• Home  /  
  • Learn  /  
  • दिल्ली के सर्वश्रेष्ठ प्ले स्कूल (चित्तरंजन पार्क)
दिल्ली के सर्वश्रेष्ठ प्ले स्कूल (चित्तरंजन पार्क)

दिल्ली के सर्वश्रेष्ठ प्ले स्कूल (चित्तरंजन पार्क)

13 May 2022 | 1 min Read

Ankita Mishra

Author | 409 Articles

प्ले स्कूल की शिक्षा न सिर्फ छोटे बच्चों की शुरुआती शिक्षा के लिए जरूरी है, बल्कि उनके सही शुरुआती विकास के लिए भी अहम है। यही वजह है कि यहां हम राजधानी दिल्ली के सर्वश्रेष्ठ प्ले स्कूल की जानकारी दे रहे हैं। अगर आप दिल्ली के चित्तरंजन पार्क या उसके आस-पास के क्षेत्रों में रहते हैं और अपने बच्चे के लिए दिल्ली में सबसे अच्छी रेटिंग वाले प्ले स्कूल (best rated playschools in Delhi) की खोज कर रहे हैं, तो यहां बताए गए प्ले स्कूल की डिटेल्स आपके काम की हो सकती है।

दिल्ली में सर्वश्रेष्ठ प्ले स्कूल (चित्तरंजन पार्क) | 10 Best Rated Play Schools For Kids In Delhi – Chittaranjan Park

दिल्ली के चित्तरंजन पार्क में सर्वश्रेष्ठ प्ले स्कूल यानी शिशु विद्यालय की सूची नीचे पढ़ें। यहां दिल्ली में सबसे अच्छी रेटिंग वाले प्ले स्कूल की जानकारी दी गई है।

दिल्ली के सर्वश्रेष्ठ प्ले स्कूल
दिल्ली के सर्वश्रेष्ठ प्ले स्कूल / चित्र स्रोतः गूगल

1. किड्स नेस्ट प्ले स्कूल एंड डेकेयर (Kids Nest Play School & Daycare) 

पता – जी 1223, चित्तरंजन पार्क, मेन रोड, नई दिल्ली – 110019

वेबसाइट – https://kidsnestplayschool.business.site/

फोन नंबर – 09899881198

पढ़ाने का तरीका – प्लेग्रुप, मोंटेसरी, डेकेयर

खासियत – 

  • दिल्ली के चित्तरंजन पार्क में सबसे अच्छी रेटिंग वाले प्ले स्कूल में से एक 
  • प्राथमिक स्तर से बच्चों को पढ़ाने की सुविधा
  • बच्चों की देखभाल के लिए डेकेयर की सुविधा
  • कविताओं और गानों के जरिए बच्चों को याद कराने का तरीका
  • गगूल पर 4.5 स्टार का रैंकिंग

2. द लर्निंग ट्री (The Learning Tree) 

पता – 80/76-बी, मालवीय नगर, नई दिल्ली – 110017

वेबसाइट – http://learningtreeschool.in/

फोन नंबर – 09811555904

इमेलआईडी – LearningTree.agp@gmail.com

पढ़ाने का तरीका – नर्सरी, मोंटेसरी, डेकेयर

खासियत – 

  • 4.9 स्टार की रैंकिंग
  • क्लास एक से सात तक के बच्चों को ट्यूशन की सुविधा
  • पढ़ाई के साथ बच्चों को डांस, आर्ट, पेंटिंग और क्राफ्ट भी सिखाया जाता है
  • 2 वर्ष की आयु के बच्चों को प्रेवश दिया जाता है। 
  • हिंदी और अंग्रेजी भाषा में बच्चों को पढ़ाने व बातचीत करने की सुविधा

3. सेंट स्टेफन प्ले स्कूल एंड डेकेयर (St.Stephen’s Play school and daycare) 

पता – हाउस नंबर A, 47, चित्तरंजन पार्क, नई दिल्ली – 110019

पढ़ाने का तरीका – प्लेग्रुप, नर्सरी, के.जी.1, के.जी.2, डेकेयर, मोंटेसरी

खासियत – 

  • सीआर पार्क में सबसे पुराना शिक्षण केंद्र
  • बच्चों के अनुकूल शिक्षा की व्यवस्था
  • पारंपरिक संस्कृति के साथ मिश्रित शिक्षा की व्यवस्था
  • बच्चों को सामाजिक व मानसिक रूप से विकसित होने में मदद

4. चंद्रकांता प्री नर्सरी स्कूल (Chandrakanta Pre Nursery School) 

पता – 1699/3 और 4 बेसमेंट, कालकाजी, दिल्ली

फोन नंबर – 09213916268, 09810804458

इमेलआईडी – simran@gmail.com

पढ़ाने का तरीका – प्लेग्रुप, नर्सरी

खासियत – 

  • 4.2 स्टार की रैंकिंग
  • अंग्रेजी भाषा के माध्यम से पढ़ाई की सुविधा
  • 15ः1 का छात्र शिक्षक अनुपात
  • 2 से 5 वर्ष की आयु तक के बच्चों को प्रेवश की सुविधा 
  • सीखने के लिए खुला वातावरण
  • बच्चों की व्यक्तिगत देखभाल
  • अच्छा माहौल और प्रशिक्षित शिक्षक

5. द सर्कल प्ले स्कूल (The Circle Play School) 

पता – I-1796बी, जीके2 के पीछे, चित्तरंजन पार्क

वेबसाइट – www.thecircledelhi.com

फोन नंबर – 09811114202, 09810197874

इमेलआईडी – thecircle.atul@gmail.com

पढ़ाने का तरीका – प्रीस्कूल, प्ले स्कूल

खासियत – 

  • गूगल पर 4.2 स्टार की रेटिंग
  • बुनियादी शिक्षा की व्यवस्था
  • बच्चों की देखभाल की व्यवस्था
  • उच्च स्तर पर शिक्षित शिक्षक 
  • अगर सीआर पार्क से दूर रहते हैं, तो गुरुग्राम में इसका ब्रांच है

6. द टिनी स्टेप्स प्ले स्कूल (The Tiny Steps Play School) 

दिल्ली के सर्वश्रेष्ठ प्ले स्कूल
दिल्ली के सर्वश्रेष्ठ प्ले स्कूल / चित्र स्रोतः गूगल

पता – सी ब्लॉक, चित्तरंजन पार्क, दिल्ली – 110019

फोन नंबर – 09944699617

पढ़ाने का तरीका – प्ले स्कूल, डेकेयर

खासियत – 

  • बच्चों के लिए विभिन्न खेल खेलने की व्यवस्था
  • प्ले ग्राउंड
  • अलग-अलग संस्कृतियों की बच्चों को शिक्षा

7. किड्स विला प्री स्कूल (Kids Villa Pre School) 

पता – एनआरआई कॉम्प्लेक्स, जीके 4, दिल्ली

फोन नंबर – 1146160968, 1130018125

इमेलआईडी – info.kidsvilla@gmail.com

पढ़ाने का तरीका – प्लेग्रुप, नर्सरी, डेकेयर

खासियत – 

  • 4.1 स्टार की रेटिंग
  • 1 साल से 6 वर्ष की आयु तक के बच्चो को प्रेवश की सुविधा
  • इनडोर गेम्स की सुविधा
  • 5ः1 का शिक्षक छात्र अनुपात
  • बच्चों के मानसिक विकास को सही दिशा देने की शिक्षा प्रणाली

8. जेली बेली प्ले स्कूल (Jelly Belly Play School) 

पता – एन-33, कालकाजी, एचडीएफसी बैंक के पास, साउथ दिल्ली, नई दिल्ली

वेबसाइट – www.jellybellyschool.com/

फोन नंबर – 009716070186, 09873258420

इमेलआईडी – admin@jellybellyschool.com, support@jellybellyschool.com

पढ़ाने का तरीका – प्लेग्रुप, नर्सरी

खासियत – 

  • बच्चे के सोचने, समझने और निर्णय लेने के क्षमता को बेहतर बनाना
  • बच्चे की रुचि बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना 
  • बच्चे की व्यक्तिगत देकभाल

9. स्टार्स ऑन अर्थ (Stars On Earth) 

पता – जी-3/19, श्री कृष्ण मंदिर के पास, मालवीय नगर, नई दिल्ली – 110017

वेबसाइट – https://starsonearth.shiksha/

फोन नंबर – 09711845820, 09599825058

पढ़ाने का तरीका – प्लेग्रुप, प्री नर्सरी, नर्सरी, मोंटेसरी

खासियत – 

  • 4 स्टार की रैंगिग
  • 2 से 5 वर्ष तक के बच्चों को प्रवेश 
  • बच्चों की व्यक्तिगत देखभाल 
  • शिक्षा के साथ बच्चे के पोषण पर ध्यान 
  • बच्चों को कला, शिल्प, नृत्य, वाद्य संगीत (कीबोर्ड और गिटार) और योग व ध्यान जैसी गतिविधियों की ट्रेनिंग
  • प्ले ग्रुप
  • बच्चों के लिए मल्टीमीडिया, बॉल पूल, आई-हैंड को-ऑर्डिनेशन टूल, पजल्स और स्विंग्स जैसी अन्य गतिविधियां 
  • 100% संतुलित आहार की सुविधा
  • बच्चे में स्वस्थ खाने की आदतें विकसित करने की भी सुविधा
  • स्टोरी  टेलिंग

10. लिटिल वंडर प्ले स्कूल (Little Wonder Play School) 

पता – 1751, स्ट्रीट 6, गोविंदपुरी एक्सटेंशन, एंड्रयूज गंज, नई दिल्ली, दिल्ली 110019

वेबसाइट – https://little-wonder-play-school.business.site/

फोन नंबर – 09911767829

पढ़ाने का तरीका – प्लेग्रुप, नर्सरी, के.जी.1, के.जी.2, डेकेयर, मोंटेसरी, समर कैंप

खासियत – 

  • उम्र के अनुसार बच्चों को शिक्षा
  • व्यक्तिगत देखभाल
  • विभिन्न शारीरिक गतिविधियां

नोटः यहां पर बताए गए कुछ प्ले स्कूल ऑनलाइन तौर पर उपलब्ध नहीं है। ऐसे में किसी भी प्ले स्कूल के पते पर जाने से पहले एक बार दिए गए नंबर पर बात जरूर करें।

दिल्ली के सर्वश्रेष्ठ प्ले स्कूल की लिस्ट काफी लंबी है। पर ध्यान रखें कि किसी भी प्ले स्कूल में बच्चे को प्रवेश दिलाने से पहले अपने बच्चे की क्षमता और रूचि का भी ध्यान रखें। इसमें शक नहीं है कि दिल्ली में सबसे अच्छी रेटिंग वाले प्ले स्कूल बच्चों के शुरुआती शिक्षा के लिए सबसे अच्छे विकल्प हो सकते हैं। पर रेटिंग के साथ ही अपने बच्चे की रूचि का ध्यान रखना ही बेहद जरूरी होता है।

A

gallery
send-btn

Suggestions offered by doctors on BabyChakra are of advisory nature i.e., for educational and informational purposes only. Content posted on, created for, or compiled by BabyChakra is not intended or designed to replace your doctor's independent judgment about any symptom, condition, or the appropriateness or risks of a procedure or treatment for a given person.