• Home  /  
  • Learn  /  
  • Salt During Pregnancy: प्रेगनेंसी में कितना नमक खाना चाहिए?
Salt During Pregnancy: प्रेगनेंसी में कितना नमक खाना चाहिए?

Salt During Pregnancy: प्रेगनेंसी में कितना नमक खाना चाहिए?

14 Apr 2023 | 1 min Read

Mousumi Dutta

Author | 387 Articles

इस सच्चाई से हम मुँह नहीं मोड़ सकते कि नमक के बिना जिंदगी का स्वाद अधूरा होता है। लेकिन प्रेगनेंसी में नमक खाना जितना जरूरी है, उतना ही मात्रा में ज्यादा होना माँ और शिशु दोनों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। इसलिए प्रेगनेंसी में माँ क्या खा रही है और क्या नहीं, इस बात को ट्रैक में रखना बहुत जरूरी होता है। 

आज हम बात करेंगे कि प्रेगनेंसी में नमक खाना क्यों जरूरी और नमक को संतुलित मात्रा में खाने के लिए क्या करना चाहिए। साथ ही ये भी जानेंगे कि हर दिन गर्भवती माँ को खाने में कितना नमक लेने की जरूरत होती है। 

प्रेगनेंसी में नमक खाना।
प्रेगनेंसी में नमक खाना/चित्र स्रोत: फ्रीपिक

प्रेगनेंसी में नमक खाना या सोडियम की जरूरत। Need of Sodium and Salt during Pregnancy in Hindi

असल में सोडियम एक प्रकार का केमिकल इलिमेंट है, जो शरीर में फ्लूइड के स्तर, शरीर के तापमान और पीएच लेवल को कंट्रोल में मदद करता है। नमक में सोडियम और क्लोरीन का सम्मिश्रण होता है।

आपके जानकारी के लिए बता दें कि सोडियम की कमी से मसल्स, नर्व्स और ऑर्गन्स काम नहीं करते हैं, जो उन्हें काम करना चाहिए। इसके अलावा-

– गर्भावस्था के दौरान, शरीर में ब्लड और फ्लूइड की मात्रा बढ़ जाती है। सोडियम इनको कंट्रोल में रखने में मदद करता है।

– यदि होने वाली को मॉर्निंग सिकनेस या हाइपरमेसिस ग्रेविडेरम है तो, शरी में सोडियम के लेवल को मॉनिटर करना बहुत जरूरी हो जाता है।

-डिहाइड्रेशन को रोकने के लिए सोडियम के साथ फ्लूइड और इलेक्ट्रोलाइट्स की जरूरत होती है।

-इसके अलावा नमक में जो आयोडीन को मिलाया है, वह शिशु के ब्रेन और नर्वस सिस्टेम को बेहतर बनाने और विकसित करने में बहुत मदद करता है।

प्रेगनेंसी के दौरान रोजाना कितना नमक खाना चाहिए?। How much Salt should You Consume during Pregnancy in Hindi?

फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के अनुसार सोडियम का सेवन प्रति दिन 2,300 मिलीग्राम से कम – जो लगभग 1 चम्मच टेबल सॉल्ट के बराबर होता है, उतना ही लेना सही होता है। प्रेगनेंसी में इसी मात्रा को मेंटेन करना बहुत जरूरी होता है।

गर्भावस्था के दौरान ज्यादा नमक खाने के साइड इफेक्ट्स। Side Effects of having too much Salt in Hindi

गर्भवती होने से पहले ही, आपको बहुत अधिक सोडियम का सेवन करने से साइड इफेक्ट्स होने का खतरा रहता है। प्रेगनेंसी में सोडियम का सेवन ज्यादा करने से चेहरा, हाथ, पैर, टखनों और पैरों की सूजन – जिसे एडिमा कहा जाता है – गर्भावस्था का बहुत ही आम लक्षण है। लेकिन गर्भावस्था के दौरान अपने आहार में नमक की अधिकता एडिमा को बढ़ा सकती है।

सूजन और बेचैनी के अलावा, बहुत अधिक सोडियम गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकता है। नियमित रूप से अत्यधिक सोडियम खपत शरीर का बहुत अधिक पानी रोक देता है, जिसके बदले में नसों और धमनियों के माध्यम से ब्लड पंप का दबाव बढ़ जाता है और ब्लड प्रेशर बढ़ने का खतरा बन जाता है।

प्रेगनेंसी में कितना नमक खाना चाहिए?
प्रेगनेंसी में कितना नमक खाना चाहिए?/चित्र स्रोत-फ्रीपिक

प्रेगनेंसी में आयोडिन नमक खाने के विकल्प में काला नमक खाने के फायदे। Benefit of Black Salt in Hindi

काला नमक में एंटीऑक्सीडेंट गुण होता हैं और इसमें सोडियम का लेवल भी तुलनामूलक कम होता है। इसमें आयरन, कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे महत्वपूर्ण मिनरल्स भी होते हैं, जो हेल्दी रहने के लिए जरूरी होता हैं।

प्रेगनेंसी में नमक खाना कम करने के टिप्स। Tips of Cutting Back of Sodium or Salt in Hindi

  • घर में बना खाना खाने से प्रोसेस्ड या पैकेज्ड फूड में जो अतिरिक्त नमक की मात्रा होती है, उससे बचा जा सकता है।
  • हाई-सोडियम ट्रीट के बजाय फल, सब्जियां, अनसाल्टेड नट्स, दही और स्नैक्स ले सकते हैं।
  • पैकेज्ड फूड्स खरीदते समय न्यूट्रिशन लेबल को चेक जरूर कर लें।
  • आयोडिन युक्त नमक का ही सेवन करें, और सलाद और खाने में कम से कम नमक डालकर खाने की आदत डालें।.

एक्सपर्ट टिप्स– अब तक तो हमने प्रेगनेंसी में नमक खाना क्यों और कितना जरूरी होता है, इसके बारे में बात की। लेकिन प्रेगनेंसी में अगर स्किन ड्राई हो रही है तो उसको हाइड्रेटेड करने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की जरूरत होती है और साथ ही लिप्स को सॉफ्ट करने के लिए ऑर्गेनिक चीजों से बना बेबीचक्रा का लिप बाम और ऑर्गेनिक कोकोनट ऑयल से मसाज फायदेमंद साबित हो सकता है।

संबंधित लेख:

प्रेगनेंसी में मेंहदी (Henna) बालों में क्यों नहीं लगाते हैं? जानें इसके पीछे की सच्चाई।

प्रेगनेंसी में पैरों में सूजन होने के कारण और राहत पाने के घरेलू नुस्खें

पोस्टपार्टम मसाज (Postpartum Massage): डिलीवरी के बाद मालिश कराने के क्या फायदे होते हैं?

A

gallery
send-btn

Suggestions offered by doctors on BabyChakra are of advisory nature i.e., for educational and informational purposes only. Content posted on, created for, or compiled by BabyChakra is not intended or designed to replace your doctor's independent judgment about any symptom, condition, or the appropriateness or risks of a procedure or treatment for a given person.