खुद सजना और घर को भी सजाना
पूजा के लिए लक्ष्मी गणेश की मूर्ति लाना
आंगन में रंगोली बनाना और उसके चारों और दीप जलाना
परिवार के संग खुशी का त्यौहार मनाना
और साथ मिल बैठ मिठाईयां खाना
अच्छा लगता है गलियों में दीयों का सजना और
शहरों में मकानों दुकानों का जगमगाना
अच्छा लगता है घर में पकवान बनाना और मेहमानों को बुलाना
साथ में सबके मिलकर फुलझड़ी पटाखे जलाना
अच्छा लगता है दिपावाली का त्यौहार मनाना।
Recommended Articles
BabyChakra User
#bbcreatorsclub #merikalamse #diwalicelebrations