14 Apr 2022 | 1 min Read
Tinystep
Author | 2574 Articles
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=e_WOEL6F1YE]
बच्चे और साफ़ घर, यह कभी एक साथ नहीं आते! क्यों? यह आप बखूबी समझती हैं. बच्चे अनजाने में कभी कभी कुछ बड़े देते है. लेकिन हममे से बहुत लोग यह नहीं जानते की इनमें से कुछ नुक्सान सही किये जा सकते हैं, की चीज़ो से. तो आइये जानते हैं कुछ ऐसे क्लीनिंग हैक्स –
1. सोफे में लगे दागों को बेकिंग सोडा से साफ़ करें
2. कपड़ों में पेंट लगने पर उसे रेजर से साफ़ करें
3. पुराने मोज़े में विनेगर लगाकर खिड़कियां चमका दें
4. नीबू से नल साफ़ करें –
5. चिपचिपे चीज़ों के दाग हटाने के लिए चौक(chalk) का इस्तेमाल करें
6. तेल और बेकिंग सोडा से दरवाज़ें साफ़ करें
7. कॉफ़ी(coffee) का दाग बेकिंग सोडा से हटाएं
8. एल्युमीनियम फॉयल में बेकिंग सोडा लगाकर कांच के बर्तन साफ़ करें
9. टूटे हुए कांच के टुकड़ों को ब्रेड से उठाएं
10. चांदी की चीज़े चमकाने सोडा का इस्तेमाल करें
A