्म लिया है”
जी हाँ ऐसी बातें कोई भी छिड़ी और गुस्से में होने वाली माँ अपने बच्चे को बोलेगी और कभी-कभी तो उनके बच्चे इतने शैतान होते हैं की उन्हें सच में यकीन नहीं होता की उसे इन्होंने जन्म दिया है|
मदरहुड चाहे जितना थकाने वाला क्यों ना हो, लेकिन हर माँ के लिए सबसे अनमोल पल होता है| आप ऐसी बातें बोल जाएंगी जिन्हें आपको नहीं कहनी चाहिए थी, ऐसी बात नहीं बोलेंगी जो आपको बोलनी चाहिए थी और ऐसे काम कर जाएंगी जिन्हें आपको नहीं करना छाइये था| लेकिन ये ध्यान में रखें की आप गुस्से में आकर अपने बच्चे को चाहे जो कह दें अंत में आप उससे अपनी जान से भी अधिक प्यार करती हैं!
0
Like
0
Saves
0
Shares
A