• Home  /  
  • Learn  /  
  • डिलीवरी के बाद न्यू मॉम को ये 11 गिफ्ट जरूर देने चाहिए
डिलीवरी के बाद न्यू मॉम को ये 11 गिफ्ट जरूर देने चाहिए

डिलीवरी के बाद न्यू मॉम को ये 11 गिफ्ट जरूर देने चाहिए

9 Mar 2022 | 1 min Read

Vinita Pangeni

Author | 549 Articles

डिलीवरी के बाद न्यू मॉम को कई सारी बधाइयां और तोहफे मिलते हैं। आप भी नई मां को बेस्ट गिफ्ट देने की सोच रहे हैं, तो यहां एक से बढ़कर एक बेहतरीन गिफ्ट आइडियाज मौजूद हैं। यहां हर गिफ्ट की खासियत और उसमें इस्तेमाल की गई सामग्री की जानकारी भी दी गई है।

प्रसव के बाद इस्तेमाल होने वाले हर छोटी-बड़ी चीजों में से आप न्यू मॉम के लिए बेस्ट गिफ्ट चुन सकते हैं। इन्हें खरीदने के लिए यहां ऑनलाइन लिंक भी दिए गए हैं। चलिए, बिना देर किए जानते हैं नई मां के लिए बेस्ट गिफ्ट के बारे में।

11 बेस्ट न्यू मॉम गिफ्ट – Best New Mom Gifts

1. द मॉम्स कंपनी ऑल-नेचुरल कम्प्लीट केयर गिफ्ट बॉक्स (The Moms Co. All-Natural Complete Care Gift Box)

नई मां को गिफ्ट में यह बम्पर बॉक्स दिया जा सकता है। इसमें महिला के लिए खुद की देखभाल करने वाले 4 प्रोडक्ट मौजूद हैं। इसमें प्रमाणित टॉक्सिन फ्री प्रेग्नेंसी बॉडी बटर, स्ट्रेच ऑयल, बॉडी वॉश और फुट क्रीम शामिल हैं।

  • नेचुरल बॉडी बटर में टॉक्सिन मुक्त मॉइस्चराइजिंग तेल के साथ कोको और शीया बटर का कॉम्बिनेशन है, जो त्वचा की नेचुरल इलास्टिसिटी को बढ़ाते हैं।
  • पेट, कूल्हों और स्तनों के स्ट्रेच मार्क्स को कम करने में मदद करते हैं।
  • इसमें मौजूद बॉडी वॉश माइल्ड क्लींजर और प्राकृतिक मॉइश्चराइजर है, जिसमें मुख्य सामग्री के तौर पर नारियल और अन्य एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल किया गया है।
    ये त्वचा के प्राकृतिक संतुलन को बनाने में मदद करते हैं और मॉर्निंग सिकनेस से भी राहत दे सकते हैं।
  • प्राकृतिक स्ट्रेच ऑयल से शरीर के खिंचाव के निशान को कम किया जा सकता है।
    स्किन को पोषण यह प्रोडक्ट 7 शक्तिशाली तेल और प्राकृतिक विटामिन-ई के संयोजन से भरपूर मात्रा में मिल सकता है।

यहां से खरीदें

2. नेचुरल पेन रिलीफ ऑयल (Natural Pain Relief Oil)

प्रसव के बाद महिलाओं को शरीर के कई हिस्सों में दर्द और मांसपेशियों में कमजोरी महसूस होती है। ऐसे में यह दर्द निवारक तेल नई मां के लिए बेस्ट गिफ्ट साबित हो सकता है।

  • इसमें सामग्री के रूप में महुआ तेल, हल्दी का तेल, सी बकथॉर्न ऑयल (Sea Buckthorn Oil), सरसों के तेल के साथ ही कुल 15 एजेंशियल ऑयल का इस्तेमाल किया गया है।
  • ब्रांड का दावा है कि यह डिलीवरी के बाद होने वाले जोड़े के दर्द से आराम दिलाने और मांसपेशियों को रिलैक्स करने में मदद कर सकता है।
  • इस तेल में हड्डियों और मांसपेशियों के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक मिनरल जैसे – कैल्शियम, आयरन, विटामिन ए, सी और बी कॉम्प्लेक्स जैसे खनिजों और विटामिनों का समावेश भी है।
  • इस तेल को हथेली में निकालकर प्रभावित हिस्सों में कुछ देर तक मालिश करना जरूरी है।

यहां से खरीदें

3. एचसी वॉशेबल मैटरनिटी नर्सिंग ब्रेस्ट पैड (Ahc Washable Maternity Nursing Breast Pads)

मैटरनिटी नर्सिंग ब्रेस्ट पैड न्यू मॉम खासकर स्तनपान करा रही मांओं के लिए बेस्ट गिफ्ट (new mom gift) साबित हो सकता है। एचसी ब्रांड का यह पैड वॉशेबल है यानी इसे इस्तेमाल करने के बाद धोकर दोबारा उपयोग में लाया जा सकता है।

  • यह 6 वॉशेबल मैटरनिटी ब्रेस्ट पैड्स का पैक है।
  • ये नई मां को दिन भर साफ, सूखा और तरोताजा महसूस कराते हैं।
  • इस मैटरनिटी नर्सिंग ब्रेस्ट पैड में सुपर-एब्जॉर्बेंट यानी अच्छी तरह से सोखने का गुण है, जो दूध के रिसाव को रोक सकता है।

यहां से खरीदें

4. नेचुरल प्रोटीन हेयरकेयर बंडल (Natural Protein Haircare Bundle)

डिलीवरी के बाद महिला को बाल झड़ने की परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में नई मां के लिए बेस्ट गिफ्ट (new mom gifts) के रूप मॉम्स को का यह हेयर बंडल खरीद सकते हैं।

  • इस पैक में हेयर क्लिंजर और कंडीशनर है।
  • ये हाइड्रोलाइज्ड सिल्क प्रोटीन, हाइड्रोलाइज्ड व्हीट प्रोटीन, आर्गन ऑयल, मुरुमुरु सीड बटर युक्त हैं।
  • ये सभी इंग्रीडिएंट्स मिलकर बालों की चमक को बढ़ाने, उन्हें मुलायम बनाने में मदद करते हैं।
  • इसके अलावा, बालों के मॉइस्चर को बनाए रखने और उन्हें घना बना सकते हैं।
  • यह प्रोडक्ट ऑस्ट्रेलिया-प्रमाणित टॉक्सिन-मुक्त और सुरक्षित है।
  • कंपनी का दावा है कि यह हेयर केयर बंडल सल्फेट, पैराबेन, मिनरल ऑयल, सिलिकॉन, कृत्रिम सुगंध और एसएलएस/एसएलएस मुक्त है।

यहां से खरीदें

5. नेचुरल निप्पल बटर (Natural Nipple Butter)

नई मां के निप्पल में दर्द और क्रेक होना लाजमी है, इसलिए नेचुरल निप्पल बटर न्यू मॉम के लिए बेस्ट गिफ्ट साबित हो सकता है।

  • यह लानोलिन (Lanolin) और फ्रेगनेंस फ्री बटर है।
  • इसे कई सारे ऑयल और वैक्स से बनाया गया है, जो क्रेक और पीड़ादायक निप्पल से आराम दिला सकते हैं।
  • कंपनी का दावा है कि यह पूरी तरह से सुरक्षित सामग्रियों से बना है। बस दूध पिलाने से पहले स्तन को साफ करने की सलाह दी जाती है।
  • कंपनी बताती है कि वैसे यह बच्चे के मुंह में चला भी जाए, तो भी चिंता की बात नहीं है, क्योंकि यह बच्चों के लिए भी सुरक्षित है। इसे आंखों के संपर्क में आने से बचने और बच्चों की पहुंच से दूर रखने की सलाह दी गई है।
  • प्राकृतिक सामग्रियों और आवश्यक तेलों के उपयोग के कारण उत्पाद का रंग बदल सकता है।
  • दूध पिलाने के बाद अपने स्तनों को एक मुलायम कपड़े से साफ करें। उसके बाद बटर लेकर निप्पल वाले हिस्से पर लगाएं। इसका उपयोग रोजाना करने की सलाह दी जाती है।

यहां से खरीदें

6. नेचुरल ऐज कंट्रोल डे क्रीम एंड फेस ऑयल (Natural Age Control Day Cream and Face oil)

न्यू मॉम के लिए मॉम्स कंपनी एज कंट्रोल मॉइस्चराइजिंग बंडल भी एक अच्छा गिफ्ट साबित हो सकता है। इसमें प्राकृतिक रेटिनॉल होता है, जो ऐज स्पॉट्स, फाइन लाइन्स, झुर्रियों को कम कर सकता है।

  • यह स्किन में कसावट लेकर आता है।
  • इस प्रोडक्ट को संवेदनशील और रुखी त्वचा के लिए भी अच्छा माना गया है।
  • द मॉम्स कंपनी का यह उत्पाद ऑस्ट्रेलिया-प्रमाणित टॉक्सिन-फ्री है। इसमें नियासिनमाइड, हयालूरोनिक एसिड और प्राकृतिक विटामिन ई भी मौजूद है, जो स्किन रिपेयर करके उसे गहराई से मॉइस्चराइज कर सकता है। साथ ही यह स्किन को प्रदूषकों से भी बचा सकता है।

यहां से खरीदें

7. नरिशिंग लिप बाम (NOURISHING LIP BALM DUO)

डिलीवरी के बाद नई मांओं के होठों की नमी में कमी आ जाती है। इसलिए, यह लिप बाम न्यू मॉम के लिए बेस्ट गिफ्ट साबित हो सकता है।

  • कंपनी की मानें, तो यह पूरी तरह से प्राकृतिक लिप बाम है।
  • इसमें मुख्य सामग्री के रूप में स्ट्रॉबेरी ऑयल, प्राकृतिक विटामिन ई, बीजवैक्स, जैतून का तेल, नारियल तेल आदि मौजूद हैं।
  • इन सामग्रियों से समृद्ध यह बाम सूखे, फटे, रुखे होठों को गहराई से पोषण देता है और हाइड्रेट करता है।
  • इसे मिनरल ऑयल, पेट्रोकेमिकल, आर्टिफिशियल सुगंध और अन्य हानिकारक रसायनों के बिना बनाया गया है।
  • इस एक पैक में दो लिप बाम मौजूद हैं, एक न्यू मॉम के लिए और एक उनके बेबी के लिए।

8. कोस्टाफ्रे पोस्टपार्टम रिकवरी बेल्ट फॉर वुमन टमी कंट्रोल (Costafrey Postpartum Recovery Belt for Women Tummy Control)

प्रसव के बाद महिलाओं का पेट बाहर निकलने लगता है। इस दौरान महिलाएं मोटापे कम करने के कई जतन करती हैं। इसलिए यह बेल्ट न्यू मॉम के लिए गिफ्ट के रूप में खरीदा जा सकता है।

  • यह बेल्ट नेचुरल बर्थ और सी-सेक्शन के जरिए जन्म देने वाली सभी न्यू मॉम के लिए अच्छा गिफ्ट साबित हो सकती है।
  • यह बेल्ट आरामदायक और हल्के फाइबर से बनी है।
  • इसे धोना भी आसान है और यह जितनी चाहे उतनी स्ट्रेच भी हो सकती है।
  • इस बेल्ट में 30 से 36 इंच और दो 37 से 42 इंच साइज आते हैं।
  • यह बेल्ट स्किन को ढीली होने, कमर दर्द, पेल्विस (Pelvis) के दर्द और बढ़ते पेट को रोक सकता है।

यहां से खरीदें

9. बेबी एसेंशियल्स विद रिबन गिफ्ट बॉक्स (Baby Essentials With Ribbon Gift Box)

न्यू मॉम को गिफ्ट में बच्चे से जुड़ी जरूरी उपहार भी दिए जा सकते हैं। ऐसा ही एक बेहतरीन गिफ्ट (new mom gifts) मॉम्स को. ब्रांड का बेबी एसेंशियल्स भी है। इस बेबी एसेंशियल बॉक्स में बच्चे की त्वचा और बालों की देखभाल करने वाले यूएसडीए-प्रमाणित प्रोडक्ट मौजूद हैं। इन्हें शिशु के लिए एकदम सुरक्षित बताया गया है।

  • इसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इसका चिकित्सकीय परीक्षण भी किया है, जिसमें इसे हाइपोएलर्जेनिक, सौम्य और कोमल पाया गया है।
  • इस पैक एक नेचुरल बेबी शैम्पू, बेबी वॉश और नेचुरल मसाज ऑयल मौजूद है।
  • साथ ही इसमें मौजूद रैश क्रीम बच्चों को डाइपर रैश से बचाता है।

यहां से खरीदें

10. नेचुरल फुट क्रैक हील क्रीम (Natural Foot Crack Heel Cream)

द मॉम्स कंपनी नेचुरल फुट क्रैक हील क्रीम से फटे हुए, थके हुए, सूजे हुए पैरों को ठीक कर सकता है। इसमें शीया बटर, बादाम, आर्गन और पेपरमिंट ऑयल से समृद्ध जैतून के तेल का इस्तेमाल किया गया है।

  • ये एड़ी को गहराई से पोषण और हाइड्रेट करके तरोताजा बनाए रखते हैं।
  • यह सूजे हुए और थके हुए टखनों से भी राहत दिलाता है।
  • इसे डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड और क्रुएलिटी फ्री बताया गया है।
  • साथ ही इस क्रीम में मौजूद अर्गिनाइन ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ा सकता है।
  • इसमें मौजूद विटामिन-ई स्किन को क्षतिग्रस्त होने से रोकने और हाइड्रेट करने में मदद कर सकता है।

यहां से खरीदें

11. टियर-फ्री नेचुरल बेबी वॉश (Tear-Free Natural Baby Wash

न्यू मॉम को टियर-फ्री बेबी वॉश भी गिफ्ट किया जा सकता है। इसके इस्तेमाल से शिशु के आंखों से आंसू नहीं आते और न ही इससे उसकी आंखें जलती हैं। बच्चों की स्किन जल्दी नमी खो देती है। ऐसे में इस प्रोडक्ट में मौजूद कोकोनट, एवोकैडो ऑयल, आर्गन ऑयल, एलोवेरा, कैमोमाइल और कैलेंडुला ऑयल का इस्तेमाल किया गया है।

  • ये सभी प्राकृतिक तत्व बच्चे की स्किन को पोषण देने और मुलायम बनाए रखने में मदद करते हैं।
  • इसे शिशु के लिए तीन सालों तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • यह भी क्लिनिकली टेस्टेड प्रोडक्ट है, जो एलर्जी से बचाव करता है और टॉक्सिन फ्री है।
  • कंपनी ने बताया है कि यह प्रोडक्ट सभी हानिकारक केमिकल से फ्री और बच्चे के लिए सुरक्षित है।

यहां से खरीदें


आप इस लेख को पढ़कर मॉम के लिए बेस्ट गिफ्ट के बारे में जान ही गए हैं। यहां हमने हर तरह के गिफ्ट को जगह दी है, जिनकी जरूरत प्रसव के बाद महिला को पड़ती है। बस कोई कॉस्मेटिक न्यू मॉम को गिफ्ट करने से पहले एक बार यह जान लें कि उन्हें किसी सामग्री से एलर्जी तो नहीं है। इस जानकारी को हासिल करके उन्हें उस सामग्री से मुक्त प्रोडक्ट ही गिफ्ट करें।

A

gallery
send-btn

Suggestions offered by doctors on BabyChakra are of advisory nature i.e., for educational and informational purposes only. Content posted on, created for, or compiled by BabyChakra is not intended or designed to replace your doctor's independent judgment about any symptom, condition, or the appropriateness or risks of a procedure or treatment for a given person.