20 Jun 2022 | 1 min Read
Vinita Pangeni
Author | 549 Articles
हम समझते हैं कि बच्चे के लिए प्ले स्कूल चुनना आसान नहीं है। इसलिए, हम हर शहर में बेस्ट प्ले स्कूल व प्री-स्कूल की लिस्ट खास आपके लिए बनाते हैं। बेबीचक्रा के इस लेख में आज हम मैसूर के बेस्ट प्ले स्कूल व प्री-स्कूल की जानकारी लेकर आए हैं। माता-पिता के रिव्यू के कारण इन प्री-स्कूल को गूगल में अच्छी रेटिंग मिली है। चलिए, तो जानते हैं कि आपके शहर मैसूर के गूगल में अच्छी रेटिंग वाले प्ले स्कूल कौन-से हैं।
पता – #1054, न्यू कंथराज Urs रोड, टी.के.लेआउट चौथा चरण, मैसूर 570022
वेबसाइट – http://www.kkel.com/
नंबर – 1800229602
खासियत –
पता – डॉक्टर्स कॉर्नर, #965, 7वां मेन रोड, गोकुलम 3 स्टेज, गोकुलम, मैसूर, कर्नाटक 570002
वेबसाइट – https://littleelly.com/
नंबर – 076766 62677, 08048535969
खासियत –
पता – 738, 2, 3rd क्रॉस रोड, अग्रहारा, केआर मोहल्ला, मैसूर, कर्नाटक 570024
वेबसाइट – https://cmpskrmohalla.business.site/
नंबर – 08896964848, 0821452 4848
खासियत –
पता – नंबर 218, 9th क्रॉस, गोकुलम तीसरा चरण, मैसूर – 570002
वेबसाइट – https://www.maplebearsouthasia.com/gokulammysore/
नंबर – 9945563 559, 7338559660
खासियत –
पता – 984, 4th क्रॉस मेडगौड़ा सर्कल, राजीव नगर, 1st स्टेज, मैसूर कर्नाटक – 570019
स्थलचिह्न : मदेगौड़ा सर्किल
वेबसाइट – http://wowkids.in/
नंबर – 9886786700
खासियत –
पता – #170 मेन रोड विजयनगर रेलवे लेआउट नियर सूर्य बेकरी मैसूर-570017
वेबसाइट – https://www.littlemillennium.com/
नंबर – 8884449336
खासियत –
पता – 129, डाकघर के पीछे, केआरएस मेन रोड, मेटागल्ली एक्सटेंशन, मैसूर 570016
वेबसाइट – https://metagalli.bachpanglobal.in/
नंबर – 7829915258, 7829914258
खासियत –
पता – # 56, 11वीं क्रॉस, जे पी नगर 1st फेस, मैसूर, कर्नाटक – 570008
वेबसाइट – https://eurokidsindia.com/preschool-in-mysuru-jpnagar/
नंबर – 9886788840
खासियत –
पता – 370, 6th क्रॉस, कामाक्षी अस्पताल रोड, सरस्वतीपुरम, मैसूरु, कर्नाटक 570009
वेबसाइट – http://mansarovarinternational.com/
नंबर – 07259699900
छात्र शिक्षक अनुपात
खासियत –
पता – # 844, 12th मेन, सरस्वती पुरम, बाटा शोरूम के पीछे, अक्षय भंडार सर्कल,
वेबसाइट – https://www.kidzee.com/
नंबर – 8884414358
छात्र शिक्षक अनुपात
खासियत –
ध्यान दें कि इस सूची में शामिल स्कूलों के साथ हमारी कोई व्यावसायिक भागीदारी नहीं है। यह लेख किसी भी स्कूलों के अनुमोदन (Endorsement) के लिए नहीं है। बस हम स्कूल के चयन में आपकी सहायता करने की सोच के साथ यह लेख लेकर आए हैं।
Banner Image Source – Unsplash
इन्हें भी पढ़ें :
वाशी में बेस्ट रेटेड प्ले व प्री-स्कूल
बच्चों के लिए मुंबई में प्री व प्ले-स्कूल
कोयंबटूर : 10 बेस्ट रेटिंग वाले प्री-स्कूल
A
Suggestions offered by doctors on BabyChakra are of advisory nature i.e., for educational and informational purposes only. Content posted on, created for, or compiled by BabyChakra is not intended or designed to replace your doctor's independent judgment about any symptom, condition, or the appropriateness or risks of a procedure or treatment for a given person.