ठाणे के बेस्ट प्रीस्कूल

ठाणे के बेस्ट प्रीस्कूल

6 Jul 2022 | 1 min Read

Vinita Pangeni

Author | 549 Articles

हमेशा माता-पिता अपने बच्चे के लिए सर्वश्रेष्ठ स्कूल चुनना चाहते हैं। शुरुआती शिक्षा के लिए कौन-सा प्ले स्कूल व नर्सरी स्कूल बच्चे के लिए अच्छा रहेगा, यह समझने के हर स्कूल की खासियत का पता होना चाहिए। इसी सोच के साथ हम इस लेख में मुंबई ठाणे के प्रीस्कूल की जानकारी लेकर आए हैं। आगे जानते हैं ठाणे के बेस्ट प्रीस्कूल (Best Preschool in Thane) व नर्सरी स्कूल के बारे में।

ठाणे के प्रीस्कूल व नर्सरी स्कूल की लिस्ट | Best Preschools in Thane in Hindi

बच्चे के लिए ठाणे में स्कूल की खोज में हैं, तो हम आपके लिए मुंबई ठाणे के बेस्ट प्रीस्कूल (Best Preschool in Thane) और नर्सरी स्कूल की लिस्ट लेकर आए हैं। चलिए आगे पढ़ते हैं स्कूल के नाम और उनकी खासियत

रेनबो प्रीस्कूल इंटरनेशनल – Rainbow Preschool International

ठाणे पश्चिम में प्रीस्कूल ढूंढ रहे हैं, तो आप रेनबो प्रीस्कूल इंटरनेशनल पर विचार कर सकते हैं। यहां बच्चों के मानसिक, शारीरिक विकास के साथ ही  संज्ञात्मक और भावनात्मक विकास पर ध्यान दिया जाता है। आप अपने 2.5 से 3.5 वर्ष के बच्चे का एडमिशन नर्सरी में करवा सकते हैं।

पता – चेस्टनट प्लाजा, दूसरी मंजिल, ईडनवुड्स के सामने, खेवड़ा चिर (Cir)  मार्ग, मनपाड़ा, ठाणे पश्चिम, 400610

फोन नंबर – (022) 6114 7114, 8828195788, 7400327905, 9136578589

छात्र शिक्षक अनुपात – 12:1

पाठ्यक्रम – इस स्कूल का पाठ्यक्रम गतिविधि-आधारित है, जो भाषा विकास, वर्णमाला, संख्यात्मक पहचान और संचार पर केंद्रित है। 

पाठ्येतर गतिविधियां – कठपुतली शो, मपेट शो, फील्ड ट्रिप, सैंड प्ले और त्योहार समारोह। टीम-बिल्डिंग और दोस्त बनाने के स्वभाव को बढ़ावा।

एडमिशन –  बच्चे का दाखिला करवाने और फीस से जुड़ी जानकारी के लिए आप रेनबो स्कूल की वेबसाइट पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं।

ब्लूबेरी प्रीस्कूल – Blueberry Preschool

स्कूल में ई-लर्निंग की सुविधा भी मौजूद है। पढ़ाई के साथ ही स्वास्थ्य के लिए संतुलित आहार यानी बैलेंस्ड डाइट प्लान बनाकर माता-पिता को दिया जाता है। प्लेग्रुप और नर्सरी में प्रतिदिन 3 घंटे पढ़ाई होती है। बच्चों पर अतिरिक्त ध्यान देने के लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाता है।

पता – 4/प्रियंजलि सीएचएस, पंत राम मराठे पथ, मंगला हाई स्कूल के पास, कोपरी, ठाणे पूर्व, महाराष्ट्र 400603

फोन नंबर – 99709 56458, 96238 39615

छात्र शिक्षक अनुपात – 14:1 (गतीविधि के आधार पर अलग-अलग हो सकता है)

पाठ्यक्रम – बाल मनोविज्ञान पर आधारित पाठ्यक्रम, जो बच्चे की जिज्ञासा को शांत करता है। समय-समय पर पाठ्यक्रम में नवीनतम गैजेट और शिक्षण के आधुनिक तरीकों को जोड़ा जाता है।

पाठ्योत्तर गतिविधियां – नन्हे-मुन्नों के लिए विशेष फिटनेस कोच द्वारा हर बुधवार को क्लास दी जाती है। लोक नृत्य की मदद से उन्हें फिट रखा जाता है।

एडमिशन – स्कूल में दाखिले की प्रक्रिया और फीस के बारे में जानने के लिए ब्लूबेरी स्कूल के लिंक पर क्लिक करें।

वैदिक ट्री – Vedic Tree

बच्चे के लिए ऑनलाइन नर्सरी स्कूल ढूंढना चाहते हैं, तो वैदिक ट्री स्कूल अच्छा रहेगा। इस स्कूल के लर्निंग एप्लिकेशन में ऑनलाइन एनिमेटेड कक्षाएं और गेम हैं। सेल्फ लर्न प्रोग्राम भी हैं, जो बच्चे को सिखाते हैं। अच्छी बात यह है कि आप बच्चे के लिए एक महीने का फ्री पैक भी ले सकते हैं।

पता – ऑनलाइन स्कूल

फोन नंबर – 9320067800

छात्र शिक्षक अनुपात – 20 : 1

पाठ्यक्रम – शब्दावली और सुनने के कौशल को बढ़ाने पर केंद्रित पाठ्यक्रम। नवीन और वैचारिक शिक्षण विधियों से बच्चों को अक्षरों, नामों, आकृतियों, ध्वनियों आदि से परिचित करना।

एडमिशन – एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करके रजिस्टर करें। एक साल की फीस ₹ 11,999 से ₹ 23,999 तक है।

मकून प्री स्कूल – Makoons Pre School

मकून प्रीस्कूल, ओवाला बच्चों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की क्लास देता है। स्कूल में डे केयर सुविधा के साथ ही बच्चों को ऐसी बहुत गतिविधियां कराई जाती हैं, जिससे उनमें विभिन्न तरह के कौशल विकसित होते हैं।

पता – 101, अरिहंत प्लाजा, अशोक स्मृति फेज 2, अशोक स्मृति फेज-2, घोड़बंदर रोड, ग्लोरिया बैंक्वेट हॉल के पास, ओवाला नाका, ठाणे, महाराष्ट्र

फोन नंबर – 09619975107, 09167140088

छात्र शिक्षक अनुपात – 15:1

पाठ्यक्रम – इनोवेटिव लर्निंग के तहत वर्णमाला, संख्या की पहचान, भाषा विकास, 

पाठ्योत्तर गतिविधियां – संगीत वाद्ययंत्र, कराटे, शास्त्रीय और पश्चिमी नृत्य से जुड़ी कक्षाएं

एडमिशन – दाखिले यानी स्कूल एडमिशन 2022-23 से जुड़ी जानकारी के लिए स्कूल की वेबसाइट पर क्लिक करें।

ठाणे के प्रीस्कूल
ठाणे के प्रीस्कूल में बच्चों का मानसिक विकास के साथ ही शारीरिक विकास भी होता है। स्रोत – पिक्सेल्स

पेपर किड्स – Paper Kids

पेपर किड्स स्कूल का मस्ती भरा माहौल बच्चों को प्ले-वे विधि से बहुत कुछ सिखाता है। खेल-खेल में बच्चे को अंक, आकृति और अक्षर का ज्ञान देने के साथ ही नैतिक मूल्य भी विकसित किए जाते हैं। स्कूल में एयर कंडीशन क्लास रूम और स्कूल बस की सुविधा है। स्कूल द्वारा ऑनलाइन क्लास भी चलाई जाती है। 

पता – S2/15, दोस्ती इम्पेरिया शोपपे, घोड़बंदर रोड, मनपाड़ा, ठाणे (पश्चिम)
फोन नंबर – 224973 3535 / 5050 ; 993 0087130 / 7230
छात्र शिक्षक अनुपात – 15:1
पाठ्यक्रम – वाल्डोर्फ प्रेरित पाठ्यक्रम 
पाठ्योत्तर गतिविधियां –
संगीत, योग, मेडिटेशन, सांस्कृतिक गतिविधियां, नृत्य, कला, शिल्प, आदि
एडमिशन – दाखिले से जुड़ी जानकारी के लिए स्कूल की वेबसाइट पर क्लिक करें।

यूरोकिड्स प्रीस्कूल – Eurokids Preschool

पता –कॉसमॉस पार्क, शॉप 16 -17, विंका 1, एमएच एसएच 42, opp। सूरज वाटर पार्क, ठाणे
फोन नंबर – योग, खेल, संगीत, सांस्कृतिक गतिविधियां, नृत्य, कला, शिल्प, आदि।
छात्र शिक्षक अनुपात – 15:1
पाठ्यक्रम – इंटरैक्टिव पाठ्यक्रम
पाठ्योत्तर गतिविधियां –
योग, खेल, संगीत, सांस्कृतिक गतिविधियां, नृत्य, कला, शिल्प, आदि।
एडमिशन – स्कूल एडमिशन 2022-23 के लिए स्कूल की वेबसाइट के माध्यम से सीधे संपर्क करें।

फाउंड्री प्रीस्कूल – Foundree Preschool

फाउंड्री स्कूल में बच्चों के सभी स्किल्स के विकास पर ध्यान दिया जाता है। इसके साथ ही सेल्फ लर्निंग कॉन्सेप्ट भी स्कूल विश्वास रखता है। मतलब बच्चों को स्वयं चीजें सिखने और समझने की स्वत्रंता देता है। यहां बच्चों की जिज्ञासा को तर्क के साथ शांत किया जाता है।

पता – जीआर फ्लोर, पवार प्रोपर्टीज विपक्ष सिद्धाचल क्लब, वसंत विहार, ठाणे
फोन नंबर –
07710063114
छात्र शिक्षक अनुपात – 14:1 (सेशन के हिसाब से अलग हो सकता है)
पाठ्यक्रम – स्किल बेस्ड पाठ्यक्रम
पाठ्योत्तर गतिविधियां –
ग्रॉस मोटर, म्यूसिक एंड मूवमेंट, योग और जुम्बा
एडमिशन – स्कूल एडमिशन के लिए स्कूल की वेबसाइट पर क्लिक करें।

ठाणे में प्रीस्कूल (Best Preschool in Thane) व नर्सरी स्कूल की लिस्ट और उनसे जुड़ी जानकारी हम विस्तार से बता ही चुके हैं। अब आप अपने बच्चे के स्कूल एडमिशन के लिए इनमें से सबसे अच्छा स्कूल अपनी समझ के हिसाब से चुन सकते हैं। हम यह स्षष्ट करना चाहते हैं कि इनमें से किसी भी स्कूल के साथ हमारी व्यवसायिक साझेदारी नहीं है। हमने यह लिस्ट सिर्फ आपकी सुविधा के लिए तैयार की है।

मुख्य चित्र स्रोत : pexels

संबधित लेख :

इंदौर में बेस्ट प्रीस्कूल

दिल्ली में बेस्ट प्री-स्कूल

पुणे में अच्छे प्रीस्कूल

सूरत में बेस्ट प्ले स्कूल

वाशी में बेस्ट रेटेड प्ले व प्री-स्कूल

बच्चों के लिए मुंबई में प्री व प्ले-स्कूल

कोयंबटूर : 10 बेस्ट रेटिंग वाले प्री-स्कूल

A

gallery
send-btn

Suggestions offered by doctors on BabyChakra are of advisory nature i.e., for educational and informational purposes only. Content posted on, created for, or compiled by BabyChakra is not intended or designed to replace your doctor's independent judgment about any symptom, condition, or the appropriateness or risks of a procedure or treatment for a given person.