10 Jan 2023 | 1 min Read
Mousumi Dutta
Author | 387 Articles
प्रेगनेंसी के दौरान बहुत तरह के फंगल इंफेक्शन होने का खतरा होता है, उनमें से एक है वजायनल थ्रश। वैसे तो वजायनल थ्रश एक प्रकार का यीस्ट इंफेक्शन है। इसके कारण वजायना में खुजली, जलन और सूजन होने के साथ, कभी-कभी क्रीमी सफेद पनीर जैसा डिस्चार्ज होता है। वैसे तो वजायनल थ्रश उतना हानिकारक नहीं है, लेकिन खुजली आदि के समस्या के कारण बहुत असुविधा होती है। यह बार-बार वापस आता है।
लेकिन प्रेगनेंसी के दौरान वजायनल थ्रश होने पर किन खतरों का सामना करना पड़ता है, इसके बारे में जानना बहुत जरूरी है। यह तो आप जान ही चुके हैं कि वजायनल थ्रश एक प्रकार का यीस्ट इंफेक्शन है, जिसको आम तौर पर ‘कैंडिडा एल्बीकैंस'(Candida albicans) भी कहते हैं।
आपके जानकारी के लिए बता दें कि कई महिलाओं की योनि में बिना किसी लक्षण के कैंडिडा उपस्थित होता है। वजायनल सिक्रिएशन में हार्मोन और फ्रेंडली वजायनल बैक्टीरिया फंगस को कंट्रोल में रखने में मदद करता है। समस्या तब पैदा होती है जब योनि में प्राकृतिक संतुलन गड़बड़ा जाता है और कैंडिडा कई गुना बढ़ जाता है।
वजाइनल थ्रश कभी-कभी सेक्स के दौरान चला जाता है, लेकिन इसे यौन संचारित संक्रमण (एसटीआई) नहीं माना जाता है। हालांकि, अगर आपको थ्रश है तो बेहतर होगा कि जब तक आप उपचार का कोर्स पूरा नहीं कर लेते और संक्रमण ठीक नहीं हो जाता तब तक सेक्स करने से बचें।
असल में गर्भावस्था में वजायनल थ्रश होने का खतरा इसलिए बढ़ जाता है, क्योंकि महिला के शरीर में एस्ट्रोजेन के स्तर में बदलाव थ्रश विकसित होने की संभावनाओं को बढ़ाता है। साथ ही बार-बार वापस आने का खतरा भी बना रहता है। इस बात का कोई सबूत नहीं है कि थ्रश गर्भवती होने की संभावनाओं को प्रभावित करता है। अगर प्रेगनेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान वजायनल थ्रश होता है तो दवा लेने की गलती कभी न करें इसके जगह पर आप डॉक्टर के सलाह के अनुसार एंटी-थ्रश क्रीम या वजायनल पेसरी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
अगर आप प्रेगनेंट हैं तो एक बात का ध्यान रखें वजायनल थ्रश होने पर अपने हिसाब से दवा या ओटीसी दवा लेने की गलती कभी न करें, इससे शिशु पर असर पड़ सकता है। यहाँ तक कि थ्रश होने पर वजायनल पेसरी डालते समय सावधानी बरतें क्योंकि इससे सर्विक्स को चोट लगने का खतरा होता है। जोखिम को कम करने के लिए, ऐप्लिकेटर का उपयोग करने के बजाय हाथ से पेसरी डालना बेहतर हो सकता है। यदि आपके योनी के आसपास खुजली की परेशानी होती है तो डॉक्टर एंटी-थ्रश क्रीम लगाने की भी सलाह दे सकते हैं।
वजायनल थ्रश की जानकारी तो हमने दे दी अब प्रेगनेंसी से जुड़े समस्याओं के समाधान, बेबी केयर और पैरेंटिग संबंधित जानकारियों के लिए बेबीचक्रा ऐप या वेबसाइट को सब्सक्राइब करें और टेंशन फ्री होकर प्रेगनेंसी और पैरेंटिंग जर्नी को एन्जॉय करें।
संबंधित लेख:
डिलीवरी के बाद वजायना को साफ करते वक्त इन बातों का रखना चाहिए ध्यान
Intimate Hygiene: 5 टिप्स के द्वारा प्रेगनेंसी में इंटिमेट हेल्थ को करें मेंटेन
Intimate Hygiene: डिलीवरी के बाद इंटिमेट हाइजिन टिप्स
पोस्टपार्टम मसाज (Postpartum Massage): डिलीवरी के बाद मालिश कराने के क्या फायदे होते हैं?
Postpartum Vaginal Dryness: डिलीवरी पर वजाइना में ड्राईनेस होने पर सेल्फ केयर टिप्स
A
Suggestions offered by doctors on BabyChakra are of advisory nature i.e., for educational and informational purposes only. Content posted on, created for, or compiled by BabyChakra is not intended or designed to replace your doctor's independent judgment about any symptom, condition, or the appropriateness or risks of a procedure or treatment for a given person.