• Home  /  
  • Learn  /  
  • मातृत्व बीमा योजना क्या है और क्यों है इस बीमा योजना की जरूरत?
मातृत्व बीमा योजना क्या है और क्यों है इस बीमा योजना की जरूरत?

मातृत्व बीमा योजना क्या है और क्यों है इस बीमा योजना की जरूरत?

5 Apr 2022 | 1 min Read

Ankita Mishra

Author | 409 Articles

मातृत्व के सफर में सामाजिक, निजी या आर्थिक रूप से कोई अड़चन न आए, इसके लिए कई तरह के बेस्ट मातृत्व बीमा योजना इन इंडिया में मौजूद हैं। अगर आप मातृत्व बीमा योजना के लाभ लेना चाहती हैं, तो गर्भावस्था का पड़ाव शुरू करने से पहले ही मैटरनिटी इंश्‍योरेंस की तैयारी शुरू कर दें।

मातृत्व बीमा योजना क्या है, मातृत्व बीमा योजना के लाभ क्या हैं, इसी से संबंधित जानकारी आप इस लेख में पढ़ेंगे। साथ ही, यहां भारत में सर्वश्रेष्ठ मातृत्व बीमा योजना (Maternity Insurance in India in Hindi) की जानकारी भी दी गई है। 

मैटरनिटी इंश्‍योरेंस प्लान के कई रूप उपलब्ध हैं, जिनमें से आपके लिए बेस्ट मैटरनिटी इंश्‍योरेंस प्लान कौन-से हो सकते हैं, इसे चुनने में अपनी जानकारी को बढ़ाने के लिए स्क्रॉल करें और पढ़ें यह लेख।

मातृत्व बीमा योजना क्या है?

प्रेग्नेंसी बीमा योजना या मैटरनिटी इंश्योरेंस पॉलिसी (Maternity Insurance Policy) महिलाओं की गर्भावस्था से जुड़ी एक आर्थिक योजना है। इस आर्थिक योजना के तहत, गर्भावस्था के दौरान, डिलीवरी के दौरान व शिशु के जन्म के बाद एक निश्चित समय तक आर्थिक खर्चों को कवर किया जाता है। 

इस बीमा योजना के विभिन्न रूप व नितियां होते हैं, जिसका लाभ गर्भवती महिला अपनी पसंद और आवश्यकता के अनुसार ले सकती हैं। 

मातृत्व बीमा योजना के लाभ क्या हैं?

मातृत्व बीमा योजना के लाभ विभिन्न हैं, जिनमें निम्नलिखित कवरेज को शामिल किया जा सकता है, जैसेः

मातृत्व बीमा योजना
मातृत्व बीमा योजना / चित्र स्रोतः फ्रीपिक

1. अस्पताल के खर्चों में सहयोग

प्रसव से पहले, प्रसव के दौरान और अगर शिशु के जन्म के बाद माँ या बच्चे के स्वास्थ्य में किसी तरह की परेशानी आती है, तो उसे भी कवर करने में मातृत्व बीमा योजना के लाभ हो सकते हैं। हालांकि, ये कवर कितनों दिन पहले या बाद में किए जा सकते हैं, यह बीमा कंपनी की नीतियों पर आधारित होता है।

2. प्रसव के खर्च में सहयोग

अस्पताल में नॉर्मल या सिजेरियन डिलीवरी की लागत में भी प्रेग्नेंसी बीमा योजना से आर्थिक लाभ लिया जा सकता है।

3. प्रेग्नेंसी टेस्ट का खर्च उठाए

गर्भावस्था के दौरान होने वाले विभिन्न जांच, दवाओं के खर्च, डॉक्टर से कंसल्टिंग के खर्च आदि के बिल भी मैटरनिटी इंश्‍योरेंस प्लान यानी मातृत्व बीमा योजना के लाभ के तहत कवर किया जा सकता है। 

4. नवजात शिशु के इलाज में मदद

अगर प्रसव के दौरान शिशु को किसी तरह की सेहत संबंधी परेशानी होती है या शिशु में किसी जन्मजात बीमारी या गंभीर बीमारी की पुष्टि होती है, तो इसके इलाज के खर्च में भी प्रेग्नेंसी बीमा योजना कवर प्रदान करती है।

5. एम्बुलेंस का बिल कवर करती है

कुछ बीमा कंपनियां प्रेग्नेंसी बीमा योजना में एम्बुलेंस का बिल भी कवर करती हैं। ऐसे में कोई भी मातृत्व बीमा योजना का आवेदन करने से पहले बीमा कंपनी से उनके द्वारा दिए जाने वाले लाभ और कवर किए जाने वाले खर्चों के बारे में स्पष्ट रूप से पूछताछ अवश्य करें। 

भारत में सर्वश्रेष्ठ मातृत्व बीमा योजना देने वाली बीमा कंपनियों की लिस्ट

मौजूदा भारत में सर्वश्रेष्ठ मातृत्व बीमा योजना देने वाली कई बीमा कंपनियों के नाम मशहूर हैं, जिनका आनंद कई माताएं ले रही हैं और आप भी इनका हिस्सा बन सकती हैं।

1. आदित्य बिरला एक्टिव हेल्थ प्लैटिनम इनहैनस्ड प्लान (Aditya Birla Activ Health Platinum Enhanced plan)

2. बजाज एलायंज हेल्थ गार्ड फैमिली फ्लोटर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान (Bajaj Allianz Health Guard Family Floater Health Insurance)

3. स्‍टार हेल्‍थ वेडिंग गिफ्ट इंश्‍योरेंस पॉलिसी (Star Wedding Gift Insurance Policy)

4. भारती एक्सा स्मार्ट सुपर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी (Bharti AXA Smart Super Health Insurance Policy)

5. रॉयल सुंदरम मास्टर प्रोडक्ट टोटल हेल्थ प्लस (Royal Sundaram Master Product Total Health Plus Plan)

6. अपोलो म्यूनिख बीमा इजी हेल्थ फैमिली फ्लोटर (Apollo Munich Insurance Easy Health Family Floater)

7. केअर जोए मैटरनिटी हेल्थ इंश्योरेंस प्लान (Care Joy Maternity Health Insurance Plan)

8. कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस (Kotak Mahindra Life Insurance)

9. मैक्स बूपा हार्टबीट फैमिली फ्लोटर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान (Max Bupa Heartbeat Family Floater Health Insurance Plan)

10. मणिपाल सिग्ना प्रोहेल्थ ग्रुप इंश्योरेंस पॉलिसी (Manipal Cigna ProHealth Group Insurance Policy)

मातृत्व बीमा के लिए कब आवेदन करें?

मातृत्व बीमा योजना
मातृत्व बीमा योजना / चित्र स्रोतः फ्रीपिक

मातृत्व बीमा के लिए गर्भधारण करने से 3 से 4 साल पहले ही आवेदन करना होता है। हालांकि, कुछ ऐसी बीमा कंपनियां भी हैं, जो गर्भवती महिलाओं को भी मातृत्व बीमा प्रदान करती हैं। ऐसे में अगर कोई महिला मातृत्व बीमा योजना का लाभ लेना चाहती हैं, तो बेहतर होगा कि इस बारे में अपने बीमा कंपनी सहयोगी से बात करें।

मातृत्व बीमा के लिए आवश्यक दस्तावेज

मातृत्व बीमा के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता हो सकती है, जैसेः

  • महिला का जन्म प्रमाणपत्र
  • मतदाता पहचान पत्र / आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट
  • पैन कार्ड

मातृत्व बीमा योजना की लागत व इसे शुरू करने का तरीका

मातृत्व बीमा योजना की लागत व इसे शुरू करने का तरीका बीमा कंपनियों के नीतियों के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं। आमतौर पर प्रेग्नेंसी बीमा योजना की लागत की बात करें, तो यह 20,000 रूपए से लेकर 2 लाख रूपए से भी अधिक की लागत का हो सकते हैं। 

वहीं, अधितकर मातृत्व बीमा योजना को 18 से 35 वर्ष की महिलाएं शुरू कर सकती हैं, जिनकी अवधि 2 साल से लेकर 6 साल तक की हो सकती है। पर ध्यान रखें कि अधिकतर बीमा कंपनियां पहले से ही गर्भवती महिलाओं को मैटरनिटी इंश्‍योरेंस प्लान का हिस्सा नहीं बनाती हैं।

पिछले कई सालों से महिलाएं भारत में सर्वश्रेष्ठ मातृत्व बीमा योजना का लाभ ले रहीं हैं। मौजूदा समय में मैटरनिटी इंश्‍योरेंस प्लान का दायरा भी बढ़ गया है। आए दिन बीमा कंपनियां लुभावने मातृत्व बीमा योजना के लाभ की पेशकश करती रहती हैं। अगर आप जल्द ही कुछ वर्षों में बेबी प्लानिंग करना चाहती हैं, तो आप अपनी पसंद, खर्च व आवश्यकतानुसार भारत में सर्वश्रेष्ठ मातृत्व बीमा योजना को शुरू कर सकती हैं और इसका लाभ ले सकती हैं।

A

gallery
send-btn

Suggestions offered by doctors on BabyChakra are of advisory nature i.e., for educational and informational purposes only. Content posted on, created for, or compiled by BabyChakra is not intended or designed to replace your doctor's independent judgment about any symptom, condition, or the appropriateness or risks of a procedure or treatment for a given person.