• Home  /  
  • Learn  /  
  • Best Playschools: मुलुंड मुंबई में सर्वश्रेष्ठ प्ले स्कूल
Best Playschools: मुलुंड मुंबई में सर्वश्रेष्ठ प्ले स्कूल

Best Playschools: मुलुंड मुंबई में सर्वश्रेष्ठ प्ले स्कूल

10 Jun 2022 | 1 min Read

Vinita Pangeni

Author | 549 Articles

आपसे दूर बच्चे का पहला अनुभव प्ले स्कूल व प्रीस्कूल होता है। जीवन के इस नए पड़ाव में घंटों बच्चा घर से दूर रहकर ऐसी नई चीजें सिखता है, जो उसका साथ पूरे जीवन देती हैं। नई दुनिया की तरफ बच्चे के इस पहले कदम को मजेदार और शैक्षिक बनाने के लिए बेस्ट प्रीस्कूल (best preschool) का चयन आवश्यक है। अगर आप मुंबई मुलुंड में बेस्ट प्ले स्कूल तलाश रहे हैं, तो यहां हम मुलुंड मुंबई के सर्वश्रेष्ठ प्ले स्कूल की लिस्ट लेकर आए हैं।

मुलुंड मुंबई में बेस्ट रेटिंग वाले प्ले स्कूल (Best Playschools in Mulund)

मुलुंड मुंबई में सर्वश्रेष्ठ प्ले स्कूल की लिस्ट हम आगे बता रहे हैं। यहां स्कूल की खासियत, स्कूल का पता और स्कूल का नंबर सबकुछ दिया गया है। इन सभी स्कूलों को गूगल पर अच्छी रेटिंग मिली है, इसलिए हमने इन्हें यहां जगह दी है।

हैप्पी माइंड्स इंटरनेशनल (Happy Minds International)

पता – 111-115 मैराथन मैक्स, लाल बहादुर शास्त्री रोड, मुलुंड वेस्ट, मुंबई, महाराष्ट्र 400080

वेबसाइट – https://www.thehappyminds.com/ 

नंबर – 8828446130/9920402940

खासियत – 

  • हर दो बच्चे के लिए एक अटेंडेंट
  • हावर्ड गार्डनर मेथड से बच्चों को पढ़ाना
  • एप्लिकेशन से माता-पिता को बच्चे की लाइव अपडेट
  • दिन के अंत में प्रत्येक माता-पिता को एक दैनिक रिपोर्ट दी जाती है
  • रीयल-टाइम सीसीटीवी कवरेज स्थापित करने की प्रक्रिया
  • मोबाइल से क्लास रूम की लाइव स्ट्रीमिंग देखने की सुविधा
  • विशेषज्ञों द्वारा नृत्य, कराटे, योग, आदि की शिक्षा

PAC प्री-स्कूल (Potential Activity Centre (PAC)

पता – पहली मंजिल, नरेश स्मृति बिल्डिंग, सेवाराम लालवानी रोड, एसएमपीआर स्कूल के पास, मुलुंड पश्चिम, मुंबई, महाराष्ट्र 400080

वेबसाइट – http://pacpreschools.com/ 

नंबर – 093238 01988

खासियत –  

  • संस्कृत की क्लास
  • कराटे, डांस, आर्ट की क्लास
  • स्केटिंग, चैस और फिटनेस प्रोग्राम
  • तबला, की-वर्ड जैसे वाद्य यंत्र से रूबरू करना
  • बच्चों के लिए समर कैम्प
  • चार साल से ऊपर के बच्चों के लिए ड्रामा और थियेटर
  • हर 15 बच्चों पर 2 शिक्षक हैं
  • दो से 7 साल तक के बच्चों के लिए मल्टीपल इंटेलीजेंस एक्टिविटी
मुलुंड मुंबई में सर्वश्रेष्ठ प्ले स्कूल - गूगल में अच्छी रेटिंग वाले प्ले स्कूल - Best rated preshool in mumbai mulund
PAC प्ले स्कूल में एकसाथ पढ़ते बच्चे

यूरोकिड्स प्रीस्कूल (EuroKids Preschool)

पता – बंगला नंबर 3, प्लॉट नंबर 100, चेकावर गैराज के पास, मुलुंड कॉलोनी, मुलुंड वेस्ट, मुंबई, महाराष्ट्र 400082

वेबसाइट – https://www.eurokidsinternational.com/ 

नंबर – 8444079999

खासियत – 

  • “चाइल्ड फर्स्ट” फिलोसोफी 
  • भाषा कौशल विकास पर ध्यान
  • नए जमाने का माइंडफुल करिकुलम
  • बच्चों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देना
  • लाइफ स्किल सिखाने के लिए मजेदार खेल
  • इनडोर और आउटडोर खेल का एकअच्छा मेल
  • वैज्ञानिक रूप से डिजाइन खेल, खिलौने और टेक्नोलॉजी
  • बच्चों को शारीरिक, भावनात्मक और सामाजिक रूप से जोड़ना

फर्स्ट इंप्रेशन प्रीस्कूल (First Impressions Preschool)

पता – पहली मंजिल, 113-64, गुरु गोबिंद सिंह मार्ग, मुलुंड कॉलोनी, मुलुंड पश्चिम, मुंबई, महाराष्ट्र 400082

वेबसाइट – https://www.firstimpressionspreschool.in/ 

नंबर – 8450993356

खासियत – 

  • बच्चों की सुरक्षा के लिए प्राथमिक चिकित्सा किट, अग्निशामक और सीसीटीवी कैमरे लगे होते हैं।
  • एयर कंडीशनड क्लास रूम
  • मोंटेसरी शिक्षा तकनीक से बच्चों को पढ़ाना
  • आर्ट, क्राफ्ट, म्यूजिक क्लास और चैस जैसी गतिविधियां
  • स्कूल के बाद बच्चों के लिए डे-केयर सुविधा

किड्स कॉर्नर (Kids Corner) 

पता – बकुल बिल्डिंग, ग्राउंड फ्लोर आरएचबी रोड, केनरा बैंक के सामने मुलुंड, वेस्ट, मुंबई, पिन कोड: 400080

वेबसाइट – https://kidscornerworld.business.site/ 

नंबर – 9167338986

खासियत – 

  • इंडोर और आउटडोर प्ले एरिया
  • प्लेस्कूल और डेकेयर की सुविधा
  • प्ले वे और मोंटेसरी तकनीक से पढ़ाई
  • बच्चों के विकास के लिए नई गतिविधियां
  • बड़े त्योहार, बर्थडे सेलिब्रेशन और वार्षिक महोत्सव
  • बच्चों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी और सुरक्षा कर्मी
  • बच्चे की प्रोग्रेस को लेकर माता-पिता के साथ मीटिंग
  • हर पांच बच्चों पर एक शिक्षक

माइंडसीड प्रीस्कूल और डेकेयर (Mindseed Preschool and Daycare)

पता – हरिओम नगर, रो हाउस नंबर 9, हरिओमनगर, दामोजी पाटिल वाडी, मुलुंड (ई) मुंबई – 400081

209/बी मध्यम कुंज, अपना बाजार के सामने, जे.एन.रोड, मुलुंड वेस्ट – 400080

वेबसाइट – https://www.mindseed.in/ 

नंबर – 7738066441

खासियत – 

  • बच्चों के लिए खास इंटरेक्टिव प्रोग्राम
  • गर्मियों के लिए समर कैम्प का आयोजन
  • किंडरगार्डन और पर्सनलाइजेशन तरीके से पढ़ाई
  • घर से पढ़ने के लिए ऑनलाइन प्री-स्कूल की सुविधा
  • बच्चे की गतिविधियों को ट्रैक करने के लिए माइंडसीड एप्लीकेशन

मुलुंड मुंबई में सर्वश्रेष्ठ प्ले स्कूल की लिस्ट हमने आपको दे दी है। ध्यान दें कि इन स्कूलों में किसी के भी साथ हमारी व्यवसायिक भागीदारी नहीं है। हमने सिर्फ आपके बच्चे के स्कूल की खोज को आसान बनाने के लिए गूगल में बेस्ट रेटेड प्री-स्कूल की लिस्ट तैयार की है।

इन्हें भी पढ़ें :
इंदौर में बेस्ट प्रीस्कूल
दिल्ली में बेस्ट प्री-स्कूल
पुणे में अच्छे प्रीस्कूल
सूरत में बेस्ट प्ले स्कूल
वाशी में बेस्ट रेटेड प्ले व प्री-स्कूल
बच्चों के लिए मुंबई में प्री व प्ले-स्कूल
कोयंबटूर : 10 बेस्ट रेटिंग वाले प्री-स्कूल

A

gallery
send-btn

Suggestions offered by doctors on BabyChakra are of advisory nature i.e., for educational and informational purposes only. Content posted on, created for, or compiled by BabyChakra is not intended or designed to replace your doctor's independent judgment about any symptom, condition, or the appropriateness or risks of a procedure or treatment for a given person.