- हर पल , 4.2 लोगों का जन्म होता है और 1.8 लोगों का देहांत ।
3. दुनिया में आधे लोगों की उम्र 30 से कम है ।
4. लम्बी और ओवर वेट महिलाओं में जुड़वाँ होने का चांस बढ़ जाता है।
5. नवजात शिशु अपनी माँ की आवाज़ पहचान लेता है ।
6. प्रेगनेंसी में माँ के दिल और पंजे का साइज बढ़ जाता है ।
7. माँ से पहले , बच्चे को खाने का तत्त्व मिलता है , इसलिए प्रेग्नेंट महिलाओं को पौष्टिक आहार खाना चाहिए ।
8. माँ के साथ साथ पिता के शरीर में भी बदलाव आता है . जैसे की वजन बढ़ना ।
9. दुनिया की सबसे लम्बी प्रेगनेंसी 375 दिनों की रही है और शिशु बिलकुल स्वस्थ भी था ।
10. गर्भावस्था के आखरी दिनों में कुछ माओ में किसी और शिशु की आवाज़ सुनके भी दूध का उत्पादन हो जाता है ।
11.लड़किया सारे एग्स के साथ जन्म लेती हैं पर लड़कों में स्पर्म पुबर्टी के बाद आता है ।
- हर 2000 बच्चो में एक का जन्म दाँत के साथ होता है ।
13. एक महिला का उतेरेस प्रेगनेंसी में 500 गुना बढ़ जाता है ।
14. बच्चे गर्भ में रो सकते हैं ।
15. बच्चो की फिंगर प्रिंट्स तीसरे महीने से बनाना शुरू हो जाती है ।