4 Apr 2022 | 1 min Read
Tinystep
Author | 2578 Articles
आजकल रास्तों और गलियों में बच्चे को जन्म देना काफ़ी आम बात होगयी है, इसी से मिलती जुलती एक ख़बर हम आपके लिए लाये हैं, जहाँ एक वीडियो में पूरी तरह से साफ़-साफ़ एक महिला को बच्चे का जन्म देते हुए दिखाया गया है|
ये वीडियो एक मार्किट में बनाया गया है जहाँ एक महिला को सब्ज़ी खरीदते समय अचानक लेबर पेन हो जाता है और कई महिलाएं उसे अपनी सलाह देते हुए पायी जाती हैं| जैसे-जैसे उस महिला का दर्द बढ़ता है, वो अपनी पैंट को फ़ौरन उतार देती है, उसके पैंट उतारने के तुरंत बाद बच्चा ज़मीन पर गिर जाता है और रोना शुरू करदेता है, ये दृश्य देख कर वहां खड़े सारे लोग हैरान रह जाते हैं|
वह दीखता है कुदरत का करिश्मा, महिला दर्द के मारे ज़मीन पर ही बैठी रहती है और उसका नवजात शिशु खून और तरल पदार्थ के तालाब में पड़ा रहता है| वहाँ आस-पास खड़ी औरतें अपनी सलाह देती सुनाई देती हैं, किसी ने तो ये भी कहा की बच्चे का गला उसके अम्बिलिकल कॉर्ड से दब जाएगा लेकिन किसी ने भी आगे बढ़कर मदद नहीं की|
पहले तो किसी महिला ने उस माँ के नीचे कार्डबोर्ड का टुकड़ा रखने की कोशिश की|
खुशकिस्मती से वो नवजात शिशु और उसकी माँ अब दुरुस्त हैं, हालांकि माँ को कुछ दिन और अस्पताल में रहने की आवश्यकता पड़ेगी|
0
Like
0
Saves
0
Shares
A