26 May 2022 | 1 min Read
Vinita Pangeni
Author | 554 Articles
माता-पिता अपने बच्चों के लिए हर चीज बेस्ट चाहते हैं। इसलिए हम भी इस लेख में आपके बच्चे के लिए नवी मुंबई में बेस्ट रेटेड प्रीस्कूल की लिस्ट लेकर आए हैं। आप इन स्कूलों से जुड़ी जानकारी के आधार पर अपने बच्चे के लिए नवी मुंबई में सबसे बेहतरीन प्रीस्कूल चुन सकते हैं।
नवी मुंबई में शिशु के लिए अच्छे प्रीस्कूल ढूंढना आसान नहीं होता है। इसलिए गूगल में मौजूद रेटिंग के आधार पर हम आपके लिए बेस्ट प्रीस्कूल की सूची लाए हैं। इनकी मदद से आप अपने टॉडलर के लिए अच्छा स्कूल चुन सकते हैं।
पता – 557, मिश्रा धन, एसबीआई के सामने, वानी अली यश मेडिकल सिटी के पास लैंडमार्क -उरण -नवी मुंबई राज्य महाराष्ट्र पिनकोड 400702
वेबसाइट – https://thenurturingroots.com/
नंबर – 8169307972
छात्र शिक्षक अनुपात – 10: 1
खासियत –
पता – हाउस नंबर 15 और 16, रो, सेक्टर 16ए, नेरुल वेस्ट, नवी मुंबई, महाराष्ट्र 400706
प्लॉट नंबर 124, सेक्टर 20, खारघर, केसर गार्डन के सामने, नवी मुंबई, महाराष्ट्र 410210
वेबसाइट – https://cocoonpreschool.co.in/
नंबर – 9769052152; 7045536622; 7098829882
छात्र शिक्षक अनुपात – 7:1
खासियत –
पता – बंगला नंबर 1, प्लेजेंट व्यू, सीएचएस प्लॉट नंबर 56, 57, सेक्टर 14, वाशी, नवी मुंबई, महाराष्ट्र 400703
वेबसाइट – https://www.facebook.com/kindercastleinternational/photos/?ref=page_internal
नंबर – 088799 56555
छात्र शिक्षक अनुपात – 8:1
खासियत –
पता – दुकान नं.16, प्लॉट नं. 7, भैरव गोल्ड क्रेस्ट सेक्टर 11, घणसोली, नवी मुंबई, महाराष्ट्र 400701
वेबसाइट – https://www.foundree.school/
नंबर – 022 2360 5560/ 8135
छात्र शिक्षक अनुपात – 6:1
खासियत –
पता – प्लॉट नंबर-110, ग्राम विकास भवन के पास, सेक्टर 21, खारघर, नवी मुंबई, महाराष्ट्र 410210
वेबसाइट – http://www.littlescholarspreschool.in/
नंबर – 75069 42185 ; 75069 33185
छात्र शिक्षक अनुपात – 12: 1
खासियत –
पता – अटलांटिस, प्लॉट नंबर 5, शॉप नंबर 15 और 16, सेक्टर 11, घणसोली, नवी मुंबई, महाराष्ट्र 400701
वेबसाइट – https://little-millennium-ghansoli-navi-mumbai.business.site/
नंबर – 091377 89005
छात्र शिक्षक अनुपात – 10 : 1
खासियत –
पता – प्लॉट नंबर ए-90, गार्डन, सिडको, उत्कर्ष विवाह के बगल में, सेक्टर 12, खारघर, नवी मुंबई, महाराष्ट्र 410210
वेबसाइट – https://m.facebook.com/pinbellinternationalschool/?_rdr
नंबर – 091360 10245
छात्र शिक्षक अनुपात – 10: 1
खासियत –
पता – प्लॉट नंबर 110, इनर व्हाइट हाउस बंगला लेन, सेक्टर 20, खारघर, नवी मुंबई, महाराष्ट्र 410210
वेबसाइट – https://amberlay.com/
नंबर – 9819091591 ; 9892219912
छात्र शिक्षक अनुपात – 10: 1
खासियत –
नवी मुंबई में बेस्ट रेटेड प्रीस्कूल तलाशने के सफर में यह लिस्ट आपकी मदद कर सकती है। आप यहां बताए गए स्कूलों की खासियत और छात्र-शिक्षक अनुपात की तुलना करने के बाद कुछ स्कूल शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। बस किसी भी स्कूल को चुनने से पहले वहां जाकर यह देखना न भूलें कि वहां का माहौल कैसा है और वो बच्चों को किस तरह से संभालते हैं।
नोट: इस सूची में शामिल स्कूलों के साथ हमारी कोई व्यावसायिक भागीदारी नहीं है। यह लेख किसी भी स्कूलों का अनुमोदन (Endorsement) के लिए नहीं है। बस हम स्कूल के चयन में आपकी सहायता करने की सोच के साथ यह लेख लेकर आए हैं।
ये भी पढ़ें :
इंदौर में बेस्ट प्रीस्कूल
दिल्ली में बेस्ट प्री-स्कूल
पुणे में अच्छे प्रीस्कूल
सूरत में बेस्ट प्ले स्कूल
वाशी में बेस्ट रेटेड प्ले व प्री-स्कूल
बच्चों के लिए मुंबई में प्री व प्ले-स्कूल
11
Like
0
Saves
0
Shares
A