मुंबई अंधेरी ईस्ट के बेस्ट प्लेस्कूल

मुंबई अंधेरी ईस्ट के बेस्ट प्लेस्कूल

1 Jun 2022 | 1 min Read

Vinita Pangeni

Author | 549 Articles

बच्चा जो देखता है वो सीखता है। वो अपने आसपास की चीजों को इतनी तेजी से ग्रहण करता है, जैसे एक स्पंज सभी तरल को सोखता है। बच्चे का मस्तिष्क भी स्पंज से कम नहीं। कुछ भी नया देखकर उसे समझने के लिए उनके मन में उठने वाले अंतहीन सवाल, उनकी उत्सुकता को दर्शाते हैं। हर चीज को कॉपी करने की आदत उनमें होती है। 

पांच साल की उम्र तक वो सबसे अधिक सीखते व समझते हैं। इस समय उन्हें अच्छे स्किल सिखाना और उनकी क्रिएटिविटी को पंख देना आवश्यक है। उनकी इस उत्सुकता को सही दिशा देने के लिए अच्छा प्लेस्कूल चुनना महत्वपूर्ण है। अगर आप अपने बच्चे के लिए मुंबई अंधेरी ईस्ट में प्लेस्कूल ढूंढ रहे हैं, तो हम आपके लिए बेस्ट प्ले स्कूल की लिस्ट लेकर आए हैं।

मुंबई अंधेरी ईस्ट में प्लेस्कूल (Playschools in Andheri East)

अपने बच्चे के लिए मुंबई अंधेरी ईस्ट में प्लेस्कूल ढूंढ रहे हैं, तो यह लिस्ट आपकी मदद करेगी। यहां हमने गूगल में बेस्ट रेटेड स्कूलों को जगह दी है।

लिटिल फ्लाइज प्रीस्कूल (Little Flies Preschool)

पता –  007/9बी ओम साईं धाम, साईवाड़ी, अंधेरी ईस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र 400069

वेबसाइट – https://little-flies-preschool.business.site/

नंबर – 9870925779

छात्र शिक्षक अनुपात – 10:1

खासियत – 

  • आर्ट एंड क्राफ्ट्स
  • समर कैम्प
  • प्रशिक्षित टीचर
  • एयर कंडीशन रूम
  • पैरेंट्स टीचर इंटरेक्शन

मंचकिंस (Munchkins)

पता –  शॉप नंबर-1, ग्राउंड फ्लोर, मॉडल टाउन को-ऑप। हाउसिंग सोसाइटी, पूनम नगर के पास, अंधेरी ईस्ट, मुंबई, महाराष्ट्र 400093

वेबसाइट – http://www.munchkinschildcare.co.in/ 

नंबर – 9892628795 ; 9920022322

छात्र शिक्षक अनुपात – 12:1

खासियत – 

  • डे-केयर सुविधा
  • आउटडोर गेम के लिए स्कूल गार्डन
  • E.C.C.Ed प्रशिक्षित प्रोफेशनल टीचर
  • सिखाने की मजेदार तकनीक का उपयोग
  • सोच, तर्क और लाइफ स्किल डेवलेप करना
  • साइटफिक रिसर्च पर आधारित पाठ्यक्रम
  • बौद्धिक, भावनात्मक, संज्ञानात्मक और सौंदर्य विकास पर विशेष जोर
  • बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूल पूरी तरह से कार्पेट और मुलायम दीवारों से लैस है

बजिंग बटरफ्लाइज प्री स्कूल (Buzzing Butterflies Pre School)

पता –  पूनम विहार बी विंग, पूनम नगर, अंधेरी ईस्ट, मुंबई

वेबसाइट –https://www.buzzingbutterflies.com/ 

नंबर –  9833364038 ; 7977364905

छात्र शिक्षक अनुपात – 10:1

खासियत – 

  • कूकिंग और बेकिंग एक्टिविटी
  • साइंस और सेंसरी संबंधी गतिविधियां
  • मल्टीपल इंटेलिजेंस पर आधिरित पाठ्यक्रम
  • समय-समय पर बच्चों को फिल्ड ट्रिप पर लेकर जाना
  • बच्चों के लिए रोल प्ले, सैंड प्ले और वाटर प्ले जैसे खेल
  • बच्चे के क्रिएटिव और शारीरिक विकास पर विशेष ध्यान
  • बच्चों में प्रॉब्लम सोल्विंग स्किल डालने के लिए गतिविधियां
  • पढ़ाने के लिए मोंटेसरी मेथेड, प्ले-वे मेथड, प्रोजेक्ट मेथड और थीम बेस्ड मेथड का उपयोग
मुंबई अंधेरी ईस्ट में प्लेस्कूल
बजिंग अंधेरी इस्ट मुंबई के  प्ले स्कूल में बर्थडे सेलिब्रेशन

पोडर जंबो किड्स (Podar Jumbo Kids)

पता –  9a/1, मॉडल टाउन, तक्षशिला के पास, महाकाली गुफा रोड, अंधेरी ईस्ट के पास

वेबसाइट – https://www.jumbokids.com/ 

नंबर – 40153838/40154848

छात्र शिक्षक अनुपात –  10:1

खासियत – 

  • बच्चों के लिए स्वस्थ डाइट
  • अधिकांश बसों में सीसीटीवी कैमरे
  • प्रत्येक बस में एक महिला परिचारक
  • पैराशूट खेल और आउटडोर एक्टिविटी
  • मस्तिष्क शक्ति को बढ़ाने के लिए मसल्स एक्सरसाइज
  • नाटक, कहानियां, कठपुतली, वर्कशीट और प्रोजेक्ट जैसी एक्टिविटी

इप्सा डे केयर एंड प्रीस्कूल (Ipsaa Day Care & Preschool)

पता –  फर्स्ट फ्लोर, टावर 2, फेज 2, रायसाकरन टेक पार्क, मैक डोनाल्ड्स के पास अंधेरी-कुर्ला रोड,

वेबसाइट –https://ipsaa.in/ 

नंबर – 18001212467

छात्र शिक्षक अनुपात – 12:1

खासियत – 

  • आउटडोर एक्टिविटी
  • सेंसोरियल गतिविधियां
  • स्टोरी और राइम टाइम
  • बच्चों के लिए पौष्टिक भोजन
  • म्यूजिक और मेडिटेशन टाइम
  • टॉडलर्स के साथ वर्टिकल ग्रुपिंग

लिटिल फीट प्लेग्रुप (Little Feet Playgroup)

पता –  6/2, सी विंग, कमला भवन, गरवारे हाउस के सामने सहार रोड, अंधेरी ईस्ट, मुंबई

वेबसाइट – https://littlefeetplaygroup.co.in/ 

नंबर – 9833391105

छात्र शिक्षक अनुपात – 10:1

खासियत – 

  • एडवांस टीचिंग मेथड
  • कन्सेप्टुअल टीचिंग
  • रीडिंग स्किल्स सुधारना
  • ब्रेन बिल्डिंग लर्निंग प्रोग्राम
  • आर्ट्स और म्यूजिक क्लास
  • फाइन और ग्रॉस मोटर स्किल विकसित करने के लिए सही मार्गदर्शन

किडजेरिया प्री स्कूल (Kidzeria Pre School)

पता –  कोहिनूर कॉन्टिनेंटल के सामने, चकला मेट्रो स्टेशन के नीचे, अंधेरी ईस्ट

वेबसाइट – https://kidzeria.in/ 

नंबर – 8080456913

छात्र शिक्षक अनुपात – 12:1

खासियत – 

  • लाइव क्लास
  • यूएसए बेस्ड पाठ्यक्रम
  • स्पोर्ट्स संबंधी गतिविधियां
  • बच्चों के लिए क्रिएटिव लेसन
  • खेलने के लिए बड़ा प्ले ग्राउंड
  • कविता और कहानी पढ़ना व सुनना
  • माइक्रो स्कूलिंग की सुविधा यानी बच्चों के ग्रूप को घर जाकर पढ़ाना

ईगर बीवर प्रीस्कूल एंड डे-केयर (Eager Beavers Preschool & Daycare) 

पता –  प्लॉट नंबर, 112, गुरु गोबिंद सिंह मार्ग, आनंद विहार, शेर ई पंजाब कॉलोनी, अंधेरी ईस्ट, मुंबई, महाराष्ट्र

वेबसाइट – https://www.eagerbeavers.in/ 

नंबर – +91 22 4005663; 8433920232

छात्र शिक्षक अनुपात – 12:1

खासियत – 

  • यूरो प्रमाणित नॉन-टॉक्सिक लकड़ी के खिलौने
  • बच्चों को खेलने के लिए प्रेरित करने वाला खेल क्षेत्र
  • बच्चों के लिए अच्छी तरह से संग्रहित पुस्तकालय
  • हर बच्चे को व्यक्तिगत ध्यान और देखभाल
  • शिक्षा में समकालीन प्रौद्योगिकियां यानी छात्रों का चीजों में भागीदारी, प्रेरणा देना, बच्चों को सीखाना और जो सीखा उसे रिव्यू करना

क्लाउड किड्स (Kloud Kids)

पता –  ट्विन आर्केड, यूनिट नंबर 2, मरोल, अंधेरी ईस्ट, मुंबई

वेबसाइट – https://www.kloudkids.com/ 

नंबर – 9136125621; 91 02249644198

छात्र शिक्षक अनुपात – 13:1

खासियत – 

  • चरण-दर-चरण सीखने के लिए वीडियो
  • अभ्यास करने में मदद करने के लिए लर्निंग किट
  • ‘स्ट्रक्चर्ड लर्निंग’ के माध्यम से बच्चों को पढ़ाना व सिखाना
  • बच्चों को अक्षर, संख्या, रंग, आकृतियां और बहुत कुछ का अभ्यास कराने के लिए मजेदार गतिविधियों
  • टीम वर्क. प्रॉब्लम सोल्विंग, बातों को ग्रहण करने की क्षमता और क्रिटिकल थिंकिंग जैसे कौशल की मजबूत नींव रखता है

इस लेख में हमने विस्तार से मुंबई अंधेरी ईस्ट के प्लेस्कूल और उनकी खासियत के बारे में बताया है। हर स्कूल की वेबसाइट और फोन नंबर हमने यहां दिया है। इनकी मदद से आप स्कूल से संबंधित और जानकारी जुटा सकते हैं। ध्यान रखें कि बच्चे के लिए कोई भी प्री व प्ले-स्कूल को फाइनल करने से पहले वहां के टीचर से जरूर मिलें और उनके पढ़ाने का तरीका व बच्चों के साथ पेश आने के तरीके पर गौर करें।

नोट: सूची में शामिल स्कूलों के साथ हमारी कोई व्यावसायिक भागीदारी नहीं है। यह लेख किसी भी स्कूलों का अनुमोदन (Endorsement) के लिए नहीं है। बस हम स्कूल के चयन में आपकी सहायता करने की सोच के साथ यह लेख लेकर आए हैं।

ये भी पढ़ें :

इंदौर में बेस्ट प्रीस्कूल

दिल्ली में बेस्ट प्री-स्कूल

पुणे में अच्छे प्रीस्कूल

सूरत में बेस्ट प्ले स्कूल

वाशी में बेस्ट रेटेड प्ले व प्री-स्कूल

बच्चों के लिए मुंबई में प्री व प्ले-स्कूल 

कोयंबटूर में प्री-स्कूल

A

gallery
send-btn

Suggestions offered by doctors on BabyChakra are of advisory nature i.e., for educational and informational purposes only. Content posted on, created for, or compiled by BabyChakra is not intended or designed to replace your doctor's independent judgment about any symptom, condition, or the appropriateness or risks of a procedure or treatment for a given person.