शादी से पहले भी मैं जब अपनी माँ को घर के कामों में व्यस्त देखती तो सोचती थी कि वह कितना परिश्रम करती हैं बिना किसी स्वार्थ के, बिना किसी तनख्वाह के। मेरी माँ भी मेरे लिए एक अदम्य स्त्री शक्ति हैं। 😘🤗☺️
वैसे ही मेरी कुछ सहेलियों से मैंने सीखा की जीवन में मित्रों का कितना महत्व है जो हमेशा आपके साथ खड़े होते हैं, हर सुख दुख में। 👯
मेरी बेटी से मैं सीखती हूँ निःस्वार्थ प्रेम करना।👨👩👧
करीना कपूर बचपन से मेरी पसन्दीदा अभिनेत्री हैं उन्होंने मातृत्व को नई परिभाषा दी, उन्होंने कर दिखाया कि माँ बनने के बाद भी आप कैसे अपने जीवन मे अपनी पहचान बनाए रख सकते हैं और गर्भावस्था में भी उन्होंने अपना काम सहज रूप से जारी रखा। वो दर्शाती हैं एक सच्ची शक्ति को, एक महिला की शक्ति, एक माँ की शक्ति को। 💪
मेरी एक अध्यापिका जिन्होंने स्कूल में
अपनी नौकरी करते हुए अपने बच्चों को इस काबिल बनाया की वो आज विदेश में नौकरी कर रहे हैं। 👩🏫
मेरी मकान मालकिन जो करीब 60 साल की हैं वो सुबह 5 बजे उठकर घर का सारा काम खुद करती हैं और किस करीने से करती हैं जिसका कोई जवाब नही। वो ज्यादा पढ़ी लिखी नही हैं लेकिन आज उनकी बेटी डॉक्टर हैं (pediatrician) और बेटा इंजीनियर है जो अभी अमेरिका में कार्यरत है। उनके पति हमेशा से बेरोज़गार रहे, सोचिये कैसे उनका गुज़ारा चलता होगा लेकिन उन्होंने हिम्मत नही हारी। अपने बच्चों को संस्कारी और स्वावलंबी बनाने में उनका अकेले का ही हाथ रहा। उनके पति शराबी हैं। इतना कुछ झेलते हुए भी आज वो अपने बच्चों को देख कर गर्व मेहसूस करती हैं। वह एक दृढ़ निश्चयी और कर्मठ स्त्री शक्ति हैं। यहां तक कि कुछ महीनों पहले उनका पैर टूट गया था काम करते समय पर फिर भी वो बुज़ुर्ग महिला किसी तरह चल चल के अपना काम करती रहीं। मेरे लिए वो एक बहुत बड़ी स्त्री शक्ति हैं। मैं उनके मनोबल को सलाम करती हूँ। 👏🙌
मेरी जिठानी हैं जो गांव में रहती हैं उनके पति भी बेरोज़गार हैं पर उन्होंने अपने खेत मे खेती कर के अपने बच्चों को कभी भूखा नही रहने दिया। वो खेती से ही कमा भी लेती हैं जिससे उनके बच्चे स्कूल में पढ़ते भी हैं और उनका घर खर्च भी चलता है। वह भी अपने आप मे दुर्गा माँ का रूप हैं जो हर मुश्किल का सामना करना जानती हैं। 😇
इसलिए मैं हर महिला का सम्मान करती हूँ चाहे वो पढ़ी लिखी हों या न हों, गृहणि हों या कामकाजी। प्रत्येक बेटी, सभी बहन, हर पत्नी, हर माँ, हर सास, अपने आप में पूजनीय है। मुझे गर्व है एक स्त्री होने पर।
#MyShakti
#bbcreatorsclub
BabyChakra User
Bohut acha likha hai aapne dear.sach main ek aurat hona or farz nibhana bohut mushkil or garb ki baat hai
Recommended Articles
BabyChakra User
बहोत ही अच्छा लगा ये पढ़कर ..🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏