• Home  /  
  • Learn  /  
  • अंधेरी वेस्ट के सबसे अच्छे रेटिंग के प्ले स्कूल
अंधेरी वेस्ट के सबसे अच्छे रेटिंग के प्ले स्कूल

अंधेरी वेस्ट के सबसे अच्छे रेटिंग के प्ले स्कूल

2 Jun 2022 | 1 min Read

Ankita Mishra

Author | 409 Articles

Medically reviewed by

Mousumi Dutta

अगर आप अंधेरी वेस्ट में रहते हैं और अपने नन्हें-मुन्हें के लिए अंधेरी वेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्ले स्कूल खोज रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए मददगार हो सकता है। यहां हम आपको अंधेरी वेस्ट के सर्वश्रेष्ठ प्रीस्कूल (Best Rated Playschools in Andheri West) की जानकारी दे रहे हैं। 

इस लेख में बताए गए सभी प्ले व प्रीस्कूल पर गूगल पर रेटिंग भी दिया गया है। इसी आधार पर यहां हम अंधेरी वेस्ट में सबसे अच्छी रेटिंग वाले प्रीस्कूल की जानकारी दी है। उम्मीद है कि बेस्ट रेटेड प्रीस्कूल इन अंधेरी वेस्ट की खोज आपकी इस लेख के जरिए पूरी हो सकती है। 

अंधेरी वेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रीस्कूल (शिशु विद्यालय) | बेस्ट रेटेड प्रीस्कूल इन अंधेरी वेस्ट 

अंधेरी वेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रीस्कूल (Best Rated Playschools in Andheri West) या अंधेरी वेस्ट के सबसे अच्छे रेटिंग वाले शिशु विद्यालय की जानकारी जानने के लिए स्क्रॉल करें। 

अंधेरी वेस्ट के सबसे अच्छे रेटिंग के प्ले स्कूल
अंधेरी वेस्ट के सबसे अच्छे रेटिंग के प्ले स्कूल / चित्र स्रोत – गूगल

1. प्लेनेट किड्स प्लेस्कूल और डेकेयर (Planet kids Playschool & Daycare)

पता – बंगला नंबर 199, जानकी देवी रोड, एमएचएडीए, 4 बंगला, अंधेरी वेस्ट – 400053

वेबसाइट – https://planetkidsplayschool.business.site/

फोन नंबर – 08080616861

पढ़ाने का तरीका – प्रीस्कूल, डेकेयर, नर्सरी, जेआरकेजी, एसआरकेजी

खासियत – 

  • गूगल पर 4.3 स्टार रेटिंग
  • अच्छे पाठ्यक्रम के साथ ही अफोर्डेबल फीस 
  • बच्चों को क्षमता के अनुसार उनके लिए खेल
  • बच्चे के मानसिक विकास पर जोर

2. यूरो किड्स प्रीस्कूल (Euro Kids Pre School)

पता – प्रियंजली बंगला, 24/ए इंद्रदर्शन चरण III, लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स, अंधेरी वेस्ट – 400053

वेबसाइट – https://www.eurokidsindia.com/

फोन नंबर – 09167677991

मेलआईडी – hello@eurokidsindia.com

पढ़ाने का तरीका – नर्सरी, प्रीस्कूल, किंडरगार्टेन

खासियत – 

  • गूगल पर 4.6 स्टार रेटिंग
  • पढ़ाने के लिए हाई टेक क्लास की सुविधा
  • 1.8 वर्ष के बच्चों से 6 वर्ष तक के बच्चों को प्रवेश
  • सोशल स्किल को बढ़ाने पर जोर

3. ऑर्किड्स- द इंटरनेशनल स्कूल (ORCHIDS- The International School)

पता – 4-83, एसएम मंदिर मार्ग, राजीव गांधी नगर, विक्रोली – 400083

वेबसाइट – https://www.orchidsinternationalschool.com/mumbai-schools/

फोन नंबर – 08424046424

मेलआईडी – info@orchids.edu.in

पढ़ाने का तरीका – नर्सरी, एल.के.जी, यू.के.जी., कक्षा 1

खासियत – 

  • गूगल पर 3.8 स्टार रेटिंग
  • आवर्ड विनिंग स्कूल
  • पढ़ाई से लेकर बच्चे को खेल-कूद में बेहतर बनाने के लिए जोर
  • पब्लिक स्पीकिंग स्किल से बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ाना
  • आईआईटी और पीएचडी एक्सपर्ट द्वारा पाठ्यक्रम का चयन
  • प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बच्चों को तैयार करना

4. रिम्स कब्स इंटरनेशनल मुंबई (RIMS CUBS INTERNATIONAL MUMBAI)

पता – ओशिवारा, लोखंडवाला, दूसरा क्रॉस रोड, आजाद नगर, अंधेरी वेस्ट – 400053

वेबसाइट – https://www.rims.ac.in/curriculum/preschool/

फोन नंबर – 02226331107

मेलआईडी – admissions@rims.ac.in

पढ़ाने का तरीका – नर्सरी, जूनियर के.जी, सीनियर के.जी.

खासियत – 

  • गूगल पर 4.7 स्टार रेटिंग
  • छात्रों के लिए लिमिटेड शीट 
  • ऑनलाइन क्लास की सुविधा
  • बच्चे की क्षमता के अनुसार उसके लिए पाठ्यक्रम

5. जंबो किड्स (Jumbo Kids)

पता – ग्राउंड फ्लोर, शवगन हाइट्स, सीएचएस लिमिटेड, आरटीओ रोड, फोर बंगला, अंधेरी वेस्ट – 400053

वेबसाइट – https://www.jumbokids.com/

पढ़ाने का तरीका – प्लेस्कूल, नर्सरी, डेकेयर

खासियत – 

  • गूगल पर 2.8 स्टार की रेटिंग
  • ऑनलाइन एडमिशन की सुविधा
  • बच्चे के सोचने, समझने व सीखने की क्षमता को बेहतर बनाने पर जोर

6. कूकाबुरा (KOOKABURRA)

अंधेरी वेस्ट के सबसे अच्छे रेटिंग के प्ले स्कूल
अंधेरी वेस्ट के सबसे अच्छे रेटिंग के प्ले स्कूल / चित्र स्रोत – गूगल

पता – बी-21, आइवरी हाइट्स, लोखंडवाला बैक रोड, अंधेरी वेस्ट – 400053

वेबसाइट – http://www.kookaburra.in/

फोन नंबर – 07400070603

मेलआईडी – info@kookaburra.in

पढ़ाने का तरीका – नर्सरी, एल.के.जी, यू.के.जी., प्लेस्कूल, मोंटेसरी

खासियत – 

  • गूगल पर 4.1 स्टार रेटिंग
  • खेल-खेल के जरिए बच्चों को पढ़ाने की रणनीति
  • बच्चे की सकारात्मक शिक्षा पर जोर
  • स्क्रीन टाइम कम करने और आउटडोर गेम पर जोर
  • बॉलीवुड के कई सेलेब्स का पसंदीदा स्कूल

7. पिंक टावर स्कूल (Pink Tower School)

पता – बंगला 127 पार्क स्ट्रीट, एसवी पटेल नगर, अंधेरी वेस्ट – 400053

वेबसाइट – https://pinktower.school/

फोन नंबर – 09372335767

पढ़ाने का तरीका – मोंटेसरी, प्रीस्कूल, डेकेयर

खासियत – 

  • गूगल पर 5 स्टार रेटिंग
  • पढ़ाई के घंटों के अनुसार क्लास फीस
  • 1 वर्ष की बजाय 10 महीनों में एक क्लास का पाठ्यक्रम
  • 1 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चों को पढ़ाने की सुविधा
  • 1 बैच में सिर्फ 20 बच्चों के प्रवेश की सुविधा

8. बिलबोंग हाई इंटरनेशनल स्कूल (Billabong High International School)

पता – अपना बाजार रोड, आजाद नगर, अंधेरी वेस्ट – 400053

वेबसाइट – https://bhisandheri.com/

फोन नंबर – 09953982323

मेलआईडी – admissions@bhisandheri.com

पढ़ाने का तरीका – प्रीस्कूल, प्राइमरी, मिडिल, कक्षा 1 से 12 कक्षा

खासियत – 

  • गूगल पर 4.7 स्टार रेटिंग
  • सभी क्लास के बच्चों को पढ़ाने के लिए ऑनलाइन सुविधा
  • बच्चे के पढ़ने, लिखने और याद रखने की क्षमता पर जोर
  • विभिन्न खेलों का आयोजन

9. कलीडो केयर अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड लर्निंग सेंटर (Kaleido Care Early Childhood Care And Learning Center)

पता – एमआईजी बिल्डिंग, ए-60, वीरा देसाई रोड, अंधेरी वेस्ट – 400053

वेबसाइट – http://kaleidocare.in/

फोन नंबर – 09653287809

मेलआईडी – info@kaleidocare.in

पढ़ाने का तरीका – नर्सरी, प्ले ग्रुप, एल.के.जी, यू.के.जी., डेकेयर

खासियत – 

  • गूगल पर 4.9 स्टार की रेटिंग
  • आर्ट क्लास
  • लैंग्वेज क्लास, जिसमें फ्रेंच, स्पेनिश, संस्कृत, हिंदी और अंग्रेजी जैसे भाषा की शिक्षा
  • एक्टीविटी रूम
  • लंच, ब्रेकफास्ट और स्नैक्स की सुविधा

10. होसाना हाउस मॉन्टेसरी (Hosanna House Montessori)

पता – अंधेरी राजा के सामने, ग्राउंड फ्लोर, डी65, सुदर्शन सॉलिटेयर बिल्डिंग, वीरा देसाई रोड, अंधेरी वेस्ट – 400052

वेबसाइट – https://hosannahousemontessori.co.in/

फोन नंबर – 09820722032

मेलआईडी – info@hosannahousemontessori.co.in

पढ़ाने का तरीका – प्लेग्रुप, नर्सरी, जूनियर के.जी., सीनियर के.जी., ग्रेड 1, 2, 3

खासियत – 

  • गूगल पर 4.9 स्टार रेटिंग
  • बच्चे की उम्र के अनुसार पाठ्यक्रम
  • प्रशिक्षित शिक्षक
  • फन गेम्स, स्टोरी टेलिंग व समर कैंप्स जैसी गतिविधियों का आयोजन

बॉलीवुड के कई भी सेलेब्स यहां बताए गए अंधेरी वेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्ले स्कूल (Best Rated Playschools in Andheri West) पर अपनी नजर रखते हैं। वजह है कि यहां सेलेब्स के बच्चे भी पढ़ने के लिए आते हैं। शायद यही वजह भी है कि इस लेख में शामिल अधिकतर अंधेरी वेस्ट में सबसे अच्छी रेटिंग वाले प्ले स्कूल में बच्चों के एडमिशन के लिए सीमित सीटें ही होती हैं।

नोट: सूची में शामिल स्कूलों के साथ हमारी कोई व्यावसायिक भागीदारी नहीं है। यह लेख किसी भी स्कूलों का अनुमोदन (Endorsement) के लिए नहीं है। बस हम स्कूल के चयन में आपकी सहायता करने की सोच के साथ यह लेख लेकर आए हैं।

A

gallery
send-btn

Related Topics for you

Suggestions offered by doctors on BabyChakra are of advisory nature i.e., for educational and informational purposes only. Content posted on, created for, or compiled by BabyChakra is not intended or designed to replace your doctor's independent judgment about any symptom, condition, or the appropriateness or risks of a procedure or treatment for a given person.