• Home  /  
  • Learn  /  
  • गर्भावस्था के दौरान चमकती त्वचा के लिए बेस्ट फेश वाश
गर्भावस्था के दौरान चमकती त्वचा के लिए बेस्ट फेश वाश

गर्भावस्था के दौरान चमकती त्वचा के लिए बेस्ट फेश वाश

3 Jan 2023 | 1 min Read

Mousumi Dutta

Author | 387 Articles

गर्भावस्था में त्वचा में बदलाव होना तो बहुत कॉमन होता है। शायद आपको महसूस हो सकता है कि गर्भवती होने के बाद त्वचा के किस्म में बदलाव हो गया है। प्रेगनेंसी के पहले की ड्राई स्किन ऑयली महसूस हो सकती है तो बहुत ज्यादा सेंसिटिव हो गई है। टेंशन करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, यह कहानी गर्भवती महिलाओं के साथ होना बहुत ही नॉर्मल है। लेकिन इस अवस्था में फेस वाश क्या इस्तेमाल करें, इस बात को लेकर सोचने की जरूरत होती है।

प्रेगनेंसी में फेस वाश का चुनाव त्वचा के बदलाव पर करता है निर्भर? । Which Skin Changes occur during Pregnancy? 

प्रेगनेंसी के दौरान हॉर्मोन के स्तर में बदलाव होने के कारण चेहरे की त्वचा पर इस तरह के बदलाव हो सकते हैं- 

  • स्ट्रेच मार्क्स
  • हाइपरपिग्मेंटेशन
  • एक्ने या पिंपल्स
  • ड्राई स्किन
  • सेंसिटिव स्किन 
  • ऑयली स्किन वैगरह 

इसलिए प्रेगनेंसी के दौरान स्किन टाइप के हिसाब से फेस वाश का चुनाव करना भी जरूरी होता है, ताकि चमचमाती त्वचा कहीं बेजान न हो जाए। 

प्रेगनेंसी में फेसवाश का चुनाव/चित्र स्रोत: फ्रीपिक

गर्भावस्था में फेसवाश का चुनाव करें जिसमें ये चीजें न हो।  Which Ingredients to Avoid during Pregnancy

कुछ अध्ययनों के आधार पर यह साबित होता है प्रेगनेंसी में उन स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, जो नीचे दिए गए इंग्रेडिएंट्स में से हो-

रेटिनोइड्स– रेटिनोइड्स विटामिन ए का सिंथेटिक रूप है जो सिस्टिक एक्ने जैसी त्वचा की स्थिति का इलाज करने में इस्तेमाल किए जाते हैं। गर्भावस्था के दौरान रेटिनोइड्स वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से,  जन्मजात विकलांगता हो सकती है, जैसे कि फेटल रेटिनोइड सिंड्रोम। इसलिए इस्तेमाल करने के पहले लेबल की जाँच जरूर कर लें।

हाइड्रोक्विनोन-  स्किन केयर प्रोडक्ट्स में हाइड्रोक्विनोन का इस्तेमाल स्किन कलर को लाइट करने के लिए किया जाता है। लेकिन प्रेगनेंसी के दौरान और  ब्रेस्टफीडिंग में हाइड्रोक्विनोन का इस्तेमाल करने से इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

फॉर्मलडिहाइड– कॉज्मेटिक्स का यह इंग्रेडिएंट कैंसर के खतरे को बढ़ाने में मदद करता है और प्रेगनेंसी में नुकसान पहुँचाने का कारण बन सकता है। 

पैथालेट्स- यह शरीर के हॉर्मोन के काम में बाधा उत्पन्न करता है। यह गर्भस्थ भ्रूण के लिए हानिकारक तो है ही बच्चों और वयस्को को भी इस केमिकल के इस्तेमाल से बचना चाहिए। इसके कारण प्रेगनेंसी में यह समस्याएं पैदा हो सकती हैं-

  • प्रीटर्म बर्थ
  • प्रिक्लेमसिया
  • मैटरनल ग्लूकोज डिसऑर्डर
  • विकास में बाधा
  • नवजात शिशुओं में गुदा और जननांगों के बीच की दूरी कम होना
गर्भावस्था में इस्तेमाल करें ये बेस्ट फेस वाश/चित्र स्रोत: फ्रीपिक

प्रेगनेंसी में स्किन टाइप के अनुसार फेसवाश का चुनाव करें। Selection of Face Wash according to Skin Type

ऑयली स्किन के लिए फेस वाश-  जैसा कि आप जानते ही हैं कि प्रेगनेंसी में ऑयली स्किन के कारण पिंपल्स और एक्ने की समस्या बहुत आम होती है। इसके लिए आप द मॉम्स को. का नेचुरल क्ले फेस वाश का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह स्किन से अतिरिक्त सेबम को निकालकर त्वचा को बड़े रोमछिद्रों को बंद करने में मदद करता है।

सेंसिटिव और एक्ने प्रोन स्किन के लिए फेस वाश– द मॉम्स को. का नेचुरल ग्रीन टी फ़ेस वॉश एक साबुन-मुक्त, जेल आधारित क्लीन्ज़र है जिसमें ग्रीन टी और नियासिनामाइड त्वचा से अतिरिक्त तेल को कम करने में मदद करता है, विलो हर्ब मुँहासे को नियंत्रित करने में मदद करता है, एलोवेरा आराम देता है और काओलिन  छिद्रों से गंदगी और अशुद्धियों को हटाकर; त्वचा को गहराई से साफ, अधिक चमकदार बनाने में मदद करता है।

सेंसिटिव और डिहाइड्रेटेड स्किन के लिए फेस वाश- द मॉम्स को. का नेचुरल वीटा रिच फेस वॉश संवेदनशील त्वचा के लिए बिल्कुल उपयुक्त है। विटामिन सी, विटामिन बी3, प्रो विटामिन बी5 जैसे विटामिन न सिर्फ स्किन को नरिश करते हैं बल्कि चमकती त्वचा भी प्रदान करते हैं। 

बेजान और रूखी त्वचा के लिए फेस वाश- द मॉम्स को. का नेचुरल विटामिन सी फेस वाश सौम्य क्लीन्जर है जो त्वचा की नमी को बनाए रखते हुए स्किन में ग्लो लाता है। इसमें ऑरेंज बीड्स का एक यूनिक फॉर्मूला है जो अशुद्धियों, अतिरिक्त तेल को निकालने के लिए छिद्रों में प्रवेश करता है। यह आपके स्किनकेयर रूटीन में इस्तेमाल करने योग्य परफेक्ट फेश वाश है।

इन फेश वाश की खासियत यह है कि इनमें ऐसे किसी भी केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है जो प्रेगनेंसी के दौरान नुकसान पहुँचा सकते हैं। इन फेस वाश के सभी इंग्रेडिएंट्स स्किन फ्रेंडली और सेफ हैं।

संबंधित लेख:

डिलीवरी के बाद क्या रात को लिप बाम लगाकर सोना चाहिए?

Breast Pain During Pregnancy: प्रेगनेंसी के दौरान ब्रेस्ट पेन क्यों होता है?

पीसीओडी में प्रेगनेंसी: पीसीओडी में जल्दी प्रेगनेंट होने के उपाय

प्रेगनेंसी में पेट में लकीर का मतलब 

A

gallery
send-btn

Suggestions offered by doctors on BabyChakra are of advisory nature i.e., for educational and informational purposes only. Content posted on, created for, or compiled by BabyChakra is not intended or designed to replace your doctor's independent judgment about any symptom, condition, or the appropriateness or risks of a procedure or treatment for a given person.