चेन्नई के बेस्ट प्रीस्कूल लिस्ट

चेन्नई के बेस्ट प्रीस्कूल लिस्ट

18 May 2022 | 1 min Read

Ankita Mishra

Author | 409 Articles

बच्चों के लिए सबसे बेस्ट प्रीस्कूल की सीरिज में हमारी अगली जानकारी है चेन्नई में सर्वश्रेष्ठ प्रीस्कूल की। दिल्ली, पुणे व अन्य शहरों की तरह यहां पर भी हमनें चेन्नई में सबसे अच्छी रेटिंग वाले प्रीस्कूल (Best Rated Preschools In Chennai) की जानकारी दी है। उम्मीद है यहां पर बेस्ट रेटेड प्रीस्कूल इन चेन्नई से जुड़ी आवश्यक जानकारी आपके लिए मददगार साबित होंगी। 

चेन्नई में सर्वश्रेष्ठ प्रीस्कूल (शिशु विद्यालय) 

चेन्नई में सर्वश्रेष्ठ प्रीस्कूल या सबसे अच्छे रेटिंग वाले शिशु विद्यालय की जानकारी नीचे दी गई है। यहां पर हमनें गूगल के आधार पर चेन्नई में सबसे अच्छी रेटिंग वाले प्रीस्कूल की डिटेल्स शेयर की है। 

चेन्नई में सर्वश्रेष्ठ प्रीस्कूल
चेन्नई में सर्वश्रेष्ठ प्रीस्कूल / चित्र स्रोतः गूगल

1. सेरीन – प्ले स्कूल और किंडरगार्टन (Serene – Play School & Kindergarten)

पता – 14/19 ईएल क्यूएएमआर (QAMR), शिवगंगा मेन रोड, नुंगमबक्कम, चेन्नई, तमिलनाडु 600034

वेबसाइट – https://sereneschool.business.site/

फोन नंबर – 09003078624, 04479605641

इमेलआईडी – serenepreschool@gmail.com

पढ़ाने का तरीका – प्लेस्कूल, किंडरगार्टन, डेकेयर, प्री के.जी., के.जी.1, के.जी.2

खासियत – 

  • गूगल पर 4.8 स्टार की रेटिंग
  • विशेषज्ञों द्वारा डिजाइन और विकसित अत्याधुनिक पाठ्यक्रम
  • अंतरराष्ट्रीय शिक्षा के आधार पर पाठ्यक्रम
  • बच्चे की उम्र व लर्निंग स्किल बेस्ड क्लास
  • बच्चे को सीखने की गति को बेहतर बनाने पर जोर

2. कंगारू किड्स प्रीस्कूल (Kangaroo Kids Preschool)

पता – नंबर 12, फर्स्ट क्रॉस स्ट्रीट, कल्कि नगर, एजीएस कॉलोनी, वेलाचेरी, चेन्नई, तमिलनाडु – 600042

वेबसाइट – https://www.kangarookids.in/

फोन नंबर – 09841633334

इमेलआईडी – franchise@kangarookids.co.in

पढ़ाने का तरीका – प्ले स्कूल, नर्सरी, जूनियर के.जी., सीनियर के.जी.

खासियत – 

  • गूगल पर 4.7 स्टार की रेटिंग
  • बच्चे की उम्र के अनुसार पाठ्यचर्या 
  • इमर्सिव लर्निंग स्पेस
  • 2 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चों को प्रवेश
  • 2022 में 10 सर्वश्रेष्ठ प्रीस्कूल का अवार्ड
  • 2020 में टाइम्स एजुकेशन आइकन अवार्ड से सम्मानित
  • भाषा और साक्षरता विकास पर जोर
  • संज्ञानात्मक विकास
  • बच्चे की क्रॉफ्ट स्किल पर जोर

3. क्ले प्री स्कूल एंड डेकेयर (Klay Pre School & Daycare)

पता – एच-1982, एच ब्लॉक, 15 मेन रोड, अन्ना नगर, कैफे कॉफी डे के पास, चेन्नई – 600040 

वेबसाइट – https://www.klayschools.com/daycare-preschool/chennai/

फोन नंबर – 07676708888

इमेलआईडी – info@klayschools.com

पढ़ाने का तरीका – प्रीस्कूल, डेकेयर, प्लेग्रुप, नर्सरी, जूनियर के.जी., सीनियर के.जी.

खासियत – 

  • गूगल पर 4.8 स्टार की रेटिंग
  • 6 माह से 8 साल के बच्चों को प्रवेश
  • बच्चों के लिए विभिन्न गतिविधियां
  • चाइल्डकेअर पर जोर
  • खाने की आदतें विकसित करने पर जोर
  • बच्चों को सभ्य और मीठा बोलना सिखाना
  • सिखाने के लिए अनुशासन
  • आउटडोर गेम्स
  • बच्चे की लर्निंग स्किल को पहचानने पर जोर
  • स्टोरी टेलिंग, सिंगिंग और डांस क्लास

4. टाइम किड्स प्रीस्कूल किलपॉक केलीज (Time Kids Preschool Kilpauk Kellys)

पता – 140, ए.के.स्वामी नगर 4 स्ट्रीट, किलपौक, चेन्नई – 600010 

वेबसाइट – https://timekidspreschools.in/

फोन नंबर – 09136888111

इमेलआईडी – info@timekidspreschools.com

पढ़ाने का तरीका – प्लेस्कूल, प्रीस्कूल, डेकेयर, नर्सरी, प्री के.जी., एल.के.जी., यू.के.जी.

खासियत – 

  • गूगल पर 4.9 स्टार की रेटिंग
  • बच्चों को जिज्ञासु बनाने पर जोर
  • सेंसरी एक्टिविटी पर जोर
  • भाषा पर जोर
  • बच्चे को अच्छा व्यवहार बनाए रखने की शिक्षा
  • विज्ञान और प्रकृति अध्ययन
  • संगीत, आर्ट, क्रॉफ्ट की क्लास
  • खेल के जरिए सीखने पर जोर
  • प्रशिक्षित शिक्षक और कर्मचारी
  • अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता के शैक्षिक कार्यक्रम
  • प्ले ग्राउंड
  • सामाजिक, भावनात्मक, शारीरिक और संज्ञानात्मक विकास पर जोर

5. यूरोकिड्स प्री-स्कूल (EuroKids Pre-School)

पता – 27/55, थर्ड स्ट्रीट, ईस्ट अबीरामपुरम, मायलापुर, चेन्नई – 600004

वेबसाइट – https://www.eurokidsindia.com/preschool-in-chennai-mylapore/

फोन नंबर – 07338801821

इमेलआईडी – ekmylapore@gmail.com

पढ़ाने का तरीका – प्लेग्रुप, नर्सरी, यूरोजूनियर, यूरोसीनियर

खासियत – 

  • गूगल पर 4.9 स्टार की रेटिंग
  • 1.8 माह के बच्चों से 6 वर्ष तक की उम्र के बच्चों को प्रेवश
  • उम्र व स्किल के अनुसार बच्चों को शिक्षा
  • भाषा कौशल विकास पर जोर
  • नई स्किल सीखने के लिए प्रोत्साहित करना
  • बच्चों को शारीरिक, भावनात्मक और सामाजिक रूप से बेहतर बनाने पर जोर
  • खेल-खेल के जरिए पाठ याद कराने पर जोर
  • प्राथमिक विद्यालय के लिए बच्चों को तैयार करना

6. लिटिल गिगल्स प्रीस्कूल (Little Giggles Preschool)

चेन्नई में सर्वश्रेष्ठ प्रीस्कूल
चेन्नई में सर्वश्रेष्ठ प्रीस्कूल / चित्र स्रोतः गूगल

पता – 4/104 कक्कनजी स्ट्रीट संथोसापुरम, चेन्नई, तमिलनाडु – 600073

वेबसाइट – https://business.google.com/website/little-giggles

फोन नंबर – 08220678191

पढ़ाने का तरीका – प्लेग्रुप, नर्सरी, जूनियर के.जी., सीनियर के.जी.

खासियत – 

  • गूगल पर 5 स्टार की रेटिंग
  • बच्चों को कलात्मक रूप से बेहतर बनाने पर जोर
  • मोटर स्किल को बेहतर बनाने पर जोर
  • अर्ली लर्निंग के लिए विभिन्न एक्टीविटीज
  • फोनिक रीडिंग पर जोर
  • अंग्रेजी भाषा पर जोर
  • बेहतर फिंगर ग्रिपिंग की शिक्षा

7. पीभोक इंटरनेशनल ग्रुप ऑफ प्री-स्कूल (Pebhok International Group of Pre-school)

पता – नंबर 9/150 माधा नगर मेन रोड, मुगालीवक्कम, बाई कड़ाई जंक्शन के पास, चेन्नई – 600125

वेबसाइट – http://www.pebhok.com/

फोन नंबर – 08939605880 / 94 / 81

इमेलआईडी – chieflearningofficer@pebhok.com / correspondent@pebhok.com

पढ़ाने का तरीका – प्लेस्कूल, मोंटेसरी 

खासियत – 

  • गूगल पर 4.7 स्टार की रेटिंग
  • 1.5 वर्ष के बच्चों से 5.5 वर्ष तक के बच्चों को प्रवेश 
  • उम्र के अनुसार बच्चों के लिए शिक्षा, मोटर स्किल ट्रेनिंग और शारीरिक गतिविधियां

8. लिटिल मिलेनियम प्रीस्कूल (Little Millennium Preschool)

पता – अन्ना नगर वेस्ट- प्ले स्कूल, प्री स्कूल, प्लॉट नंबर: 869, नया नंबर: 11, 17 मेन रोड, अजंता फ्लैट्स के पास, अपोलो टायर्स के सामने, चेन्नई – 600040

वेबसाइट – https://www.littlemillennium.com/

फोन नंबर – 07971012434

इमेलआईडी – south.enquiry@littlemillennium.com

पढ़ाने का तरीका – प्लेग्रुप, नर्सरी, जूनियर के.जी., सीनियर के.जी.

खासियत – 

  • गूगल पर 4.9 स्टार की रेटिंग
  • 2 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चों को प्रवेश
  • प्रशिक्षित शिक्षक
  • प्ले बेस्ड लर्निंग
  • किड्स मेराथन
  • मानसिक विकास को बढ़ावा देने के लिए वातावरण 
  • बच्चे के व्यक्तित्व के आधार पर शिक्षा का पाठ्यक्रम
  • विभिन्न खेलों की गतिविधियां 
  • प्रीमियम चाइल्ड-फ्रेंडली इन्फ्रास्ट्रक्चर
  • बच्चे को सामाजिक और आत्मविश्वासी बनाने पर जोर

9. हाईफाई इंटरनेशनल प्रीस्कूल (Hi5 International Preschool)

पता – नंबर 1, पुलिस मनिकम स्ट्रीट, अयनावरम, चेन्नई – 600023

वेबसाइट – http://www.hi5preschool.com/

फोन नंबर – 09962501555, 07305351075

पढ़ाने का तरीका – प्लेग्रुप, प्री के.जी., जूनियर के.जी., सीनियर के.जी., डेकेयर

खासियत – 

  • गूगल पर 4.9 स्टार की रेटिंग
  • 1.5 वर्ष से 10 वर्ष तक के बच्चों को प्रवेश
  • मनोविज्ञान के आधार पर बच्चों को शिक्षा
  • प्रत्येक बच्चे के लिए S-P-I-C-E पाठ्यक्रम 
  • बच्चे के सामाजिक, शारीरिक, बौद्धिक, रचनात्मक व भावनात्मक विकास पर जोर
  • प्रशिक्षित और अनुभवी शिक्षक 
  • बच्चे के कौशल के आधार पर उसके लिए गतिविधियां
  • उम्र के अनुसार बच्चे के लिखने, पढ़ने व बोलने की स्किल को बेहतर बनाने पर जोर
  • स्विमिंग ट्रेनिंग

10. शांतिमा प्रीस्कूल (Shanthima Preschool)

पता – 34, पिल्लयार कोइल स्ट्रीट, आरामबक्कम, चेन्नई – 600106

वेबसाइट – https://shanthima-pre-school-arumbakkam-chennai.business.site/

फोन नंबर – 009962847797, 09840982521

इमेलआईडी – info@bodakdevschool.com

पढ़ाने का तरीका – प्लेग्रुप, प्री के.जी., एल.के.जी., यू.के.जी.

खासियत – 

  • गूगल पर 5 स्टार की रेटिंग
  • कोई प्रवेश शुल्क नहीं और कम ट्यूशन शुल्क
  • बच्चे की व्यक्तिगत देखभाल पर जोर
  • बच्चे की बेहतर बोलने व सीखने की क्षमता पर जोर
  • सामाजिक कौशल पर जोर
  • स्मार्ट क्लास 
  • बच्चे की रूचि के अनुसार उसके लिए पाठ्यक्रम और खेल

उम्मीद है यहां पर दिए गए चेन्नई में सर्वश्रेष्ठ प्रीस्कूल (Best Rated Preschools in Chennai) की जानकारी आपके लिए मददगार साबित होगी। एक बात का ध्यान रखें कि यहां पर हमनें गूगल रेटिंग के आधार पर चेन्नई में सबसे अच्छी रेटिंग वाले प्रीस्कूल से संबंधित जानकारी दी है। ऐसे में किसी भी प्रीस्कूल में बच्चे को प्रवेश दिलाने से पहले स्कूल विजिट जरूर करें और अपने बच्चे की क्षमता का भी पूरा ध्यान रखें।

नोट : इस सूची में शामिल स्कूलों के साथ हमारी कोई व्यावसायिक भागीदारी नहीं है। यह लेख किसी भी स्कूलों के अनुमोदन (Endorsement) के लिए नहीं है। हम स्कूल के चयन में आपकी सहायता करने की सोच के साथ यह लेख लेकर आए हैं।

A

gallery
send-btn

Related Topics for you

Suggestions offered by doctors on BabyChakra are of advisory nature i.e., for educational and informational purposes only. Content posted on, created for, or compiled by BabyChakra is not intended or designed to replace your doctor's independent judgment about any symptom, condition, or the appropriateness or risks of a procedure or treatment for a given person.