• Home  /  
  • Learn  /  
  • उत्तर भारत में 7 बेस्ट समर हॉलिडे डेस्टिनेशन
उत्तर भारत में 7 बेस्ट समर हॉलिडे डेस्टिनेशन

उत्तर भारत में 7 बेस्ट समर हॉलिडे डेस्टिनेशन

8 Jun 2022 | 1 min Read

Ankita Mishra

Author | 409 Articles

Medically reviewed by

Mousumi Dutta

गर्मियां आते ही लोग समर हॉलिडे डेस्टिनेशन की खोज शुरू कर देते हैं। अगर आप भी इस बार गर्मियों में खुद के मन को शांत करना चाहते हैं और फ्रेश होना चाहते हैं, तो उत्तर भारत में बेस्ट समर हॉलिडे डेस्टिनेशन (Best Summer Holiday Destinations in North India) का चुनाव कर सकते हैं। उत्तर भारत में हॉलिडे डेस्टिनेशन के कई विकल्प मौजूद हैं, जो न सिर्फ आपको प्राकृतिक खूबसूरती का आनंद देंगे, बल्कि कई अलग-अलग सांस्कृतियों का दर्शन भी कराएंगे। 

उत्तर भारत के बेस्ट समर हॉलिडे डेस्टिनेशन (Best Summer Holiday Destinations in South India)

1. लद्दाख (Ladakh)

उत्तर भारत में बेस्ट समर हॉलिडे डेस्टिनेशन (Best Summer Holiday Destinations In North India) में सबसे पहला लद्दाख का आता है। अगर आप कार या बाईक चलाना पसंद करते हैं, तो दोस्तों के साथ इन गर्मियों में लद्दाख जाने का रोड ट्रिप प्लान कर सकते हैं। यहां देखने और घूमने के लिए पहाड़ की बड़ी-बड़ी चोटियां, लुभावने दृश्य, मनमोहक झीलें और परफेक्ट वेदर है। 

उत्तर भारत में बेस्ट समर हॉलिडे डेस्टिनेशन
उत्तर भारत में हॉलिडे डेस्टिनेशन के लिए जाएं लद्दाख / चित्र स्रोतः फ्रीपिक

लद्दाख में घूमने के स्थान – जांस्कर घाटी, पैंगोंग त्सो झील, खारदुंग-ला दर्रा, स्पितुक गोम्पा और हेमिस नेशनल पार्क

लद्दाख में खाने के स्थान – वांगचुक की लद्दाखी रसोई, जलसा रेस्तरां, जोम्सा रेस्तरां, लेह जखंग

लद्दाख में रहने के स्थान – द ग्रैंड ड्रैगन, अडूसा इटरनल, बरथ होटल और गेस्ट हाउस

लद्दाख कैसे जाएं – 

हवाई मार्ग से – लेह एयरपोर्ट (​​कुशोक बकुला रिम्पोची एयरपोर्ट)

रेल द्वारा – जम्मू तवी रेलवे स्टेशन (लद्दाख से 700 किमी); टैक्सी किराए पर लें या लद्दाख के लिए JKSRTC बस बुक करें। 

2. श्रीनगर (Srinagar)

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर को भी उत्तर भारत में बेस्ट समर हॉलिडे डेस्टिनेशन (Best Summer Holiday Destinations in North India) में शामिल कर सकते हैं। यह दोस्तों के साथ व परिवार के साथ घूमने का एक बेहतर स्थान है। यहां न सिर्फ चिलचिलाती धूप और गर्मी से राहत मिलेगी, बल्कि वहां की पारंपरिक संस्कृति का भी आनंद उठा सकते हैं। 

उत्तर भारत में बेस्ट समर हॉलिडे डेस्टिनेशन
उत्तर भारत में हॉलिडे डेस्टिनेशन के लिए जाएं श्रीनगर / चित्र स्रोतः फ्रीपिक

श्रीनगर में घूमने के स्थान – डल झील, निशात बाग, शालीमार बाग, जिन-उल-आबिदीन का मकबरा, जामा मस्जिद, हजरतबल मस्जिद और शंकराचार्य हिल

श्रीनगर में खाने के स्थान – स्ट्रीम रेस्तरां, अहदूस होटल, ल्हासा, सनसेट बुलेवार्ड रेस्तरां

श्रीनगर में रहने के स्थान – होटल चाचू पैलेस, फैंटासिया हाउसबोट्स, लेक पैलेस ग्रुप ऑफ हाउस बोट, फोर पॉइंट्स बाय शेरेटन

श्रीनगर कैसे जाएं – 

हवाई मार्ग से – श्रीनगर एयरपोर्ट 

रेल द्वारा – उधमपुर रेलवे स्टेशन (श्रीनगर से 229 किमी)

3. मनाली (Manali)

अगर नई-नई शादी है, तो हिमाचल प्रदेश के मनाली में हनीमून डेस्टिनेशन के लिए जा सकते हैं। यही खास वजह है कि इसे भी समर हॉलिडे डेस्टिनेशन में शामिल किया जाता है। यहां पर न सिर्फ ट्रेकिंग के कई विकल्प मौजूद हैं, बल्कि यहां के पारंपरिक मंदिरों की मान्यता भी बहुत है। 

उत्तर भारत में बेस्ट समर हॉलिडे डेस्टिनेशन
उत्तर भारत में हॉलिडे डेस्टिनेशन के लिए जाएं मनाली / चित्र स्रोतः फ्रीपिक

मनाली में घूमने के स्थान – हिडिम्बा मंदिर, हिमालयन निंगमापा गोम्पा मठ, क्लब हाउस, सोलंग वैली, जोगिनी फॉल्स, अर्जुन गुफा और वशिष्ठ हॉट-वाटर स्प्रिंग्स

मनाली में खाने के स्थान – कासा बेला विस्टा, द जॉनसन कैफे एंड होटल, चॉपस्टिक्स रेस्तरां, सनशाइन कैफे

मनाली में रहने के स्थान – रॉयल व्यू कॉटेज, होटल अंबिका रेजीडेंसी, हाईक्यू मनाली, होटल माउंटेन फेस

मनाली कैसे जाएं – 

हवाई मार्ग से – भुंतर एयरपोर्ट (मनाली से 50 किमी)

रेल द्वारा – ऊना (मनाली से 245 किमी)

4. कसोल (Kasol)

उत्तर भारत में हॉलिडे डेस्टिनेशन में कसोल एक ऐसा नाम हैं, जहां पर युवाओं का आना-जाना सबसे अधिक होता है। हर युवा को एक बार कसोल जरूर आना चाहिए। यहां के लोग बाकी दूसरे के मुकाबले बहुत ही मिलनसार और खुले विचारों के होते हैं। साथ ही अगर ट्रेकिंग व हाइकिंग का क्रेज है, तो उस शौक को पूरा करने के लिए भी कसोल का नाम उत्तर भारत में बेस्ट समर हॉलिडे डेस्टिनेशन (Best Summer Holiday Destinations in North India) में शामिल कर सकते हैं। 

उत्तर भारत में बेस्ट समर हॉलिडे डेस्टिनेशन
उत्तर भारत में हॉलिडे डेस्टिनेशन के लिए जाएं कसोल / चित्र स्रोतः फ्रीपिक

कसोल में घूमने के स्थान – गुरुद्वारा श्री मणिकरण साहिब, चलल, जर्मन बेकरी

कसोल में खाने के स्थान – द एवरग्रीन, मून डांस कैफे, लिटिल इटली, जिम मॉरिसन कैफे

कसोल में रहने के स्थान – पार्वती हिल कॉटेज, वुड रोज, मोक्ष, जिम मॉरिसन होमस्टे

कसोल कैसे जाएं – 

हवाई मार्ग से – भुंतर एयरपोर्ट (कसोल से 31 किमी)

रेल द्वारा – पठानकोट निकटतम रेलवे स्टेशन है (कसोल से 295 किमी)

5. नैनीताल (Nainital) 

नैनीताल आप अपने दोस्तों के साथ जा सकते हैं या अगर छोटे बच्चें है, तो इसे फैमिली पिकनिक के लिए एक अच्छी जगह के रूप में चुन सकते हैं। यहां पर कई सुंदर झीलें हैं। साथ ही यहां पर नैनी झील और नैना देवी मंदिर सबसे ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। यही वजह है कि उत्तर भारत में बेस्ट समर हॉलिडे डेस्टिनेशन (Best Summer Holiday Destinations in North India) में नैनीताल का नाम भी शामिल है।

उत्तर भारत में बेस्ट समर हॉलिडे डेस्टिनेशन
उत्तर भारत में हॉलिडे डेस्टिनेशन के लिए जाएं नैनीताल / चित्र स्रोतः फ्रीपिक

नैनीताल में घूमने के स्थान – राजभवन, नैनी झील, भीमताल, टिफिन टॉप, नैनीताल चिड़ियाघर और नैना देवी मंदिर

नैनीताल में खाने के स्थान – सकले रेस्तरां और पेस्ट्री शॉप, सिम्ज कैफे, जूबी किचन, पोट्स एंड स्टोन

नैनीताल में रहने के स्थान – होटल चंद्र इन रॉयल रोज, होटल लेकसाइड इन, द मनु महारानी, ​​शिखा रिजॉर्ट बाय गोल्डन प्लेट

नैनीताल कैसे जाएं – 

हवाई मार्ग से – पंतनगर एयरपोर्ट (नैनीताल से 65 किमी)

रेल द्वारा – काठगोदाम रेलवे स्टेशन (नैनीताल से 34 किमी)

6. धर्मशाला (Dharamshala)

अगर आप दिल्ली, बैंगलुरु या मुंबई जैसे बड़े शहरों में रहते हैं, तो अपनी उत्तर भारत में हॉलिडे डेस्टिनेशन (Holiday Destinations in North India) में धर्मशाला का नाम जरूर शामिल करें। यहां सुंदर प्राकृतिक दृश्य हैं। खासतौर पर यहां की पहाड़ियों के बीच आप अपने बेचैन मन को पल भर में शांत कर सकते हैं और वहां की वादियों में खुद को खोया हुआ पा सकते हैं। 

उत्तर भारत में बेस्ट समर हॉलिडे डेस्टिनेशन
उत्तर भारत में हॉलिडे डेस्टिनेशन के लिए जाएं धर्मशाला / चित्र स्रोतः फ्रीपिक

धर्मशाला में घूमने के स्थान – कांगड़ा किला, भागसूनाथ मंदिर, भागसू जलप्रपात, नामग्याल मठ, दलाई लामा मंदिर परिसर, एचपीसीए स्टेडियम और कांगड़ा घाटी के चाय बागान

धर्मशाला में खाने के स्थान – निरक्षरता, लुंग ता जापानी रेस्तरां, खानानिर्वाना, सीड कैफे

धर्मशाला में रहने के स्थान – होटल उडेची हट्स, क्वार्ट्ज हिमालयन ब्रदर्स, होटल पाइन स्प्रिंग, होटल फॉरेस्ट हिल

धर्मशाला कैसे जाएं – 

हवाई मार्ग से – गग्गल एयरपोर्ट 

रेल द्वारा – पठानकोट रेलवे स्टेशन (धर्मशाला से 85 किमी)

7. मसूरी (Mussoorie)

अगर सोलो ट्रैवलर हैं या फैमिली और फ्रेंड्स से एक ब्रेक चाहिए, तो यकीन मानिए उत्तर भारत में बेस्ट समर हॉलिडे डेस्टिनेशन (Best Summer Holiday Destinations in North India) में मसूरी का नाम जरूर शामिल करें। वैसे गर्मियों के दिनों में यह बेहद शांत और ठंडा रहने वाले शहर है। यही वजह है कि गर्मियों में यहां पर आने वालों की भीड़ बढ़ जाती है।

उत्तर भारत में बेस्ट समर हॉलिडे डेस्टिनेशन
उत्तर भारत में हॉलिडे डेस्टिनेशन के लिए जाएं मसूरी / चित्र स्रोतः फ्रीपिक

मसूरी में घूमने के स्थान – केम्प्टी फॉल्स, लंढौर क्लॉक टॉवर, ज्वालाजी मंदिर, राजाजी नेशनल पार्क, गन हिल, लाइब्रेरी पॉइंट, सर जॉर्ज एवरेस्ट हाउस और क्लाउड्स एंड

मसूरी में खाने के स्थान – कलसांग, शहरी पगड़ी बिस्त्रो, फ़ंजाबी तंदूरज़्ज़, क्लॉक टावर कैफे

मसूरी में रहने के स्थान – वॉलनट ग्रोव रिजॉर्ट, वेलकमहोटल द सेवॉय, झरिपानी कैसल, द थ्री ओक्स बुटीक होटल

मसूरी कैसे जाएं – 

हवाई मार्ग से – जॉली ग्रांट एयरपोर्ट 

रेल द्वारा – देहरादून रेलवे स्टेशन (मसूरी से 33 किमी)

आप उत्तर भारत में बेस्ट समर हॉलिडे डेस्टिनेशन (Best Summer Holiday Destinations in North India) में जाकर मन को फ्रेश कर सकते हैं और प्राकृतिक चीजों का लुफ्त उठा सकते हैं। उम्मीद है कि यहां बताए गए उत्तर भारत में हॉलिडे डेस्टिनेशन (Holiday Destinations in North India) की जानकारी आपको पसंद आई होगी। इसकी तरह अन्य समर हॉलिडे डेस्टिनेशन (Summer Holiday Destinations) के बारे में जानने के लिए पढ़ते रहें बेबीचक्रा।

A

gallery
send-btn

Related Topics for you

Suggestions offered by doctors on BabyChakra are of advisory nature i.e., for educational and informational purposes only. Content posted on, created for, or compiled by BabyChakra is not intended or designed to replace your doctor's independent judgment about any symptom, condition, or the appropriateness or risks of a procedure or treatment for a given person.