• Home  /  
  • Learn  /  
  • Stomach Flu: बच्चों के पेट में इंफेक्शन या स्टमक फ्लू का कारण, लक्षण और बचाव
Stomach Flu: बच्चों के पेट में इंफेक्शन या स्टमक फ्लू का कारण, लक्षण और बचाव

Stomach Flu: बच्चों के पेट में इंफेक्शन या स्टमक फ्लू का कारण, लक्षण और बचाव

28 Nov 2022 | 1 min Read

Mousumi Dutta

Author | 387 Articles

पेट में इंफेक्शन ऐसी बीमारी है, जो बच्चों से लेकर बड़े सब इससे कभी-न-कभी आक्रांत होते हैं। लेकिन वयस्कों के तुलना में बच्चों और शिशुओं को पेट में फ्लू  होने की संभावना ज्यादा होती है। क्योंकि आप कितनी भी कोशिश कर लें वह सब कुछ छूते हैं और बिना हाथ धोएं अपना हाथ मुँह में डाल देते हैं या बिना हाथ साफ किए खाना खा लेते हैं। ठीक वही बात शिशुओं को भी लेकर हैं, वह भी जब घुटनों के बल चलने लगते हैं तब फर्श में गिरा सब कुछ अपने मुँह में डाल देते हैं, इसलिए वह भी स्टमक फ्लू के चपेत में आ जाते हैं। 

इस तरह के पेट के इंफेक्शन को ‘स्टमक बग’ या वायरल गैस्ट्रोएंटेराइटिस भी कहा जाता है।  आमतौर पर स्टमक फ्लू अपने आप ठीक हो जाता है। लेकिन सच तो यह हैं कि यह पेट के फ्लू की बीमारी बहुत जल्दी बच्चों को हो जाती है। चलिए अब जानते हैं कि गैस्ट्रोएंटेराइटिस (Gastroenteritis) क्या होता है। 

पेट में इंफेक्शन या गैस्ट्रोएंटेराइटिस (Gastroenteritis) क्या होता है। What is Gastroenteritis in Hindi

गैस्ट्रोएंटेराइटिस, जिसे अक्सर पेट फ्लू या पेट का इंफेक्शन कहा जाता है, एक सामान्य बीमारी है। इस बीमारी के मूल लक्षणों में मतली, उल्टी, दस्त और पेट में ऐंठन जैसी समस्याएं होती है। यह आमतौर पर कुछ दिनों तक रहता है और गंभीर नहीं होता है। अधिकांश बच्चे आराम करने और पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ पीने से घर पर ही अच्छे हो जाते हैं।

पेट में इंफेक्शन होने के कारण। Causes of Stomach Flu in Hindi

गैस्ट्रोएंटेराइटिस या स्टमल फ्लू तब होता है जब वायरस, बैक्टीरिया, या परजीवी पेट या आंतों को संक्रमित करते हैं, जिससे सूजन होती है

बच्चों में, गैस्ट्रोएंटेराइटिस का सबसे आम कारण वायरस हैं। रोटावायरस के कारण कई बार बच्चों में पेट में फ्लू की समस्या होती है, लेकिन रोटावायरस वैक्सीन उन्हें रोकने में मदद कर सकता है।

गैस्ट्रोएन्टेरिटिस होने के कुछ आम कारण ये भी हैं-

  • बच्चा किसी दूषित वस्तु को स्पर्श करता है और फिर उसी हाथ से भोजन या अपने मुंह को स्पर्श करता है।
  • बीमार व्यक्ति के साथ भोजन या ड्रिंक शेयर करता है।
  • संक्रमित मरीज के साथ अगर बच्चा रहता है, तो उसको भी स्टमक फ्लू या पेट में इंफेक्शन होने की संभावना रहती है। 
बच्चों के पेट में इंफेक्शन/चित्र स्रोत: फ्रीपिक

पेट में इंफेक्शन होने के लक्षण। Symptoms of Stomach Flu or Gastroenteritis

बच्चों को स्टमक फ्लू या पेट में इंफेक्शन होने पर जो आम लक्षण सबसे पहले नजर आता है, वह हैं उल्टी और दस्त। पेट के फ्लू में बच्चे को लगभग 24 घंटों तक उल्टी और दस्त की समस्या गंभीर रूप से हो सकती है। 

अगर आपके बेबी को पेट में फ्लू होता है, तो उनमें ये लक्षण नजर आना लाजमी होता है-

  • दस्त (आमतौर पर पानी की तरह और कभी-कभी विस्फोट की आवाज की तरह)
  • पेट में दर्द और ऐंठन
  • बुखार (आमतौर पर हल्का और कभी-कभी वह भी नहीं होता है)
  • ठंड लगना
  • जी मिचलाना
  • उल्टी
  • भूख नहीं लगना
  • सिर दर्द
  • मांसपेशियों में दर्द
  • जोड़ों में अकड़न
  • थकान
  • नींद जैसा महसूस होना
  • चिड़चिड़ापन या बेचैनी आदि

सामान्यत: डॉक्टर लक्षणों के आधार पर ही बीमारी का पता लगा लेते हैं। अगर बच्चा बहुत अस्वस्थ है और उसके मल में रक्त या बलगम है, तो डॉक्टर निर्जलीकरण या डिहाइड्रेशन की जाँच करने और यह देखने के लिए मल परीक्षण, मूत्र (पेशाब) परीक्षण, या रक्त परीक्षण का आदेश दे सकते हैं। 

गैस्ट्रोएन्टेरिटिस के लिए कोई विशेष उपचार नहीं है, और अधिकांश बच्चों का इलाज घर पर ही किया जा सकता है। बच्चे को हाइड्रेटेड रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ पिलाने की सलाह दी जाती है। हाँ, अगर डिहाइड्रेशन की गंभीर अवस्था है तो उसके लिए बच्चों को अस्पताल में उपचार की आवश्यकता हो सकती है।

बच्चों को पेट में फ्लू होने से कैसे बचाएं? Prevention Tips from Stomach flu in Hindi

आपके बच्चे को वायरस के चपेत में आने और फैलने से रोकने में मदद करने के और तरीके यहां दिए गए हैं:

  •  बीमार बच्चे को घर और अन्य बच्चों से दूर रखें।
  •  बच्चे को दिन में कई बार अपने हाथ ठीक से धोना सिखाएं, खासकर बाथरूम का इस्तेमाल करने के बाद और खाने से पहले।
  • बच्चे से कहें कि वह  बोतल, चम्मच और अन्य खाने के बर्तन शेयर न करें।
  • डिटर्जेंट, सिरका और पानी के मिश्रण से काउंटर और नाइटस्टैंड जैसी कठोर सतहों को साफ करें। कुछ वायरस कठोर सतहों और यहां तक ​​कि कपड़ों पर भी 24 घंटे तक जीवित रह सकते हैं।
  • अपने बच्चे को दिखाएं कि छींकते और खांसते समय वे अपने मुंह और नाक को टिश्यू या वाइप्स से अथवा अपनी कोहनी के अंदरूनी हिस्से से कैसे ढक सकते हैं।
  • अपने बच्चे के खिलौनों को नियमित रूप से गर्म साबुन के पानी में धोएं, खासकर अगर पेट का फ्लू बार-बार हो रहा हो या आस-पास घर में हुआ हो।
  • प्रत्येक परिवार के सदस्य के लिए अलग बाथरूम तौलिए का प्रयोग करें।

संबंधित लेख:

Baby Dandruff: बच्चों के बालों में डैंड्रफ (रूसी) होने पर क्या करना चाहिए? जानें घरेलू उपाय।

Baby Laundry Detergent: इन 7 कारणों से बेबी लॉन्ड्री डिटर्जेंट का इस्तेमाल करना चाहिए

Eczema: शिशुओं में एक्जिमा होने के कारण, लक्षण और घरेलू उपाय

Cold In Babies: बच्चों को सर्दी होने पर कैसे करें देखभाल? जानें 7 घरेलू नुस्खें।

A

gallery
send-btn

Related Topics for you

Suggestions offered by doctors on BabyChakra are of advisory nature i.e., for educational and informational purposes only. Content posted on, created for, or compiled by BabyChakra is not intended or designed to replace your doctor's independent judgment about any symptom, condition, or the appropriateness or risks of a procedure or treatment for a given person.