• Home  /  
  • Learn  /  
  • वाराणसी के सबसे अच्छी रेटिंग के प्ले स्कूल
वाराणसी के सबसे अच्छी रेटिंग के प्ले स्कूल

वाराणसी के सबसे अच्छी रेटिंग के प्ले स्कूल

8 Jun 2022 | 1 min Read

Ankita Mishra

Author | 409 Articles

Medically reviewed by

Mousumi Dutta

अगर आप काशी नगरी वाराणसी में सर्वश्रेष्ठ प्ले स्कूल की खोज कर रहे हैं, तो आपकी इस खोज में हम मदद कर सकते हैं। इस लेख में हमनें गूगल के अनुसार, वाराणसी में सबसे अच्छी रेटिंग वाले प्ले स्कूल (Best Rated Playschools in Varanasi) की जानकारी दी है। तो स्क्रॉल करें और पढ़ें बेस्ट रेटेड प्ले स्कूल इन वाराणसी की जानकारी। 

वाराणसी में सर्वश्रेष्ठ प्रीस्कूल (शिशु विद्यालय) | बेस्ट रेटेड प्रीस्कूल इन वाराणसी 

वाराणसी में सर्वश्रेष्ठ प्रीस्कूल (Best Rated Playschools in Varanasi) या वाराणसी के सबसे अच्छे रेटिंग वाले शिशु विद्यालय की जानकारी जानने के लिए स्क्रॉल करें। 

वाराणसी में सर्वश्रेष्ठ प्ले स्कूल
वाराणसी में सर्वश्रेष्ठ प्ले स्कूल / चित्र स्रोतः फ्रीपिक

1. माईनर्चर प्री स्कूल (Mynurture pre Preschool)

पता – दयाल एन्क्लेव, डी 63 11ए जी, महमूरगंज रोड, प्रसार के सामने, महमूरगंज, वाराणसी, उत्तर प्रदेश – 221010

वेबसाइट – https://www.facebook.com/mynurture/

फोन नंबर – 08574284045

पढ़ाने का तरीका – डेकेयर, नर्सरी, प्लेग्रुप, प्रीनर्सरी 

खासियत – 

  • गूगल पर 4.9 स्टार रेटिंग
  • पढ़ने और खेलने के लिए विभिन्न गतिविधियां
  • सभी पाठ्यक्रम को 6 महीने में पूरा कराने की योजना
  • ऑडियो विजुअल एड्स (प्रोजेक्टर) के साथ बच्चों को सिखाने व पढ़ाने की सुविधा

2. पेटल्स प्री स्कूल (Petals Pre School)

पता – पेटल्स प्रीस्कूल, माधुरी भवन, काशीपुरम कॉलोनी, सीरगोवर्धन, रविदास मंदिर के पास, भु, लंका, वाराणसी, उत्तर प्रदेश – 221011

वेबसाइट – https://www.petalspreschool.com/

फोन नंबर – 08887575302

पढ़ाने का तरीका – प्रीस्कूल, डेकेयर, नर्सरी, जेआरकेजी, एसआरकेजी

खासियत – 

  • गूगल पर 4.9 स्टार रेटिंग
  • अच्छे पाठ्यक्रम के साथ ही अफोर्डेबल फीस 
  • बच्चों को क्षमता के अनुसार उनके लिए खेल
  • बच्चे के मानसिक विकास पर जोर

3. यूरोकिड्स प्रीस्कूल (EuroKids Preschool)

पता – 81, शील नगर, तुलसीपुर, महमूरगंज, वाराणसी, उत्तर प्रदेश – 221010

वेबसाइट – https://www.eurokidsindia.com/

फोन नंबर – 022-26305441, 022-26305442, 9820025248, 9167677991

पढ़ाने का तरीका – प्रीस्कूल, डेकेयर, नर्सरी, 

खासियत – 

  • गूगल पर 5 स्टार रेटिंग
  • चाइल्ड फ्रेंडली फर्नीचर
  • एयर कंडीशन रूम्स
  • अंतरराष्ट्रीय मानकों और दिशानिर्देशों के अनुसार शिक्षा इंफ्रास्ट्रक्चर
  • क्वालिटी एजूकेशन
  • बच्चों के मानसिक विकास के लिए ब्रेन गेम्स
  • प्रशिक्षित टीचर

4. किड्जी वाराणसी नदेसर प्रीस्कूल (Kidzee Varanasi Nadesar Preschool)

पता – एस-18/38, पी-5, नादेसर, वाराणसी, उत्तर प्रदेश – 221002

वेबसाइट – https://kidzee-varanasi-nadesar.business.site/

फोन नंबर – 09335416885

पढ़ाने का तरीका – प्रीस्कूल, डेकेयर, नर्सरी, 

खासियत – 

  • गूगल पर 4.6 स्टार रेटिंग
  • बच्चे के अच्छी देखभाल
  • हर बच्चे पर व्यक्तिगत ध्यान
  • प्रशिक्षित टीचर्स
  • पेरेंट्स का टीचर्स के साथ समय-समय पर इंटरेक्शन

5. सैनफोर्ट प्रीस्कूल (Sanfort Preschool)

पता – सैनफोर्ट, श्री नगर कॉलोनी, पहाड़िया, वाराणसी, उत्तर प्रदेश – 221007

वेबसाइट – https://www.sanfortschools.com/

फोन नंबर – 07800545444

पढ़ाने का तरीका – प्रीस्कूल, डेकेयर, नर्सरी

खासियत – 

  • गूगल पर 4.6 स्टार रेटिंग
  • हाइजीन एटमॉस्फेयर (साफ और स्वच्छ वातावरण)
  • अवॉर्ड वीनिंग प्री स्कूल
  • चाइल्ड सेंट्रिक फिलॉसफी
  • लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ स्मार्ट क्लास
  • स्ट्रेस फ्री एजुकेशन
  • प्रैक्टिकल एक्सपोजर
  • पर्सनालिटी डेवलपमेंट

6. शेमरॉक किडलेट्स प्रीस्कूल (Shemrock Kidlets Preschool)

वाराणसी में सर्वश्रेष्ठ प्ले स्कूल
वाराणसी में सर्वश्रेष्ठ प्ले स्कूल / चित्र स्रोतः फ्रीपिक

पता – सा 19/172 दीनदयालपुर सोनातालब, पंचकोशी रोड, पांडेयपुर, वाराणसी, उत्तर प्रदेश – 221007

वेबसाइट – https://shemrockkidlets.business.site/

फोन नंबर – 08052111811

पढ़ाने का तरीका – प्रीस्कूल, डेकेयर

खासियत – 

  • गूगल पर 4.9 स्टार रेटिंग
  • एडवांस टीचिंग मेथड
  • बच्चों के लिए सेफ वातावरण
  • खेलने के लिए प्ले ग्राउंड
  • वाटर एक्टिविटीज

7. द सनराइज स्कूल (The Sunrise School)

पता – सनराइज स्कूल, प्लॉट नंबर 6, विद्याधाम कॉलोनी बाय पास, दिह बाबा मंदिर के सामने, गिलट बाजार, शिवपुर, वाराणसी, उत्तर प्रदेश – 221002

वेबसाइट – https://the-sunrise-school-play-school-preschool-and.business.site/

फोन नंबर – 08080616861

पढ़ाने का तरीका – प्रीस्कूल, डेकेयर, नर्सरी

खासियत – 

  • गूगल पर 4.9 स्टार रेटिंग
  • ऑनलाइन क्लास
  • बच्चों के लिए क्रिएटिव सेशन
  • पुस्तकालय
  • प्ले एरिया
  • प्रशिक्षित शिक्षक

8. एम्बिशन स्कूल (Ambition School)

पता – एम्बिशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जी.टी. रोड, पराव, पुनीत ऑटोमोबाइल्स के पास, वाराणसी, उत्तर प्रदेश – 221102

वेबसाइट – http://ambitionschool.co/

फोन नंबर – 07081005522

पढ़ाने का तरीका – प्रीस्कूल, डेकेयर, नर्सरी, जेआरकेजी, एसआरकेजी

खासियत – 

  • गूगल पर 4.8 स्टार रेटिंग
  • सीबीएसई बोर्ड पर आधारित पाठ्यक्रम
  • समर कैंप का आयोजन
  • नर्सरी से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं 

9. नन्हे जीनियस प्रीस्कूल (Nanhe Genius Preschool)

पता – डी 51/21 जी सूरज कुंड पुराण पंडरीबा, औरंगाबाद रोड, नई सड़क, वाराणसी, उत्तर प्रदेश – 221010

वेबसाइट – https://nanhegenius.com/

फोन नंबर – 09703169709

पढ़ाने का तरीका – प्रीस्कूल, डेकेयर, एल.के.जी., यू.के.जी.

खासियत – 

  • गूगल पर 5 स्टार रेटिंग
  • 2 से 6 साल तक के बच्चों को प्रेवश की सुविधा
  • एक्टीविटी बेस्ड लर्निंग पर जोर

10. बचपन प्ले स्कूल (Bachpan Play School)

पता – सत्यम नगर, सेक्टर-1, लेन-4, राज इंग्लिश स्कूल के पास, अक्था रोड पहाड़िया, वाराणसी, उत्तर प्रदेश – 221007

वेबसाइट – https://www.bachpanglobal.com/

फोन नंबर – 09648807426

पढ़ाने का तरीका – प्रीस्कूल, डेकेयर, नर्सरी, जेआरकेजी, एसआरकेजी

खासियत – 

  • गूगल पर 4.1 स्टार रेटिंग
  • स्मार्ट क्लासरूम
  • बच्चों की व्यक्तिगत तौर पर देखभाल
  • बच्चे को पढ़ाई के साथ खेल-कूद जैसी गतिविधियों में बेहतर बनाने पर जोर

उम्मीद है कि यहां बताए गए वाराणसी में सबसे अच्छी रेटिंग वाले प्ले स्कूल की जानकारी आपके लिए मददगार साबित होगी। अगर आप वाराणसी के अलावा, किसी दूसरे शहर में अपने बच्चों का एडमिशन कराना चाहते हैं, तो दिल्ली, मुंबई से लेकर लखनऊ तक के बेस्ट प्ले स्कूल की जानकारी आप बेबीचक्रा पर पढ़ सकते हैं। 

नोट: सूची में शामिल स्कूलों के साथ हमारी कोई व्यावसायिक भागीदारी नहीं है। यह लेख किसी भी स्कूलों का अनुमोदन (Endorsement) करने के लिए नहीं है। बस हम स्कूल के चयन में आपकी सहायता करने की सोच के साथ यह लेख लेकर आए हैं।

ये भी पढ़ें:

10 पुणे के बेस्ट प्री-स्कूल

बेंगलुरु (बैंगलोर) में सर्वश्रेष्ठ प्रीस्कूल

दिल्ली के सर्वश्रेष्ठ प्ले स्कूल (चित्तरंजन पार्क)

अहमदाबाद में सर्वश्रेष्ठ प्रीस्कूल

A

gallery
send-btn

Related Topics for you

Suggestions offered by doctors on BabyChakra are of advisory nature i.e., for educational and informational purposes only. Content posted on, created for, or compiled by BabyChakra is not intended or designed to replace your doctor's independent judgment about any symptom, condition, or the appropriateness or risks of a procedure or treatment for a given person.