मैसूर में प्ले स्कूल की टॉप 10 लिस्ट

मैसूर में प्ले स्कूल की टॉप 10 लिस्ट

20 Jun 2022 | 1 min Read

Vinita Pangeni

Author | 549 Articles

हम समझते हैं कि बच्चे के लिए प्ले स्कूल चुनना आसान नहीं है। इसलिए, हम हर शहर में बेस्ट प्ले स्कूल व प्री-स्कूल की लिस्ट खास आपके लिए बनाते हैं। बेबीचक्रा के इस लेख में आज हम मैसूर के बेस्ट प्ले स्कूल व प्री-स्कूल की जानकारी लेकर आए हैं। माता-पिता के रिव्यू  के कारण इन प्री-स्कूल को गूगल में अच्छी रेटिंग मिली है। चलिए, तो जानते हैं कि आपके शहर मैसूर के गूगल में अच्छी रेटिंग वाले प्ले स्कूल कौन-से हैं। 

मैसूर में बेस्ट प्रीस्कूल और प्ले स्कूल (Best Preschool and Play School in Mysore/Mysuru)

कंगारू किड्स इंटरनेशनल प्री-स्कूल (Kangaroo Kids International Preschool)

पता – #1054, न्यू कंथराज Urs रोड, टी.के.लेआउट चौथा चरण, मैसूर 570022

वेबसाइट – http://www.kkel.com/ 

नंबर – 1800229602

खासियत – 

  • मल्टीपल इंटेलिजेंस थ्योरी पर आधारित पाठ्यक्रम 
  • इंफेन्ट्स छोटे बच्चों के लिए मॉर्डन एजुकेशनल रिसर्च और थ्योरी से समृद्ध पाठ्यचर्या
  • बच्चों के लिए डेकेयर सुविधा
  • स्पोर्ट्स एक्टीविटिज जैसे क्रिकेट 
  • ड्रामा और स्पीच प्रोग्राम
  • बच्चों के लिए म्यूजिक क्लास

लिटिल एली प्रीस्कूल गोकुलम, मैसूर (Little Elly Preschool Gokulam, Mysore)

पता – डॉक्टर्स कॉर्नर, #965, 7वां मेन रोड, गोकुलम 3 स्टेज, गोकुलम, मैसूर, कर्नाटक 570002

वेबसाइट – https://littleelly.com/ 

नंबर – 076766 62677,  08048535969

खासियत – 

  • एक साल के बच्चों से लेकर साढ़े साल तक के बच्चों की पढ़ाई
  • 2 से 10 साल तक के बच्चों के लिए स्पेशल हॉलिडे कैम्प 
  • छोटे बच्चों के लिए खास ऐली क्लब जिसमें बच्चे विभिन्न गतिविधियों से सीखते हैं।
  • शिशु के लिए इनोवेटिव लर्न एन प्ले प्रोग्राम
  • आयु-उपयुक्त शिक्षण सहायक सामग्रियों की उपलब्धता
  • प्ले फूल तरीके से प्रोब्लम सोल्विंग स्किल सिखाना
  • सर्वश्रेष्ठ प्रीस्कूल पाठ्यक्रम को एकीकृत करके बच्चों के लिए नया पाठ्यक्रम तैयार किया गया है।

कैम्ब्रिज मोंटेसरी प्री स्कूल एंड डे केयर (Cambridge Montessori Pre School and Day Care) 

पता – 738, 2, 3rd क्रॉस रोड, अग्रहारा, केआर मोहल्ला, मैसूर, कर्नाटक 570024

वेबसाइट – https://cmpskrmohalla.business.site/ 

नंबर – 08896964848, 0821452 4848

खासियत – 

  • प्रशिक्षित शिक्षक 
  • मोंटेसरी शिक्षण पद्धति
  • डेढ़ साल के बच्चों के लिए समर कैम्प
  • स्किल्स बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियां
  • एक साल से छह साल तक के बच्चे का एडमिशन
  • पढ़ने व सीखने की एक मजबूत नींव स्थापित करने पर ध्यान

मेपल बेयर कैनेडियन प्री-स्कूल (Maple Bear Canadian Pre-school)

पता – नंबर 218, 9th क्रॉस, गोकुलम तीसरा चरण, मैसूर – 570002

वेबसाइट – https://www.maplebearsouthasia.com/gokulammysore/ 

नंबर – 9945563 559, 7338559660

खासियत – 

  • प्राथमिक विद्यालय (Elementary School) के लिए बच्चों की तैयारी को सुनिश्चित करता है।
  • टॉडलर्स के लिए प्री-स्कूल के साथ ही 6 महीने से 18 महीने के बच्चे के लिए इंफेन्ट केयर सुविधा।
  • सभी मेपल बियर स्कूल खेल-आधारित शिक्षा पर जोर देते हैं।
  • हर बच्चे के हिसाब से गतिविधियां और योजना तैयार करना।
प्ले स्कूल व प्री-स्कूल में खिलौनों से खेलती बच्ची / चित्र स्रोत : पिक्सेल्स

वाओ किड्स ओरिएंट (Wowkids Orient)

पता – 984, 4th क्रॉस मेडगौड़ा सर्कल, राजीव नगर, 1st स्टेज, मैसूर कर्नाटक – 570019

स्थलचिह्न : मदेगौड़ा सर्किल

वेबसाइट – http://wowkids.in/ 

नंबर – 9886786700

खासियत – 

  • मोंटेसरी, नर्सरी और संवेदी पाठ्यक्रम।
  • छोटे बच्चों को पढ़ाने के लिए प्ले-वे तरीके
  • माता-पिता को बच्चों से जुड़े नियमित सुझाव
  • सभी विशेष दिन और त्योहार पर समारोह 
  • छात्र शिक्षक अनुपात 15:1 है
  • प्रशिक्षित, अनुभवी, मैत्रीपूर्ण शिक्षक
  • बच्चों के लिए प्रशिक्षित दीदी (आया)
  • नियमित स्वास्थ्य जांच के साथ सुरक्षित, स्वच्छ वातावरण
  • परिवहन सुविधा और पुस्तकालय

लिटिल मिलेनियम (Little Millennium)

पता – #170 मेन रोड विजयनगर रेलवे लेआउट नियर सूर्य बेकरी मैसूर-570017

वेबसाइट – https://www.littlemillennium.com/ 

नंबर – 8884449336

खासियत – 

  • 8 बच्चों को पढ़ाने के लिए 1 शिक्षक
  • अच्छी तरह से प्रशिक्षित शिक्षक
  • बच्चे को पूरे भारत के किसी भी ब्रांच में ट्रांसफर करने की सुविधा
  • मल्टी सेंसरी और मल्टीपल इंटेलिजेंस अप्रोच
  • करिकुलम का इलेक्टिक अप्रोच

बचपन प्ले स्कूल (Bachpan Play School)

पता – 129, डाकघर के पीछे, केआरएस मेन रोड, मेटागल्ली एक्सटेंशन, मैसूर 570016

वेबसाइट – https://metagalli.bachpanglobal.in/ 

नंबर –  7829915258, 7829914258

खासियत –  

  • क्रिएटिव इंटरनल टीचिंग मेथड
  • तकनीकी प्री स्कूल पाठ्यक्रम
  • बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास 
  • एजुटेनमेंट आधारित शिक्षा
  • मोटर कौशल विकास पर फोकस

यूरोकिड्स प्री-स्कूल (EuroKids Pre-School)

पता – # 56, 11वीं क्रॉस, जे पी नगर 1st फेस, मैसूर, कर्नाटक – 570008

वेबसाइट – https://eurokidsindia.com/preschool-in-mysuru-jpnagar/ 

नंबर – 9886788840

खासियत –  

  • 12 बच्चों पर एक शिक्षक, जिससे बच्चे पर ध्यान देना आसान हो जाता है
  • पूरे भारत भर में इसके ब्रांच हैं, इसलिए विशेष अनुरोध पर दूसरे शहर में ट्रांसफर
  • बच्चों को घर से चीजें सिखाने के लिए होमबडी एप्लिकेशन

मानसरोवर इंटरनेशनल प्रीस्कूल एंड डेकेयर (Mansarovar International Preschool and Daycare)

पता – 370, 6th क्रॉस, कामाक्षी अस्पताल रोड, सरस्वतीपुरम, मैसूरु, कर्नाटक 570009

वेबसाइट – http://mansarovarinternational.com/ 

नंबर – 07259699900

छात्र शिक्षक अनुपात

खासियत –  

  • छोटे बच्चों के लिए इंडोर/आउटडोर गेम्स
  • पेशेवर और योग्य शिक्षक
  • बच्चे की पर्सनेलिटी को सपोर्ट
  • कूकिंग क्लास और अन्य गतिविधियां

किड्ज़ी (Kidzee)

पता – # 844, 12th मेन, सरस्वती पुरम, बाटा शोरूम के पीछे, अक्षय भंडार सर्कल,

वेबसाइट – https://www.kidzee.com/ 

नंबर – 8884414358

छात्र शिक्षक अनुपात

खासियत – 

  • संचार कौशल का निर्माण
  • कठपुतली शो और स्किट्स
  • बच्चों के अनुकूल लाइब्रेरी
  • शरुआती मैथ्स से रू-ब-रू कराना
  • बच्चों के लिए विभिन्न तरह के खेल
  • चीजों को एक्सप्लोर करते हुए सीखने के लिए प्रेरित करना

ध्यान दें कि इस सूची में शामिल स्कूलों के साथ हमारी कोई व्यावसायिक भागीदारी नहीं है। यह लेख किसी भी स्कूलों के अनुमोदन (Endorsement) के लिए नहीं है। बस हम स्कूल के चयन में आपकी सहायता करने की सोच के साथ यह लेख लेकर आए हैं।

Banner Image Source – Unsplash

इन्हें भी पढ़ें :

इंदौर में बेस्ट प्रीस्कूल

दिल्ली में बेस्ट प्री-स्कूल

पुणे में अच्छे प्रीस्कूल

सूरत में बेस्ट प्ले स्कूल

वाशी में बेस्ट रेटेड प्ले व प्री-स्कूल

बच्चों के लिए मुंबई में प्री व प्ले-स्कूल

कोयंबटूर : 10 बेस्ट रेटिंग वाले प्री-स्कूल

मुलुंड मुंबई में बेस्ट प्ले स्कूल

कोच्चि में बच्चों के लिए प्री-स्कूल

A

gallery
send-btn

Suggestions offered by doctors on BabyChakra are of advisory nature i.e., for educational and informational purposes only. Content posted on, created for, or compiled by BabyChakra is not intended or designed to replace your doctor's independent judgment about any symptom, condition, or the appropriateness or risks of a procedure or treatment for a given person.