20 Jun 2022 | 1 min Read
Vinita Pangeni
Author | 550 Articles
बच्चों आसपास की चीजों से तेजी से सीखते हैं। इसलिए, उन्हें विकासशील और विचारशील माहौल में रखा जाता है। बच्चों के लिए प्री-स्कूल व प्ले स्कूल चुनते समय भी इसका ख्याल रखना आवश्यक है। एक बेस्ट प्री-स्कूल में बच्चे की रोमांचक खोज और नई बातें सीखने के सफर को तय करने वाली हर संभव चीज होनी चाहिए। बच्चे के लिए ऐसे स्कूल की तलाश में सहायता करने के लिए हम आज कोच्चि के बेस्ट प्ले स्कूल व प्रीस्कूल की जानकारी लाए हैं। कोच्चि में बेस्ट प्ले स्कूल की सूची हमने उनकी रेटिंग के आधार पर तय की है।
पूम्बट्टा क बहुभाषी डेकेयर और प्लेस्कूल है। इस स्कूल में विभिन्न सुरक्षित इनडोर और आउटडोर खेल की सुविधाएं मौजूद हैं। यहां आपके नन्हा-मुन्ना बच्चे मस्ती और उल्लास के माहौल में सीखते हैं।
सबसे अच्छी बात यह है कि पूम्बट्टा प्री-स्कूल माता-पिता को स्कूल का पूरा लाइव सीसीटीवी एक्सेस देता है। पूम्बट्टा प्रीस्कूल में बच्चों को संगीत और कहानियों के माध्यम चीजें सिखाई जाती हैं। साथ ही इस प्ले स्कूल की गूगल रेटिंग 4.9 है।
पता – Kra Iii/4, थ्रीक्काकारा, कक्कानाड, कोच्चि
वेबसाइट – http://poombatta.co.in/
नंबर – 989588 8134, 8943669669
पढ़ाने का तरीका – इंटरेक्टिव लर्निंग
छात्र शिक्षक अनुपात – 12:1
कोच्चि में रेनड्रॉप्स प्ले स्कूल के चार ब्रांच हैं। स्कूल में क्लासेस इंग्लिश में होती हैं। शुरुआती समय से ही बच्चों को शिष्टाचार और नियमों का शिक्षण दिया जाता है। यहां आउटडोर एक्टीविटी से लेकर शैक्षिक फिल्ड ट्रिप होती रहती हैं।
बच्चों की सुविधा के लिए लाइव और रिकॉर्डेड कक्षाओं की कॉपी पैरेंट्स को दी जाती है। स्कूल बच्चों को ऑनलाइन क्लास भी देता है। रेनड्रॉप्स प्ले स्कूल की अच्छी गूगल रेटिंग यानी 4.8 रेटिंग है।
पता – बालकृष्णनमेनन रोड, लेन 2, एडापल्ली, कोच्चि
वेबसाइट – https://raindrops.co.in/
नंबर – 8891045123; 944634512; 8891045130
पढ़ाने का तरीका – बैलेंस्ड पाठ्यक्रम, प्ले वे तकनीक
छात्र शिक्षक अनुपात – गतिविधि के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है, 10:1 से लेकर 20:1
5-ए लर्निंग प्रोसेस से बच्चों को लाइफ स्किल्स सिखाना। इस स्कूल में रचनात्मक, शारीरिक, सामाजिक सभी ज्ञान बच्चों को दिए जाते हैं। उन्हें गुड टच-बैड टच के बीच का अंतर समझाया जाता है। अगर आप अपने बच्चे को ऑनलाइन किसी कोच्चि के किसी प्री-स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं, तो यह स्कूल बेस्ट रहेगा।
पता – 35/214, पावर हाउस लिंक रोड, पलारीवट्टम, कोच्चि, केरल 682025
वेबसाइट – https://hellosamkids.com/
नंबर – 9388899993
पढ़ाने का तरीका – XSEED पाठ्यक्रम
छात्र शिक्षक अनुपात – गतिविधि के हिसाब से अलग-अलग
वाओ किड्स प्लेस्कूल को गूगल में सबसे अच्छी रेटिंग मिलने के साथ ही कुछ समीतियों द्वारा सम्मानित भी किया गया है। छोटे बच्चों को नई चीजें सीखाने के लिए इनोवेटिव प्ले-वे तरीके से जोड़ने के साथ माता-पिता को बच्चे से जुड़े रेगुलर टिप्स भी देते हैं।
पता – थमारमकुलंगारा रोड, वडक्केकोट्टा, कोट्टाकोम, थ्रिप्पुनिथुरा, स्थलचिह्न- थमारनकुलंगारा मंदिर, कोच्चि, केरल 682301
वेबसाइट – http://wowkids.in
नंबर – 9988811222, 9988333222
पढ़ाने का तरीका – मोंटेसरी और सेंसोरियल तरीके से पढ़ाई व अनुभवात्मक शिक्षण पर आधारित पाठ्यचर्या
छात्र शिक्षक अनुपात – 15:1
रूट्स प्री-स्कूल में 16 साल अनुभवी शिक्षक हैं। यह बच्चे को अच्छे से संभालने और प्राइमरी स्कूल के लिए तैयार करने की पूरी काबिलियत रखते हैं। रूट्स प्री-स्कूल में बच्चे को पढ़ाने के बाद डे-केयर की सुविधा भी उपलब्ध है। व्यस्त माता-पिता बच्चे को डे-केयर में रख सकते हैं।
पता – सिविल लाइन रोड, कुन्नुमपुरम जंक्शन, पदमुगल, एर्नाकुलम, कोच्चि, कक्कनड, केरल – 682030
वेबसाइट – http://www.rootsedu.com/
नंबर – 9847882652; 8138943140
पढ़ाने का तरीका – प्ले-वे विधि और सीबीएसई व ब्रिटिश पाठ्यक्रम (अर्ली इयर्स फाउंडेशन स्टेज) का मिश्रित पाठ्यक्रम
छात्र शिक्षक अनुपात – 11:1
पोल्का किड्स छह महीने से ऊपर के बच्चों को एडमिशन देता है। इस प्री-स्कूल में बच्चे को सिर्फ नए शब्द, रंग और अन्य ज्ञान नहीं दिया जाता है, बल्कि इनके साथ बच्चों में सकारात्मकता का संचार किया जाता है। स्कूल का दावा है कि इनके यहां बच्चा पढ़ने, खेलने और समस्याओं को सुलझाने के पॉजीटिव अप्रोच को सीखता।
पता – कारुकापरम्बिल हाउस, पोन्नेथ मंदिर रोड, नोएल अर्थ सॉन्ग फ्लैट्स के पास, कदवंतरा, कोच्चि, 682020,
वेबसाइट – https://www.polkakids.in/
नंबर – 99958 01074, 99954 49199
पढ़ाने का तरीका – मल्टीपल इंटेलिजेंस
छात्र शिक्षक अनुपात – 8:1
18 महीने से 4 साल के बच्चों के लिए व्यापक और गतिशील पाठ्यक्रम, जिससे बच्चे का समग्र विकास होता है। स्कूल छोटे बच्चों को उनके प्रारंभिक शैक्षिक और सामाजिक जीवन के लिए आत्मविश्वास को बढ़ावा देकर तैयार करते हैं। यहां अच्छी तरह से प्रशिक्षित शिक्षण और सहायक कर्मचारी द्वारा बच्चे को प्यार और मनोरंजक तरीकों से नए स्किल्स सिखाए जाते हैं।
इनोवेटिव और इंटरएक्टिव इनडोर और आउटडोर प्ले एरिया, फील्ड ट्रिप, इन-हाउस मेडिकल अटेंशन, नियमित और गहरी निगरानी के साथ स्वस्थ और संतुलित पोषण, भी इनकी खासियत में शामिल है।
पता – न्यूबी रूट्स, 37/522, टेम्पल रोड (अंबिस्वामी के पीछे), कदवंतरा, कोच्चि -682020
वेबसाइट – https://newbieroots.com/
नंबर – 0484 4305999, 8593991111
पढ़ाने का तरीका – प्ले-वे मेथड से पढ़ाई और मोंटेसरी प्री-स्कूल टीचिंग करिकुलम और टेलर्ड करिकुलम
छात्र शिक्षक अनुपात – 10:1
कोच्चि में प्ले स्कूल की लिस्ट आप देख ही चुके हैं। बस इन स्कूल को सलेक्ट करने से पहले एक बार स्कूल जाकर विजिट जरूर करें। इससे स्कूल के बारे में समझने में मदद मिलेगी। हमने सिर्फ आपकी सहूलियत के लिए गूगल में बेस्ट रेटेड प्री-स्कूल की लिस्ट तैयार की है। इनमें से बसे
नोट : इन स्कूलों में हमारी किसी तरह की व्यवसायिक भागीदारी नहीं है। हमने सिर्फ आपके बच्चे के स्कूल की खोज को आसान बनाने के लिए गूगल में बेस्ट रेटेड प्री-स्कूल की लिस्ट तैयार की है।
इन्हें भी पढ़ें :
वाशी में बेस्ट रेटेड प्ले व प्री-स्कूल
बच्चों के लिए मुंबई में प्री व प्ले-स्कूल
0
Like
0
Saves
0
Shares
A