11 Apr 2022 | 0 min Read
Tinystep
Author | 2578 Articles
दुनिया में माँ बनना हर महिला के लिए एक अलग ही ख़ुशी है, या कहें तो दर्द में छिपी वो ख़ुशी जो हर महिला के ज़िन्दगी को पूरा कर देती है। एक ज़िन्दगी को दुनिया में लाने का अद्भुत वरदान भगवान् ने महिलाओं को ही दिया है। इसी भावुक पलों और आश्चर्यजनक दृश्यों को कुछ फोटोग्राफर्स ने बखूबी अपने कैमरे में कैद कर के उन्हें यादगार बना दिया।
आप भी देखिये बच्चे के जन्म की इन अद्भुत तस्वीरों को और बन जाईये गवाह कुछ यादगार पलों की ।
1. तुम मेरे छाँव में सदा सुरक्षित हो
2. नौ महीने मैंने भी किया तुम्हारा बेसब्री से इंतज़ार
3. ये सिर्फ अम्बिलिकल कॉर्ड नहीं ज़िन्दगी भर की डोर है
4. जब तुम बने मेरे खुशियों की वजह
5. तुम्हारी बाहें है दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह है
6. जब पहली बार तुम्हें मैने थामा अपनी गोद में
7. तुम्हारा एहसास ही काफी है
8. बेटी ये नौ महीने मेरे लिए नौ साल जैसे थे
9. तुम हो सबसे अलग तुम हो सबसे ख़ास
10. तुम्हारे लिए हर दर्द है मुझे मंज़ूर
11. हमदोनों पूरी ज़िन्दगी रहेंगे तुम्हारे साथ और नहीं आने देंगे तुमपर कोई आंच
12. पल जैसे ठहर सा गया जब पहली बार तुम आयी मेरे सामने
0
Like
0
Saves
0
Shares
A