मुंबई में बच्चों के लिए बेस्ट प्ले स्कूल

मुंबई में बच्चों के लिए बेस्ट प्ले स्कूल

19 May 2022 | 1 min Read

Vinita Pangeni

Author | 549 Articles

बच्चों के लिए कुछ सीखना तब और आसान हो जाता है, जब उन्हें खेल-खेल में कुछ सिखाया जाए। बच्चे अपने शुरुआती सालों में जिस बात को सिखते हैं, उसे जिंदगी भर साथ रखते हैं। भविष्य की शिक्षा का आधार बनने वाले प्ले स्कूल व प्री-स्कूल का चुनाव बड़ी ही समझदारी से किया जाना चाहिए। इसलिए हम आपके शहर मुंबई के बेस्ट प्ले स्कूल की जानकारी लेकर आए हैं।  

मुंबई के बेस्ट प्ले स्कूल – Best Play Schools in Mumbai

1. कंगारू किड्स (Kangaroo Kids)

पता – रो हाउस #5, चेतक को-ऑपरेटिव Hsg। समाज. लिमिटेड, पाली हिल, बांद्रा (पश्चिम), मुंबई – 400050

वेबसाइट – www.kkel.com 

फोन नंबर – 022 26487327 / 26043531

छात्र शिक्षक अनुपात – 1:8

पढ़ाने का तरीका – सक्रिय और अनुभवात्मक 

सुरक्षा- सीसीटीवी सुविधा, सुरक्षा कर्मी, 100% महिला की निगरानी

आयु वर्ग – 1.6 से ऊपर के बच्चे

खासियत –

  • पूरे भारत भर में 80 स्कूल और दुबई, मालदीव में भी ब्रांच
  • अलग तरह से काबिल (Differently-abled) और धीमी गति से सिखने वाले बच्चों को एडमिशन
  • मस्ती भरे माहौल के साथ ही अच्छी शिक्षा
  • माँ और बच्चे के इंटरेक्टिव प्रोग्राम
  • आउटडोर प्ले एरिया, जहां विभिन्न खिलौने, डॉल हाउस और झूले हैं
  • लाइब्रेरी और ब्रेन डेवलपमेंट जोन
  • योग, मिट्टी के बर्तन, क्ले मॉडलिंग, डांस क्लास जैसी अन्य गतिविधियां

2. ल’कोल मोंटेसरी इंटरनेशनल (l’Ecole Montessori International)

पता – यूनिट 21 ए / जे, लक्ष्मी इंडस्ट्रियल एस्टेट ऑफ न्यू लिंक रोड, फन रिपब्लिक के सामने,अंधेरी वेस्ट,मुंबई, पिनकोड: 400053

वेबसाइट – http://www.lecolemontessori.com/ 

फोन नंबर – +91-8104437677

छात्र शिक्षक अनुपात – 1:5

पढ़ाने का तरीका – मोंटेसरी

सुरक्षा- सीसीटीवी सुविधा, सुरक्षा कर्मी

आयु वर्ग –  1.3 से 6.0 

खासियत –

  • इंडोर प्ले एरिया
  • हर महीने पेरेंट्स टीचर मीटिंग
  • पेंटिंग, सिंगिंग
  • आउटडोर ट्रिप
  • विज्ञान और प्रकृति से जुड़ा पाठ्यक्रम
  • ऑडियो-विजुअल लर्निंग कॉन्सेप्ट का अनुभव
  • आफ्टर स्कूल क्लब
  • इंग्लिश लर्निंग प्रोग्राम

3. वेस्ट विंड (West Wind)

पता – जीआर फ्लोर, सिंह हाउस, 22 वाछा गांधी रोड, गामदेवी, मुंबई 400007

वेबसाइट – https://www.westwindschool.org/about_us.html 

फोन नंबर – +919811117807

छात्र शिक्षक अनुपात – 2:15

पढ़ाने का तरीका – मोंटेसरी, प्लेवे और रेजियो एमिलिया

आयु वर्ग – 1.6 से ऊपर

खासियत –

  • प्ले एरिया
  • डेकेयर
  • फील्ड ट्रिप
  • वार्षिक खेल दिवस
  • औपचारिक शिक्षा के साथ-साथ संगीत, व्यायाम, कला और शिल्प
  • योग और शारीरिक प्रशिक्षण जैसी गतिविधियां 
  • गेस्ट सेशन

4. किड्स कॉर्नर (Kids Corner) 

पता – बकुल बिल्डिंग, ग्राउंड फ्लोर आरएचबी रोड, केनरा बैंक के सामने मुलुंड, वेस्ट, मुंबई, पिन कोड: 400080

वेबसाइट – https://kidscornerworld.business.site/ 

फोन नंबर – +91 9167338986

छात्र शिक्षक अनुपात – 1:5

पढ़ाने का तरीका – प्ले वे और मोंटेसरी

सुरक्षा- सीसीटीवी सुविधा और सुरक्षा कर्मी

आयु वर्ग – 1.5

खासियत –

  • प्लेस्कूल और डेकेयर दोनों
  • इंडोर और आउटडोर प्ले एरिया
  • पेरेंट्स टीचर मीटिंग
  • समर कैम्प
  • वार्षिक महोत्सव
  • सभी त्योहारों का उत्सव
  • बर्थडे सेलिब्रेशन
  • एयर कंडीशनर
मुंबई में बेस्ट प्ले स्कूल
स्कूल में खेलते बच्चे / स्रोत – यूसीकिंडिज

5.अल्फा किड्स इंटरनेशनल (AlphaKids International)

पता – बंगला नंबर 17, मैग्नम यूनिट सी, सेकंड क्रॉस लेन, लोखंडवाला बैक रोड, अंधेरी वेस्ट, मुंबई 400053

वेबसाइट –  http://alphakids.co.in/# 

फोन नंबर – +91 022 26390088

छात्र शिक्षक अनुपात –  1:6

पढ़ाने का तरीका – न्यू एज पाठ्यक्रम और प्ले वे विधि

सुरक्षा-  सीसीटीवी

आयु वर्ग – एक साल से ऊपर के बच्चे

खासियत –

  • 6 राज्यों के 20 स्कूल
  • प्रीस्कूल और डेकेयर दोनों सुविधा
  • अल्फाकिड्स पैरेंट एप से बच्चे की दैनिक अपडेट मिलेगी
  • बच्चे में भाषा ज्ञान और सामाजिक कौशल वकसित करने के लिए गतिविधियां
  • भावनात्मक और रचनात्मक कौशल पर जोर
  • व्यक्तिगत और आत्म-मूल्य (Self esteem) को समझने, इसे बनाने और बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन
  • स्मृति, सतर्कता और संवादात्मक कौशल में सुधार के लिए गतिविधियां
  • बच्चों में चिंता कम करने के लिए व्यायाम और बॉन्डिंग सेशन

6. सेरा इंटरनेशनल प्रीस्कूल (SERRA International Preschool)

पता – 6, सनराइज, 4th पास्ता लेन, कोलाबा, मुंबई 400005, कैमे वेफर के सामने वाली लेन, यूको बैंक

वेबसाइट – https://www.serrapreschools.com/sp_cpt/mumbai-colaba/ 

फोन नंबर – 918082244557, 919870360050, 912222875713

छात्र शिक्षक अनुपात – 1:8

पढ़ाने का तरीका – प्लेवे विधि, रेजियो एमिलिया

सुरक्षा- सीसीटीवी

आयु वर्ग – 1.6 – 3.6 वर्ष

खासियत – 

  • प्लेस्कूल और डेकेयर
  • इंडोर प्ले एरिया
  • एक्टिविटी रूम
  • एसी क्लास रूम
  • मासिक पेरेंट्स टीचर मीटिंग
  • मेडिकल रूम और पौष्टिक भोजन
  • सभी जरूरी उपकरण से लेस क्लासरूम
  • परिवहन सुविधा

7. विंडचाइम्स एजुकेशन (Windchimes Education)

पता – भल्ला हाउस, 97, हिल रोड, रणवर, बांद्रा वेस्ट, मुंबई, महाराष्ट्र 400050

फोन नंबर – 098200 66815

छात्र शिक्षक अनुपात – 1:7

पढ़ाने का तरीका – प्लेवे विधि

सुरक्षा- सीसीटीवी सुविधा, सुरक्षा कर्मी, 100% महिला की निगरानी

आयु वर्ग – 1.6 – 5.5 years

खासियत –

  • इंडोर प्ले एरिया
  • आउटडोर खेल क्षेत्र
  • विंडचाइम्स एजुकेशन, प्लेस्कूल और डेकेयर दोनों है
  • हर महीने पेरेंट्स-टीचर मीटिंग
  • समर कैम्प
  • बच्चों को गाना गाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए समारोह
  • बच्चों का बर्थडे सेलिब्रेशन

अपने बच्चे के लिए प्ले स्कूल चुनते समय, स्कूल की सुविधाओं, पाठ्यक्रम की गुणवत्ता और उसकी फीस संरचना पर खास गौर करें। ऊपर सूचीबद्ध मुंबई में सभी प्रीस्कूलों को उनकी रेटिंग के आधार पर चुना गया है। आपको अपने बच्चे को कौन-से स्कूल में भेजना है, यह पूरी तरह से आपका फैसला है। आप इस लिस्ट में से मदद ले सकते हैं। 

नोट – सूची में शामिल स्कूलों के साथ हमारी कोई व्यावसायिक भागीदारी नहीं है। यह लेख किसी भी स्कूलों का अनुमोदन (Endorsement) के लिए नहीं है। बस हम स्कूल के चयन में आपकी सहायता करने की सोच के साथ यह लेख लेकर आए हैं।

ये भी पढ़ें :

इंदौर में बेस्ट प्रीस्कूल
दिल्ली में बेस्ट प्री-स्कूल
पुणे में अच्छे प्रीस्कूल
वाशी में बेस्ट रेटेड प्ले व प्री-स्कूल
सूरत में बेस्ट प्ले स्कूल

A

gallery
send-btn

Suggestions offered by doctors on BabyChakra are of advisory nature i.e., for educational and informational purposes only. Content posted on, created for, or compiled by BabyChakra is not intended or designed to replace your doctor's independent judgment about any symptom, condition, or the appropriateness or risks of a procedure or treatment for a given person.